खुशखबरी: 5 लाख किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप

Share Product प्रकाशित - 05 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबरी: 5 लाख किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सोलर पंप

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों सहित आम नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी आई है। अब महाराष्ट्र सरकार भी केंद्र सरकार के इस महाभियान को आगे बढ़ा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्‌देश्य से राज्य 5 लाख किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देने का फैसला किया है। ये किसानों के लिए काफी अच्छी खबर है, उनके खेत में कम कीमत पर सोलर पंप लगाए जाएंगे जिससे उन्हें सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिल सकेगी। बता दें कि पीएम कुसुम योजना (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) के तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का स्वागत है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पीएम कुसुम योजना महाराष्ट्र की जानकारी दे रहे हैं, तो बने रहिये हमारे साथ।

5 लाख किसानों को सोलर पंप देने की है योजना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार राज्य के 5 लाख से अधिक किसानों को सोलर पंप देने की योजना बना रही है। पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस तरह के सोलर पंप स्थापित करने के लिए भूमि पट्‌टे पर देकर अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करेगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में रहने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर नए सौर पंप और बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मार्च 2023 तक लंबित आवेदनों को मंजूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना या आरडीएसएस के निष्पादन की घोषणा की है। इसके लिए महाराष्ट्र को 39,000 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत प्रदान की गई है। फडणवीस ने कहा कि सरकार इस कदम से महाराष्ट्र में कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।

कुसुम योजना के तहत महाराष्ट्र में कितनी मिलती है सब्सिडी

कुसुम योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से भी इतनी ही सब्सिडी दी जाती है। इस तरह कुल 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा अन्य वित्तीय संस्था द्वारा भी 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस तरह किसान को कुल 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ सोलर पंप पर मिल जाता है। किसान को केवल अपनी जेब से मात्र 10 प्रतिशत ही राशि खर्च करनी पड़ती है।

कुसुम योजना में सोलर पंप लेने से किसानों को क्या होगा लाभ

किसानों को सब्सिडी पर सस्ती दर से सोलर पंप मिल जाएगा। इससे किसानों को 24 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिल सकेगी। वहीं किसानों को बिजली के भारी भरकम बिल से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा सोलर पंप से किसान अपने काम के अलावा अतिरिक्त बिजली उत्पादन करता है तो वह डिस्कॉम को इसे बेच सकता है। इसकी एवज में उसे डिस्कॉम निर्धारित दर से बिजली खरीद का भुगतान कर देगा। इस प्रकार किसान अपने खेत में सोलर पंप लगवाकर दोहर लाभ उठा सकते हैं।

सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसानों को इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए उन्हें जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का राशन कार्ड
  • आवेदन करने वाले पहचान प्रमाण पत्र 
  • किसान के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • किसान की भूमि के कागज जिसमें खसरा खतौनी की कापी
  • किसान का पासपोर्ट साइज का फोटो

पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

पीएम कुसुम योजना तहत ऑलाइन आवेदन अभी महाराष्ट्र में शुरू नहीं किए गए है। अभी सिर्फ पांच लाख किसानों को सोलर पंप देने की मात्र घोषणा की गई है। इसलिए जैसे ही इस संबंध में हमें नई अपडेट की जानकारी मिलेगी, उसे सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर बताया जाएगा। इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

पीएम कुसुम योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

पीएम कुसुम योजना से संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के टोल फ्री नंबर 1800 180 3333 पर भी संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back