लाड़ली बहना योजना : 24वीं किस्त ट्रांसफर, क्या आपके खाते में आया पैसा?

Share Product प्रकाशित - 15 May 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : 24वीं किस्त ट्रांसफर, क्या आपके खाते में आया पैसा?

जानें, कैसे चेक करें आपके खाते में किस्त आई या नहीं

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के बीच लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2025 (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2025) की 24वीं किस्त जारी कर दी गई है। योजना के तहत करोड़ों महिलाओं के खाते में 1250 रुपए डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर किए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 मई को एक दिवसीय प्रवास पर विंध्य क्षेत्र के रीवा और सीधी जिले के दौरे के दौरान सीधी में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि अंतरित की। इस तरह मई 2025 की किस्त के तहत प्रदेश सरकार की ओर से कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इससे पहले 16 अप्रैल 2025 को 23वीं किस्त जारी की गई थी। योजना से जुड़ी महिलाओं को यह राशि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना DBT (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2025 DBT) स्टेट्स के अनुसार सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई है।

योजना के तहत अब तक कितनी राशि की गई वितरित

मध्यप्रदेश में महिलाओं के बीच सबसे लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के तहत अब तक 24 किस्तें दी जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, 2 बार राखी से पहले 250 रुपए की विशेष किस्त भी जारी की गई थी। इस योजना के अंतर्गत जून 2023 से अप्रैल 2025 तक कुल 35,329 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। वहीं जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 के बीच 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 25,332 करोड़ रुपए से अधिक भेजे गए हैं। यह योजना महिला आर्थिक सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में क्रांतिकारी मानी जा रही है। योजना की शुरुआत साल 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जो वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री हैं।

कैसे चेक करें आपके खाते में पैसा आया या नहीं

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के तहत हर महीने 1250 रुपए की राशि पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है। यदि आप जानना चाहती हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, तो निम्नलिखित तरीकों से जांच कर सकती हैं: 

Tj App Banner

ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करें 

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करें, कैप्चा कोड भरें और "OTP भेजें" पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और "खोजें" पर क्लिक करें।
  • अब आपको लाड़ली बहना योजना भुगतान स्थिति दिखाई देगी, जिसमें यह जानकारी मिलेगी कि आपके खाते में कितनी राशि कब ट्रांसफर हुई है।

बैंक पासबुक या नेट बैंकिंग से जांच करें

अपने बैंक की पासबुक चेक करें या नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखें। यदि आपके खाते में 1250 रुपए की राशि आई है, तो ट्रांजैक्शन विवरण में "लाड़ली बहना योजना" या "DBT" लिखा होगा।

भुगतान की स्थिति नहीं मिलने पर क्या करें 

यदि आपको लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं मिली है, या भुगतान की स्थिति नहीं मिल रही है, तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकती हैं। यह सुविधा सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध है। कॉल करते समय अपना समग्र आईडी, आधार कार्ड, और आवेदन आईडी साथ रखें।

नहीं आई योजना की किस्त तो क्या करें

यदि आपके खाते में राशि नहीं आई है, तो आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती हैं। साथ ही आप व्हाट्सएप नंबर +91 7552 5555 82 पर भी अपनी शिकायत भेज सकती हैं। इसके अलावा आप ग्राम पंचायत स्तर पर भी आपत्ति दर्ज करा सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top