गाय, भैंस, और बकरी पालन के लिए मिलेंगे 3 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 27 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गाय, भैंस, और बकरी पालन के लिए मिलेंगे 3 लाख रुपए, यहां करें आवेदन

जानें, दुधारू पशुओं के लिए कितना मिल सकता है ऋण और क्या है प्रक्रिया

हमारे देश में अधिकांश किसान खेती (Farming) के साथ ही पशुपालन (animal husbandry) का काम करते आए हैं। देश में करोड़ों की संख्या में किसान हैं जो खेती के साथ ही गाय, भैंस, बकरी, भेंड आदि का पालन करके अपनी आय में इजाफा कर रहे हैं। वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। वे पशु नहीं खरीद पाते हैं, यदि खरीदते भी हैं तो पैसा उधार लेकर। यदि वे गांव के साहूकार से पैसा उधार लेते हैं तो वह उनसे मनमाना ब्याज वसूलते हैं। ऐसे में किसान पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से पशु खरीदने के लिए किसानों को सस्ता ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिस पर बहुत ही कम दर से ब्याज लिया जाएगा। यह सुविधा अभी फिलहाल हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों को दी जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए और किसानों की आय में इजाफा करने के उद्‌देश्य से किसानों को पशु खरीदने के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन (Loan) बहुत ही कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पैसे से किसान गाय, भैंस, बकरी, भेंड जैसे पशु खरीदकर अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको हरियाणा सरकार की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिये किसान पशु खरीदने के लिए बैंक से सस्ता ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

किसान शुरू कर सकते हैं डेयरी फार्मिंग (dairy farming) बिजनेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा सरकार की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसान गाय, भैंस जैसे दुधारू पशु की खरीद कर उससे डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड में बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जा रहा है जिसे किसान आसानी से चुका सकते हैं।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसान उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास पशु किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे मिलेगा पशु खरीदने के लिए बैंक से सस्ता ऋण

किसानों को पशु खरीदने के लिए बैंक से सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) बनवाना होगा। इसके लिए किसान अपने निकटतम सहकारी बैंक जाकर यह कार्ड बनवा सकते हैं। बैंक से आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म को भरकर और उसके साथ मांगे गए दस्तावेज संलग्न करने होंगे। ईकेवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। यदि आप पात्र हैं तो बैंक द्वारा यह कार्ड आपको 15 दिन के अंदर बनाकर दे दिया जाएगा। इतना ही नहीं यह कार्ड आपको डाक द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाएगा। यदि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सीएससी जाकर भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं। पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उनमें आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, पशु हेल्थ सर्टिफिकेट, पशु का बीमा प्रमाण पत्र, किसान का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और किसान की पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से कितना मिलेगा ऋण

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से आपको 60 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। अभी राज्य सरकार की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को भैंस पालने के लिए 60,249 रुपए का ऋण दिया जा रहा है। वहीं गाय के लिए 40,783 रुपए का ऋण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जो किसान छोटे पशुओं का पालन करना चाहते हैं उन्हें भी ऋण प्रदान किया जाएगा। इसमें भेंड और बकरी पालन के लिए 4063 रुपए का ऋण दिया जाएगा। मुर्गी पालन के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा जो किसान सुअर पालन करना चाहते हैं उन्हें भी इस योजना के तहत ऋण दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को 16327 रुपए ऋण बैंक से मिल सकेगा।

पशु लोन पर कितना लगता है ब्याज

पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के जरिये 1.60 लाख रुपए तक का लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है। इसमें समय पर लोन चुकाने पर सरकार की ओर से 3 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस तरह ये लोन किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज पर पड़ता है। किसान इस कार्ड से अधिकतम 3 लाख रुपए का लोन सस्ते ब्याज दर पर ले सकते हैं। वहीं 3 लाख रुपए से ऊपर का लोन लेने के लिए किसान को 12 प्रतिशत ब्याज चुकाना होता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back