प्रकाशित - 16 Mar 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Electric Reaper Machine : आज खेती के काम की एक से बढ़कर एक आधुनिक मशीनें आ रही हैं जिनसे किसानों के लिए फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक काम आसान हो गया है। इस समय देश के अधिकांश राज्यों में गेहूं और चने की कटाई का काम शुरू हो गया है। ऐसे में किसानों को गेहूं व चने की कटाई के लिए किसी ऐसे कृषि यंत्र या मशीन की जरूरत होगी जो कम खर्च में अधिक क्षेत्र में फसलों की कटाई का काम आसानी से कर सके। हालांकि इसके लिए ट्रैक्टर रीपर (Tractor Reaper), रिपर कम बाइंडर (Reaper cum Binder), कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) जैसी मशीनों का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इन सब मशीनों से अलग अब एक मशीन c (E-Reaper) आई है, जो बैटरी से चलती है और कम खर्च में अधिक क्षेत्र में फसलों की कटाई कर सकती है। खास बात यह है कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इसे किफायती किराये पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
ई–रीपर (Electric Reaper) एक ऐसा फसल कटाई का यंत्र या मशीन है जिसे भोपाल स्थित कृषि यंत्र निर्माता कंपनी किसान मित्र ने नवाचार करते हुए लघु व मध्यम किसानों के लिए बनाया है। यह ई–रिपर इलेक्ट्रिक बैटरी से चलता है। यह कृषि यंत्र हर मौसम और हर फसल के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। किसानों को अभी यह यंत्र किराये पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह यंत्र पर्यावरण रक्षक होने के साथ ही किसानों के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
ई-रिपर में बहुत सी ऐसी विशेषताएं हैं जिससे क्षेत्र के किसान इसे पसंद कर रहे हैं। कंपनी की ओर ई-रिपर की जो विशेषताएं बताई जा रही है, वे इस प्रकार से हैं–
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल स्थित कृषि यंत्र निर्माता कंपनी किसान मित्र द्वारा बनाए गए ई–रीपर कंपनी की ओर से किसानों को एक हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से किराए पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही कंपनी द्वारा इसका प्रोडक्शन बढ़ाकर इसे और भी व्यापक रूप से किसानों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी के संस्थापक आशीष गुप्ता के अनुसार फीड बैक में किसानों की ओर से रीपर के साथ बाइंडर की भी मांग की गई है ताकि उनका काम और आसान हो जाए। इस काम के लिए अनुसंधान किया जाएगा। इसके अलावा भविष्य में इलेक्ट्रिक थ्रेशर, सोलर पंप ओर मिनी ट्रैक्टर के निर्माण का भी विचार है, ताकि किसानों को और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। अग्रणी कृषि संस्थानों भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल का प्रमाणन किसान मित्र की कृषि दक्षता, विश्वसनीयता, नवप्रवर्तनशील और प्रभावी कृषि समाधानों के लिए प्रतिबद्धता को दिखाता है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।