सीड ड्रिल मशीन 2022 - जानिए मशीन की कीमत, उपयोग और फीचर

Share Product प्रकाशित - 05 Aug 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सीड ड्रिल मशीन 2022 - जानिए मशीन की कीमत, उपयोग और फीचर

जानें सीड ड्रिल मशीन की विशेषताएं और सब्सिडी की पूरी जानकारी

देश में इस समय धान की वुबाई का सीजन चल रहा है। कई राज्यों में किसान धान की बुवाई के काम में लगे हुए हैं। ऐसे में धान की बुवाई को जल्दी और आसान तरीके से करने के लिए किसानों को सीड ड्रिल मशीन की आवश्यकता होगी। इसके लिए सरकार से भी किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। सीड ड्रिल मशीन धान की बुवाई में बहुत ही कारगर मशीन है। इसी के साथ ट्रांसप्लांटर मशीन का भी उपयोग धान की रोपाई के लिए किया जाता है। यह दोनों ही मशीनें धान की बुवाई को कम श्रम और समय में करती है। इससे धान की लागत में कमी आती है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को धान की खेती में काम आने वाली इन उपयोगी मशीनों की जानकारी दे रहे हैं। हम इस पोस्ट में आपको धान की सीड ड्रिल मशीन और ट्रांसप्लांटर मशीन की विशेषता, लाभ और कीमत के साथ ही भारत में प्रचलित प्रसिद्ध ड्रिल मशीन और ट्रांसप्लाटर की जानकारी दें रहे हैं। 

Buy New Implements

क्या है सीड ड्रिल मशीन (What is Seed Drill Machine)

सीड ड्रिल एक कृषि उपकरण है जो फसलों के लिए बीज बोता है। यह बीज को मिट्टी में रखता है और उन्हें समान रूप से वितरित करने के लिए एक विशिष्ट गहराई तक दबा देता है। यह कृषि उपकरण बीज को मिट्टी से ढकने के लिए एक समान दर बीज डालता है। इससे आप धान, बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी, जीरा, चना, कपास आदि फसलों की बुवाई को सरलता से कर सकते हैं। सीड ड्रिल मशीन का उपयोग से लागत और समय बचता है और पैदावार बढ़ती है। 

सीड ड्रिल मशीन से बुवाई करने के लाभ

सीड ड्रिल मशीन से बीज की बुवाई करने पर बीज टूटते नहीं हैं। पूरे खेत में एक समान बुवाई की जा सकती है। बुवाई के बाद बीज में मिट्टी भी चढ़ाई जा सकती है। सीड ड्रिल मशीन के द्वारा खेत में खाद-उर्वरक भी दिए जा सकते हैं। 

सीड ड्रिल के प्रकार (Types of Seed Drills)

सीड ड्रिल मशीन (Tractor Seed Drill price) दो प्रकार की आती है। पहली मैनुअल सीड ड्रिल मशीन होती है। इसमें प्रत्येक चीज को हाथ से सेट करनी पड़ती है। तथा दूसरी ऑटोमेटिक सीड ड्रिल मशीन आती है। इसमें ज्यादा सेटिंग करने की जरूरत नहीं होती है। 

सीड ड्रिल मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को सीड ड्रिल मशीन से धान की बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को डीएसआर मशीन और सीड ड्रिल मशीन पर 40 हजार रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, लघु/सीमांत एवं महिला किसानों के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है, जो अधिकतम 20,000 रुपए है। जबकि अन्य श्रेणी के किसानों को लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है, जो अधिकतम 16,000 रुपए है। 

भारत में प्रचलित टॉप सीड ड्रिल मशीनें (Seed Drill Machine)

कई प्रकार की सीड ड्रिल मशीनें बाजार में आती है। हम यहां आपको भारत में सबसे अधिक प्रचलित सीड ड्रिल मशीन की जानकारी दे रहे हैं, जिसका प्रयोग अधिकांश किसानों द्वारा किया जाता है।

1. जगतजीत जीरो सीड ड्रिल मशीन

जगतजीत कंपनी की जीरो सीड ड्रिल मशीन धान की बुवाई के लिए काफी अच्छी रहती है। इसकी पावर क्षमता 35 एचपी है। इसे ट्रैक्टर से जोडक़र चलाया जाता है। यह मशीन 11 टाइन और 13 टाइन में आती है। इसमें बीज और उर्वरक एक डाला जा सकता है। इसकी ट्रैक्टर पावर क्षमता 35 एचपी है।

2. दशमेश सीड ड्रिल मशीन

दशमेश कंपनी की 911 मॉडल की सीड ड्रिल मशीन आती है। यह बीज और उर्वरक निर्धारित मात्रा में खेत में डालने का कार्य करती है। 

3. लैंडफोर्स सीड ड्रिल मशीन

लैंडफोर्स कंपनी की छह प्रकार के सीड ड्रिल मॉडल आते हैं। इनमें रोटोसीडर (एसटीडी ड्यूटी), जीरो टिल ड्रिल (डीलक्स मॉडल), डीलक्स मॉडल, पारंपरिक मॉडल, रोटो सीडर (हैवी ड्यूटी), जीरो ट्रिल ड्रिल (पारंपरिक मॉडल) हैं। इनकी पावर क्षमता 35 से लेकर 75 एचपी तक है।

4. खेदूत सीड ड्रिल मशीन

Buy Used Harvester

खेदूत कंपनी की सीड ड्रिल मशीन और प्लांटर आते हैं। इनमें ऑटो बीज बोने की मशीन है। यह बहु फसली बीज बुवाई मशीन है। इससे धान सहित अन्य फसलों की बुवाई की जा सकती है। यह 35 से 75 एचपी पावर की क्षमता में आती है। इसकी वायवीय बीत ड्रिल उर्वरक ड्रिल मशीन 55 से 95 एचपी क्षमता की आती है। इसका एक और मॉडल बीज सह उर्वरक ड्रिल है। इसका बहु फसली ड्रिल है। इसका झुका हुआ प्लेट आता है जिससे खेत में बीज और उर्वकर डालने में काफी सरलता रहती है। वहीं इस कंपनी का पावर टिलर से संचालित बीज सह उर्वरक ड्रिल मशीन आती है। इसकी पावर क्षमता 10-25 एचपी है। 

5. जॉन डियर सीड ड्रिल मशीन

इस कंपनी के दो सीड ड्रिल काफी प्रचलन में है, जिसमें एक मॉडल, उर्वरक ड्रिल एसडी 1013 है जिसकी पावर क्षमता 50-60एचपी है। जबकि दूसरा मॉडल उर्वरक ड्रिल एसडी 1009 है जो 35 से 45 एचपी पावर क्षमता में आता है। 

6. महिंद्रा सीड ड्रिल मशीन

इस कंपनी की सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन काफी प्रचलन में हैं। ये 30 से 35 पावर क्षमता में आती है। 

7. पैग्रो सीड ड्रिल मशीन

पैग्रो कंपनी की जीरो टिल ड्रिल मशीन आती है। इसकी पावर क्षमता 50 एचपी है।

सीड ड्रिल मशीन की कीमत (Seed Drill Machine Price)

बाजार में मैनुअल सीड ड्रिल मशीन की अनुमानित कीमत 40 से 90 हजार तक होती है। और ऑटोमेटिक सीड ड्रिल की कीमत 50 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें जीएसटी सहित अन्य खर्च अतिरिक्त हैं।

कहां से करें सीड ड्रिल मशीन की खरीद

यदि आप अपने बजट के अनुसार सीड ड्रिल मशीन की खरीद करने की सोच रहे हो तो ट्रैक्टर जंक्शन आपकी सहायता करेगा। बता दें कि ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां आपको सभी लोकप्रिय कंपनी की सीड ड्रिल मशीन उचित कीमत पर मिल जाएगी। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से किफायती कीमत पर सीड ड्रिल मशीन की खरीद कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back