प्रकाशित - 02 Feb 2023
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर कई बार किस्त जारी करने की तिथियों का अनुमान मीडिया की खबरों में लगाया गया लेकिन अभी तक इस योजना की 13वीं किस्त जारी नहीं की गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार, राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। राज्य सरकार प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर करने जा रही है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री पीएम किसान कल्याण योजना शुरू कर रखी है। इसके तहत किसानों को साल में दो बार 2-2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस बार इस योजना की किस्त 3 फरवरी को किसानों के खाते में भेजी जा रही है। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ इस योजना से जुड़े देश के सभी किसानों को दिया जाता है, जबकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के किसान ही उठा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में किसान भाइयों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किस्त, लाभार्थी सूची और खाते में राशि चेक करने का तरीका आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसान कल्याण योजना की किस्त की राशि 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी 80 लाख किसानों का प्री-रजिस्ट्रेशन हो। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में विदिशा में 3 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बता दें कि यह कार्यक्रम प्रदेश में रीवा संभाग को छोड़ कर अन्य सभी संभागों में आयोजित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को हर साल 4000 रुपए दो किस्तों में साल में दो बार दिए जाते हैं। इसकी एक किस्त रबी सीजन में किसानों को दी जाती है और दूसरी किस्त खरीफ सीजन में जारी की जाती है। इस तरह इस योजना के तहत किसान को 4000 रुपए हर साल मिलते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि की राशि भी किसान को मिलती है। इसके तहत किसान को हर साल 6 हजार मिलते हैं। इस तरह प्रत्येक किसान को इन दोनों योजनाओं के जरिये हर साल 10,000 हजार रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत जिनको सम्मान निधि का लाभ मिलता है, वे सभी किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लाभार्थी सूची में शामिल हैं। कहने का मतलब ये हैं कि जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं या पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की लाभार्थी सूची में शामिल हैं, उन्हें ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जाता है। यानि जो किसान पीएम किसान योजना में सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं, वे इस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।
जो नए किसान इस योजना में जुड़ना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में जुड़ने से पहले पीएम किसान योजना में आवेदन करना होगा। पीएम किसान योजना में जुड़ने के बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिल सकेगा। ऐसे में जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो वे पहले पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और फिर इस योजना के लिए आवेदन करें। ऐसा करने से किसान को दोनों योजनाओं का लाभ मिल जाएगा और उसके खाते में हर साल 10,000 रुपए की राशि सरकारी ओर से ट्रांसफर की जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन के लिए किसान को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार से हैं
स्थाई निवास के प्रमाण तौर पर किसान, मूल निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, इन तीनों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2000 रुपए की किस्त जारी की जाएगी। किसान खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं इसको इसे वे आसानी से चेक कर सकते हैं, इसका तरीका हम यहां दे रहें हैं, जो इस प्रकार से है
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का देश के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इसकी 13वीं किस्त को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा कब तक जारी किया जाएगा। ऐसे में इस योजना की 13वीं किस्त जारी करने की तारीख के बारें में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस योजना की 13वीं किस्त के संबंध में जैसे ही कोई अपडेट आएगी हम आपको उसकी जानकारी देंगे, तो बने रहिये हमारे साथ।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फोर्स ट्रैक्टर, स्टैंडर्ड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।