Published - 11 Jan 2022
by Tractor Junction
नए साल 2022 में किसानों के लिए लगातार अच्छी न्यूज आ रही है। केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के लिए कई घोषणाएं कर रही है और उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत फायदा पहुंचा रही है। 2022 में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के रूप में 2-2 हजार रुपए मिल चुके हैं। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार किसानों के लिए बिजली यूनिट की रेट में 50 फीसदी की कटौती की घोषणा कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भूमिहीन किसानों के खातों में 6 या 3 हजार रुपए 26 जनवरी को ट्रांसफर हो सकते हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार एक मुश्त कर्जमाफी योजना पर काम कर रही है। मध्यप्रदेश व हरियाणा में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। तेलंगाना मेें रायथु बंधु योजना के तहत किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी किसानों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से फायदा पहुंचाया जा रहा है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी योजना की जानकारी दी जा रही है। तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।
बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी हरियाणा सरकार किसानों को उपलब्ध करा रही है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सरकार ने जितना लक्ष्य जारी किया उसके मुकाबले किसानों ने कम आवेदन किए और योजना का लाभ नहीं उठा पाए। अब सरकार ने एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है।
हरियाणा में बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। अगर आवेदक के पास किसी दस्तावेज की कमी होती है तो उसे योजना का लाभ मिलने में दिक्कत आती है। इन आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की पूरी जानकारी, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र आदि शामिल है।
योजना में चयनित होने के बाद लाभार्थी किसी भी जीएसटी फर्म से बैटरी चालित स्प्रे पंप खरीद सकता है। नारनौल के सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर डीएस यादव के मीडिया में प्रकाशित बयानों के अनुसार चयन होने के बाद संबंधित किसान किसी भी निर्माता अथवा डीलर जिसके पास वैध जीएसटी नंबर हो उससे कृषि यंत्र खरीद सकता है।
हरियाणा सरकार वर्तमान में ऑफलाइन प्रक्रिया से बैटरी चालित स्प्रे पंप पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। यदि कोई व्यक्ति योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह जिले के संबंधित कृषि उप निदेशक या सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001802117 / 0172-2521900 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।