प्रकाशित - 04 Apr 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Wheat Harvesting Machine : गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। कई जगहों पर गेहूं की कटाई काम शुरू हो गया है और कुछ जगहों पर शुरू होगा। ऐसे में किसानों को गेहूं की कटाई के लिए मशीन की जरूरत होगी। बड़े किसान तो कंबाइन हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई का काम कर सकते हैं। लेकिन छोटे किसान जो अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अधिक महंगी कटाई मशीन नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए एक बहुत ही सस्ती गेहूं कटाई मशीन (Wheat Harvesting Machine) आती है। इस मशीन की कीमत भी अन्य कटाई की आधुनिक मशीनों से काफी कम है। इस मशीन को किसान काफी सरलता से चला सकते हैं। खास बात यह है कि इस मशीन से एक बीघा खेत की फसल को एक से 1.5 घंटे के समय में काटा जा सकता है। ऐसे में यह मशीन खास तौर से छोटे किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।
गेहूं कटाई (Wheat Harvesting) की इस मशीन का नाम ब्रश कटर (Brush Cutter) है। इसे हाथ से चलाया जा सकता है। यह मशीन छोटी और बड़ी दोनों साइज में आती है। छोटी ब्रश कटर मशीन का बेल्ट कंधे में टांग कर काम किया जाता है। वहीं बड़े रिपर मशीन में 3 से 4 पहिए होते हैं। इसमें लगे हैंडल की सहायता से मशीन को चलाया जाता है। इस रीपर मशीन से गेहूं की कटाई के साथ ही उनको बांधने का काम भी किया जाता है। इस मशीन का औसत वजन 7 से 8 किलोग्राम के करीब होता है। इसका कंपन कम होने के कारण इसे चलाने पर कम थकान होती है। इस मशीन में कटाई के लिए जो उपकरण होता है वह 2.7 से 3 मिलीमीटर मोटी एक नॉयलान की रस्सी होती है। इसके आगे के भाग में लगा हैड इस रस्सी को 10 से 12 मीटर तक रख सकता है। यह अंदर की ओर लपेटा हुआ होता है। दस हजार आरपीएम पर घूमने वाली यह रस्सी अंगुली की मोटाई तक की फसल को काट सकती है।
ब्रश कटर (Brush Cutter) मशीन सस्ती होने से छोटे किसान इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यह मशीन वजन में हल्की होती है, ऐसे में किसान इसे आसानी से अपने कंधे पर लटकाकर चला सकते हैं। इस मशीन की सहायता से एक एकड़ की फसल को आसानी से काटा जा सकता है। इस मशीन पर सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (Subsidy) भी दी जाती है। ऐसे में किसान सब्सिडी का लाभ उठा कर इसे और भी सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत छोटे किसानों को ब्रश कटर मशीन पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत सामान्य किसानों को कृषि यंत्र की लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
बाजार में 6500 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बजट में ब्रश कटर मशीनें आ रही हैं। इसमें बलवान ब्रांड की ब्रश कटर मशीन भी शामिल है। यह मशीन तीन मॉडल में उपलब्ध हैं। जिसकी रेट उसके फीचर्स के हिसाब से अलग–अलग है। इसमें बलवान बीएक्स-52 मॉडल की कीमत 8800 रुपए, बलवान बीएक्स-35 मॉडल की कीमत 11900 रुपए और बलवान बीएक्स-35बी मॉडल की कीमत 14900 रुपए है।
ब्रश कटर (Brush Cutter) सहित खेती से संबंधित ट्रैक्टर, कृषि यंत्र, उपकरण व मशीनों की कीमत जानने के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।