आकांक्षा योजना : ग्रामीण मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

Share Product Published - 01 Dec 2021 by Tractor Junction

आकांक्षा योजना : ग्रामीण मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी मुफ्त कोचिंग

जानें, क्या है आकांक्षा योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित ग्रामीणों के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार की ओर से गांव में रहने वाले आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों की सहायता हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। इन योजनाओं में एक आकांक्षा योजना भी है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रह रहे बच्चे जो परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है, ऐसे पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए इस योजना में आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे अनुसूचित जाति ओर अनुसूचित जनजाति के छात्रों को दिया जा रहा है। 

Buy Used Tractor

क्या है आकांक्षा योजना

देश में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से आकांक्षा स्कीम की शुरूआत की गई है। इस स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी। इस स्कीम के तहत ऐसे छात्रों को शामिल किया जाएगा, जो वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी कोचिंग फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं होते हैं। बता दें कि अभी ये योजना फिलहाल मध्यप्रदेश और झारखंड में संचालित है। 

आकांक्षा योजना का लक्ष्य

मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग की योजना अनुसार, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत रहते संभाग मुख्यालयों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई., नीट/एम्स,क्लेट) की तैयारी हेतु कोचिंग दिए जाने का लक्ष्य है।

आकांक्षा योजना में निर्धारित सीटों की संख्या

मध्यप्रदेश सरकार की ओर आकांक्षा योजना के तहत मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए निर्धारित सीटों की संख्या का इस प्रकार से हैं-  

कोचिंग हेतु विषय विद्यार्थी की संख्या
इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए चयन 100
मेडिकल की कोचिंग के लिए चयन 50
क्लेट की कोचिंग के लिए चयन 50
कुल विद्यार्थी 200

आपको बता दें कि इस स्कीम का उद्देश्य व लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसे राज्य स्तरी स्कीम बनाकर रखा गया है। इसके तहत हर साल दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जैक द्वारा आकांक्षा की परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें मेधावी छात्र छात्राओं को 50 मेडिकल और 75 इंजीनियरिंग सीट के लिए तैयार किया जाता है।

आकांक्षा योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं

आकांक्षा योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से बच्चों को जो निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं वे इस प्रकार से हैं। बता दें कि ये सुविधाएं राज्य के  चयनित छात्र-छात्राओं को दो साल तक प्रदान की जाती हैं- 

  • इस योजना की मदद से राज्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ की परीक्षा के लिए छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है। 
  • राज्य सरकार 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए आवास सहित कोचिंग की पूरी फीस देता है।  
  • कोचिंग के साथ-साथ आवास सुविधा एवं कक्षा 11 वीं एवं 12  वीं में शिक्षण की सुविधा ।
  • आकांक्षा स्कीम के तहत बच्चों को जिला स्कूल में कई तरह की पढ़ाई से संबंधित सुविधाएं दी जाती हैं, जैसे कि 2 डिजिटल प्रॉजेक्टर, 25 कंप्यूटर, वाईफाई, लाइब्रेरी की सुविधा आदि। 
  • इसके साथ ही 10 अनुभवी बच्चों को मेडिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान की जा सके। 

आकांक्षा योजना के लिए पात्रता (Akanksha Yojana 2021)

आकांक्षा योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति का सदस्य होना जरूरी है।
  • आवेदक के माता-पिता/अभिभावक/स्वयं की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रुपए 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • विद्यार्थी द्वारा कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने की पात्रता हो।
  • कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर विद्यार्थी का कोचिंग हेतु चयन किया जाएगा।

आकांक्षा योजना के लिए आवश्यक शर्तें

  • बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य हैं ।
  • आवेदक का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
  • विद्यार्थी का कक्षा 10 वीं  परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत  से अधिक हो।  

आकांक्षा योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आकांक्षा योजना के आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों का होना जरूरी हैं। वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदक का अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की 10वीं की मार्कशीट होना चाहिए, जिसमें वह 11वीं में जाने के लिए पात्र हो।
  • आवेदक का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे- एसबीआई, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा  आदि में खाता होना चाहिए।

आकांक्षा योजना में आवेदन की प्रक्रिया

  • आकांक्षा योजना में आवेदक को सर्वपथम विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/ MPTAAS में अपना प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके बाद  निजी संस्थाओं की ओर से कोचिंग योजना आकांक्षा हेतु आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन में वांछित जानकारी भरकर सबमिट का बटन क्लिक करना होगा।

आकांक्षा योजना में चयन की प्रक्रिया

आकांक्षा योजना के तहत मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए संबंधित कोचिंग संस्थानों द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, कोचिंग हेतु इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार स्वीकृत सीट अनुसार एम्पेनल्ड कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

आकांक्षा योजना की और अधिक जानकारी के लिए जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/CMS पर जाकर ली जा सकती है। इसके अलावा आप अपने विद्यालय या कॉलेज से भी इसकी जानकारी कर सकते हैं। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back