प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : 26 लाख महिलाओं के खाते में 450 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी ट्रांसफर

Share Product प्रकाशित - 17 May 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : 26 लाख महिलाओं के खाते में 450 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी ट्रांसफर

जानें,  अपने मोबाइल से कैसे चेक करें रसोई गैस सब्सिडी  

LPG Subsidy May 2025 : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने इन योजनाओं के तहत 26 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 30.83 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। योजना के तहत प्रति सिलेंडर 450 रुपए की सब्सिडी ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने इसे डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभार्थी के खाते में भेजा है। ऐसे में खाते को चेक करके यह पता लगाना जरूरी हो जाता है कि पैसा आया या नहीं?

यदि आप भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हैं और जानना चाहती हैं कि आपके खाते में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं, तो आप कई सरल तरीकों से इसे चेक कर सकती हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट कैसे चेक करें रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी

  • अपने ब्राउजर में mylpg.in खोलें।
  • अपनी गैस कंपनी का चयन करें (इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस)।
  • यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो “New User” पर क्लिक करें।
  • अपना कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “Continue” पर क्लिक करें।
  • आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद “Sign In” करें।
  • “View Cylinder Booking History” पर क्लिक करें।
  • यहां आपको सिलेंडर की बुकिंग और सब्सिडी ट्रांसफर की जानकारी मिल जाएगी।

मोबाइल से कैसे चेक करें रसोई गैस सब्सिडी

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निम्नलिखित नंबरों पर SMS भेजकर भी आप यह पता कर सकते हैं कि आपको एलपीजी सब्सिडी मिली है या नहीं। आप नीचे दिए गए गैस कंपनी के नंबर पर एसएमएस या कॉल करके इसका पता कर सकते हैं। 

  • इंडेन गैस : 7718955555 पर “REFILL” लिखकर भेजें।
  • भारत गैस : 1800224344 पर कॉल करें।
  • एचपी गैस : 1906 पर कॉल करें।

UMANG ऐप से कैसे चेक करें रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए UMANG ऐप के माध्यम से भी आप अपनी गैस सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। इसका तरीका इस प्रकार से है– 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर UMANG ऐप डाउनलोड करें।
  • अब लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  • “LPG” या “Gas Subsidy” सर्च करें।
  • अपनी गैस प्रदाता कंंपनी का चयन करें और सब्सिडी की जानकारी चेक करें।

इस तरीके से भी चेक कर सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी

  • आप अपने बैंक खाते की पासबुक में एंट्री कराकर या एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालवाकर रसोई गैस सब्सिडी मिली या नहीं इसका पता कर सकते हैं। यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आया है, तो उसकी एंट्री जरूर दिखाई देगी।  
  • जब भी सब्सिडी का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर होता है, तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट प्राप्त होता है। इसमें ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है। इसलिए, अपने SMS बॉक्स को चेक करके भी आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि खाते में नहीं आया सब्सिडी का पैसा तो क्या करें

यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आया है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें  बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होना, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाना, खाता तकनीकी कारणों से निष्क्रिय हो जाना, गैस कनेक्शन की जानकारी में कोई गलती होना शामिल हैं। ऐसे में यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो इसे लिंक करवाएं। ईकेवाई की प्रक्रिया पूरी करें, गैस एजेंसी से संपर्क करके अपनी जानकारी अपडेट करवाएं। यदि सब कुछ सही है उसके बाद भी आपके खाते में रसोई गैस सब्सिडी नहीं तो आप इसकी शिकायत गैस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होता है। इसलिए, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हो और ई-केवाईसी पूरी हो। यदि इन प्रक्रियाओं में कोई समस्या आती है, तो संबंधित गैस एजेंसी या बैंक से संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

नए लाभार्थी कैसे जुड़े सकते प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) सरकार की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन और रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, ताकि पारंपरिक चूल्हे से होने वाले धुएं और स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिल सके। योजना के तहत पात्र महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन, पहली रिफिलिंग और एक चूल्हा भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर रिफिलिंग पर सब्सिडी भी सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाती है। यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो आप अपने नजदीकी एलपीजी वितरक से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top