खेत की तैयारी अब होगी सस्ती और स्मार्ट, इस मशीन पर मिल रही है ₹2 लाख की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 16 May 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खेत की तैयारी अब होगी सस्ती और स्मार्ट, इस मशीन पर मिल रही है ₹2 लाख की सब्सिडी

जानें, कौनसी है यह मशीन और सब्सिडी के लिए कहां करना होगा अप्लाई

Subsidy of Rs 2 Lakh on Laser Land Leveler Machine : अब किसानों के लिए खेत की जुताई और समतलीकरण पहले से कहीं अधिक सस्ता और स्मार्ट हो गया है। "लेजर लैंड लेवलर मशीन" (Laser Land Leveler Machine) नाम की यह अत्याधुनिक मशीन खेत को समतल करने का काम करती है, जिससे सिंचाई में पानी की बचत होती है और फसल उत्पादन भी बेहतर होता है। अच्छी खबर यह है कि सरकार इस मशीन पर किसानों को 2 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप भी खेत की तैयारी में काम आने वाली इस स्मार्ट मशीन का लाभ लेना चाहते हैं, तो जानिए इसके लिए सब्सिडी कैसे और कहां से मिलेगी।

खेत का समतलीकरण क्यों है जरूरी  

खेती सिर्फ बीज और सिंचाई का नाम नहीं है। खेत की संरचना यानी उसका समतल होना फसल की उत्पादकता, सिंचाई, खाद के उपयोग और लागत पर गहरा असर डालता है। खेत यदि बराबर नहीं है तो पानी, खाद और मेहनत, तीनों का नुकसान होता है। गर्मी में गहरी जुताई और मेडबंदी के साथ खेत की लेवलिंग बेहद जरूरी कृषि कार्य है, जिसे अक्सर किसान नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि खेती की लागत कम करनी है और कम पानी में सिंचाई करनी है तो उसके लिए लैंड लेवलर मशीन का इस्तेमाल बेहद काम का है। 

कैसे काम करती है लैंड लेवलर मशीन

लेजर लैंड लेवलर मशीन खेत समतल करने की GPS लैस स्मार्ट मशीन है। इस मशीन में GPS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। यह मशीन ट्रैक्टर से जुड़ती है और खेत की भूमि असमानता को स्कैन कर लेती है। फिर सबसे ऊंची जगह की मिट्टी को काटकर नीची जगहों में भर देती है। इससे खेत की जुताई करके आप फुटबॉल ग्राउंड जैसा समतल खेत तैयार कर सकते हैं। इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके खेत की सिंचाई आधे पानी में ही हो जाएगी। इस मशीन के इस्तेमाल से मेड़ों की संख्या घटती है और रकबा 3-6 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। यदि मशीन की सेटिंग सही हो, तो एक चक्कर में पूरा खेत बराबर हो जाता है। सिंचाई, बीज बुआई और खाद सभी काम आसान हो जाते हैं। 

लेजर लैंड लेवलर मशीन के इस्तेमाल से कितना हो सकता है लाभ

  • धान की उपज में 61% तक बढ़ सकती है
  • गन्ना और गेहूं  की पैदावार में 40% तक बढ़ोतरी हो सकती है। 
  • खाद के समान वितरण से खाद कम लगता है जिससे पैसों की बचत होती है। 
  • इसके अलावा सिंचाई में पानी की बचत में ड्रिप-स्प्रिंकलर, ड्रोन, रेज्ड बेड जैसी आधुनिक तकनीकें ज्यादा प्रभावी होती हैं।

Tractor Junction App

गंगा के मैदानी क्षेत्रों में बेहद कारगर

उत्तर प्रदेश का गंगा मैदानी क्षेत्र, बिजनौर से बलिया दूसरी हरित क्रांति का केंद्र बन सकता है। उर्वर मिट्टी, भरपूर पानी और श्रमशक्ति के बावजूद यहां अब भी उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन जलवायु परिवर्तन और पानी की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए खेत की समतलीकरण बेहद आवश्यक हो गया है।

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी यूपी सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को सब्सिडी योजना के तहत लेजर लैंड लेवलर मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upagriculture.com  पोर्टल "यूपी कृषि यंत्र अनुदान योजना" पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, किसान पंजीकरण, पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।  योजना का लाभ “पहले आओ, पहले पाओ” (First Come, First Serve) के आधार पर किया जाएगा।  योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top