जून 2022 में इन 5 कारों ने बाजार में मचाया तहलका - जानें खासियत

Share Product प्रकाशित - 08 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

जून 2022 में इन 5 कारों ने बाजार में मचाया तहलका - जानें खासियत

भारतीय कार बाजार में नए-नए मॉडल लांच हो रहे हैं और कारों की बिक्री का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जून 2022 में 2,60,683 पैसेंजर व्हीकल बेचे गए। जबकि पिछले साल जून 2021 में 1,85,998 पैसेंजर व्हीकल बेचे गए थे। इस प्रकार पीवी सेल में 40.15% की वृद्धि दर्ज की गई है। जून 2022 में पीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी का जलवा दिखाई दे दिया। टॉप 5 कार की लिस्ट में 3 कार इसी कंपनी की है। यह कार पिछले चार माह से टॉप पॉजिशन पर बनी हुई है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं। 

जून 2022 में इन टॉप 5 कारों का रहा जलवा 

1. मारुति सुजुकी वैगन आर 
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
3. मारुति सुजुकी बलेनो
4. टाटा नेक्सन
5. हुंडई क्रेटा

1. मारुति सुजुकी वैगन आर बनी लोगों की पहली पसंद

मारुति सुजुकी वैगन आर लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। जून 2022 की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस बार में मारुति सुजुकी वैगन आर की बिक्री अन्य ब्रांड की कारों से ज्यादा हुई। इस तरह मारुति वैगन आर इस बार भी नंबर वन पर बनी हुई है। इस बार इसकी जून माह में 19190 यूनिट बेची गई हैं, जो सबसे ज्यादा है। इस तरह लगातार चौथे माह मारुति सुजुकी वैगन आर नंबर वन के पायदान पर बनी हुई है। यदि इसकी इस साल की जनवरी 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी वैगन आर की कुल 20,334 यूनिट बिक्री हुई जो सबसे ज्यादा रही। 

क्या है मारुति सुजुकी वैगन आर की खासियत

यह एक बेहतर माइलेज देने वाली कार है। पिछले महीने के डाटा के मुताबिक यह बेस्ट सेलिंग कार मानी गई है। मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह गाड़ी 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। जबकि एक किलोग्राम सीएनजी पर यह 34.5 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 1197 सीसी का इंजन है, जो कि 88.5 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। यह 5 सीटर हैचबैक आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलती है। यह कार 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट


पिछले जून महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सेलिंग के मामले में दूसरे नंबर पर रही है। मारुति स्विफ्ट 5 सीटर हैचबैक है, जिसमें 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट की माइलेज क्षमता 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

3. मारुति सुजुकी बलेनो

जून 2022 की सेल में तीसरा नंबर आता है मारुति सुजुकी बलेनो का। इसकी माइलेज 22.35 किमी प्रति लीटर से शुरू होती है और 22.94 किमी प्रति लीटर तक जाती है। इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया हुआ है। मारुति बलेनो 7 वेरिएंट्स में आती है। जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा एएमटी, जेटा, जेटा एएमटी, अल्फा, अल्फा एएमटी में उपलब्ध है। इनमें सबसे सस्ता मारुति बलेनो वेरिएंट् सिग्मा और सबसे महंगा मारुति बलेनो अल्फा एएमटी है। 

4. टाटा नेक्सन

जून सेलिंग रिपोर्ट में टाटा नेक्सन कार चौथे नंबर पर आती है। टाटा नेक्सन की माइलेज 16.35 किमी प्रति लीटर से शुरू होती है और 22.07 किमी प्रति लीटर तक जाती है। इसमें 1497 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसमें लगी बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी 312 किलोमीटर की रेंज तय करती है। यह पांच सीटर कार हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गिरय बॉक्स का ऑपशन दिया गया है। 

5. हुंडई क्रेटा की खासियत

जून महीने में सेलिंग के मामले में हुंडई क्रेटा पांचवें नंबर पर आई है। कंपनी ने जून माह में इसकी 13790 यूनिट की सेल की है। इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगा हुआ है। साथ ही इसमें 138 बीएचपी की पावर है। ये मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आता है। हुंडई क्रेटा की माइलेज 17 किमी प्रति लीटर से शुरू होती है और 21 किमी प्रति लीटर तक जाती है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ बने रहें।

​​​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back