लेजर लैंड लेवलर मशीन पर मिल रही 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 02 Apr 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर मिल रही 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी के लिए कहां करना होगा आवेदन

रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है। इसके बाद किसान जायद व खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई के लिए खेत की तैयारी काम करेंगे। इसके लिए उन्हें एक ऐसी मशीन की आवश्यकता होगी जो भूमि को समतल करने का काम कम समय और मेहनत में कर दे। लेजर लैंड लेवलर मशीन एक ऐसी मशीन है जो खेत की भूमि को समतल करने का काम करती है जिससे फसल की बुवाई का काम काफी आसान हो जाता है। खेत की तैयारी में लेजर लैंड लेवलर मशीन काफी काम आती है। 

खास बात यह है कि लेजर लैंड लेवलर मशीन (Laser Land Leveler Machine) की खरीद पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50% तक सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। ऐसे में किसान सब्सिडी का लाभ लेकर इस मशीन को सस्ती दर पर खरीद सकते हैं। लेजर लैंड लेवलर मशीन व अन्य खेती की मशीनों के लिए सरकार ने प्रदेश के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो किसान सब्सिडी पर लेजर लैंड लेवलर मशीन की खरीद करना चाहते हैं, वे कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है लेजर लैंड लेवलर मशीन

लेजर लैंड लेवलर मशीन  (Laser Land Leveler Machine) को ट्रैक्टर (Tractor) से जोड़कर चलाया जाता है। इस मशीन में कंप्यूटराइज्ड लेजर तकनीक होती है जिसकी सहायता से किसान अपने ऊंचे–नीचे खेत को समतल बनाने का काम आसानी से कर सकते हैं। खेत की जुताई के बाद खेत को समतल बनाने का काम किया जाता है। इस मशीन की सहायता से ऊंचे स्थानों से मिट्‌टी को हटाकर उसे खेत के निचले स्थानों पर जमा करके खेत को समतल बनाने का काम किया जाता है। खेत समतल होने से सिंचाई के दौरान पानी समान रूप से खेत में फैलता है जिससे कम पानी में सिंचाई हो जाती है। वहीं खेत समतल होने से इसमें उगाई गई फसलें समान रूप से परिपक्व होती है और इससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। 

Popular Implements

लैंडफोर्स लेज़र लैंड लेवेलेर

शक्ति

50 HP

श्रेणियां

लैंडस्केपिंग

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
महिंद्रा लैंड लेवेलर

शक्ति

35 HP & Above

श्रेणियां

जमीन की तैयारी

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
सॉइल मास्टर लेजर लैंड लेवलर

शक्ति

50 HP & Above

श्रेणियां

लैंडस्केपिंग

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
फार्मकिंग हैवी ड्यूटी लैंड लेवलर

शक्ति

30-65 HP

श्रेणियां

लैंडस्केपिंग

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी 

राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (Subsidy) पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कई प्रकार की योजनाओं को शामिल करके किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसमें महिला व पुरुष वर्ग, जाति वर्ग और जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग–अलग सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन  (Laser Land Leveler Machine) पर 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy)  मिल सकती है। बाजार में लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत 1.25 लाख से शुरू होकर 4.75 लाख रुपए तक है। ऐसे में किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा कर इस मशीन को लगभग आधी कीमत में प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की ओर से मशीन के लागत मूल्य पर अनुदान दिया जाता है। जो किसान सब्सिडी पर लेजर लैंड लेवलर मशीन लेना चाहते हैं, वे ई–कृषि यंत्र अनुदान पार्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से लेजर लैंड लेवरलर मशीन की लागत के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।  

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए कितनी जमा करानी होगी धरोहर राशि 

लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसानों को 6500 रुपए की धरोहर राशि जमा करानी होगी। योजना के तहत किसानों का चयन नहीं होने पर उनके द्वारा जमा कराई गई डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की राशि वापस लौटा दी जाएगी। बिना धरोहर राशि के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यही नहीं निर्धारित राशि से कम का डिमांड ड्राफ्ट भी स्वीकार नहीं होगा और आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में किसान निर्धारित राशि का ही डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft (DD)) बनवाकर आवेदन करें। किसान यह डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। जिलेवार कृषि यंत्री की सूची किसान इस लिंक https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf पर जाकर देख सकते हैं।

TJ APP

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्रों के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के समय किसानों को जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं : 

  • निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी व सभी आवश्यक सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएंगी)
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • कृषि भूमि के कागजात जिसमें खसरा/खतौनी, बी 1 की नकल
  • ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी)

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए कैसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश के जो किसान लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी  का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर 8 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड है, वे आधार ओटीपी (OTP) के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे किसानों को एमपी ऑनलाइन या सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ही किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। 9 अप्रैल 2025 को इसकी लाॅटरी निकाली जाएगी और लॉटरी में चयनित किसानों को लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

लेजर लैंड लेवलर मशीन के लिए बेस्ट ट्रैक्टर

लेजर लैंड लेवलर मशीन को चलाने के लिए 35 एचपी से ऊपर का ट्रैक्टर सही रहता है। 35 एचपी रेंज में शक्तिशाली ट्रैक्टरों में महिंद्रा युवो 275 डीआई, न्यू हॉलैंड 2032 एनएक्स, स्वराज 735 एफईई, फार्मट्रैक एटम 35महिंद्रा 265 डीआई पावर प्लस आदि शामिल हैं। 

कहां खरीदे सही कीमत पर ट्रैक्टर– 

यदि आप भारत में सही कीमत ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हैं जहां से आप बड़ी आसानी से आप सही कीमत पर अपनी पसंद के ब्रांड के ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आप घर बैठे हमसे ऑनलाइन जुड़कर अपनी पसंद के किसी प्रसिद्ध ब्रांड के ट्रैक्टर के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप गुड कंडीशन में सेकेंड हैंड या पुराने ट्रैक्टर भी खरीदना चाहते हैं तो वह भी हम आपको किफायती कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। आप हमारे यहां से महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, जॉन डियर, सॉलिस, न्यू हॉलैंड, फार्मट्रैक आदि ब्रांड के सेकेंड हैंड (पुराने ट्रैक्टर) भी खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर ट्रैक्टर जंक्शन आपको सरल भुगतान और फाइनेंस की सुविधा देता है जिससे आप ट्रैक्टर की कीमत का भुगतान आसान किश्तों पर कर सकते हैं। सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन (LOAN) व ईएमआई (EMI) की जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और ट्रैक्टर जंक्शन ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top