गेहूं की खेती में किसान डीएपी की जगह करें इन उर्वरकों का प्रयोग, नहीं होगा नुकसान

Share Product प्रकाशित - 28 Nov 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की खेती में किसान डीएपी की जगह करें इन उर्वरकों का प्रयोग, नहीं होगा नुकसान

किसानों को नहीं मिल रहा डीएपी, कृषि मंत्री ने जारी किया संदेश, जानें, पूरी जानकारी

देश में इस समय गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की बुवाई का काम जोर शोर से चल रहा है। इन फसलों की खेती में मुख्य रूप से किसान डीएपी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन दिनों हो रही डीएपी की कमी ने किसानों को परेशान कर रखा है। डीएपी की मांग के मुकाबले कम उपलब्धता होने से कई किसानों को डीएपी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों को फसलो के उत्पादन में परेशानी हो रही है। लेकिन किसानों को अब डीएपी नहीं मिलने से परेशान न होने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि डीएपी की जगह किसान अन्य उर्वरक इस्तेमाल करके फसल में डीएपी की कमी को पूरा कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि ये उर्वरक किसानों को आसानी से बाजार में मिल जाएंगे और ये डीएपी से सस्ते भी है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को फसलों में डीएपी के स्थान पर कौनसे उर्वरक प्रयोग में लिए जा सकते हैं, इस बात की जानकारी दे रहे हैं ताकि किसानों को गेहूं की खेती करने में कोई परेशानी न हो। तो आइए जानतें हैं गेहूं सहित अन्य फसलों में डीएपी की कमी को अन्य उर्वरक से पूरा करने के बारें में पूरी जानकारी।

Buy Used Tractor

क्या है डीएपी

डीएपी का पूरा नाम डाई अमोनिया फास्फेट है। इस उर्वरक का प्रयोग किसान गेहूं, सरसों आदि की खेती में काफी करते हैं। ये एक क्षारीय प्रकृति का रासायनिक उर्वरक है। डीएपी का उपयोग पौधों में पोषण के लिए नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की कमी पूरी करने के लिए किया जाता है। इसमें 18 परसेंट नाइट्रोजन, 46 परसेंट फास्फोरस पाया जाता है। पौधों को जिन पोषक तत्वों में जरूरत होती है, उनमें नाइट्रोजन फास्फोरस एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। डीएपी की खास बात ये हैं कि ये मिट्‌टी के संपर्क में आकर अच्छे से घुल जाता है। इस तरह ये पौधों की जोड़ों के विकास मदद करता है। इसके अलावा यह पौधों के कोशिकाओं के विभाजन में भी योगदान करता है। इससे पौधें का विकास सही से हो पाता है और परिणामस्वरूप फसलोत्पादन में बढ़ोतरी होती है।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

डीएपी की जगह किस उर्वरक के उपयोग की दी जा रही है सलाह

हरियाणा में किसानों को डीएपी खाद मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यहां के कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों को डीएपी की जगह अन्य उर्वरक के इस्तेमाल की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है। किसान गेहूं की बिजाई में डीएपी खाद के स्थान पर एसएसपी व एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 23 हजार मीट्रिक टन डीएपी, 52 हजार मीट्रिक टन एसएसपी एवं 7 हजार मीट्रिक टन एनपीके स्टॉक के रूप में उपलब्ध हैं। डीएपी के स्थान पर गेहूं की बिजाई में दूसरे उर्वरक भी प्रयोग में लिए जा सकते हैं। हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की सिफारिश के अनुसार एक बैग डीएपी या 3 बैग एसएसपी या डेढ़ बैग एनपीके का प्रयोग करके फॉस्फोरस की आपूर्ति पूर्ण कर सकते हैं। गत वर्ष सितंबर से नवंबर तक प्रदेश में 2 लाख 78 हजार मीट्रिक टन डीएपी की बिक्री हुई थी। इस वर्ष सितंबर से नवंबर तक प्रदेश में 3 लाख 6 हजार मीट्रिक टन डीएपी की बिक्री हो चुकी है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य में प्रतिदिन 2 से 3 हजार मीट्रिक टन डीएपी, एनपीके उपलब्ध करवाया जा रहा है। खाद की बिक्री प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से की जानी सुनिश्चित की है।

डीएपी की जगह कैसे किया जा सकता है एसएसपी व एनपीके का प्रयोग

फसलों में डीएपी की जगह एसएसपी व एनपीके का उपयोग किया जा सकता है। खासकर गेहूं की फसल में। क्योंकि डीएपी में मुख्य अवयव नाईट्रोजन और फासफोरस होता है जो एसएसपी और एनपीके में पाया जाता है। इस तरह डीएपी की जगह इन उर्वरकों का उपयोग किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि एसएसपी एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 18 प्रतिशत फॉस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है।

इसी प्रकार एनपीके का अर्थ नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैसियम से है। इस उर्वरक में ये तीनों पोषक तत्व पाएं जाते हैं। ये बाजार में तीन अनुपात में बेचा जाता है जिसे किसान अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकता है। इसके तीन तरह के पैकेट बाजार में आते हैं जिन पर क्रमश:18:18:18, 19:19:19 तथा 12:32:16 के अनुपात में लिखे हुए होते है। आमतौर पर किसान 12:32:16 एनपीके का इस्तेमाल पोटैशियम  की कमी को पूरा करने के लिए करते हैं। इस का पहला अंक नाईट्रोजन के लिए होता है, दूसरा अंक फास्फोरस तथा तीसरा अंक पोटैसियम के लिए होता है। इस अनुपात के उर्वरक में 12% नाईट्रोजन, 32% फास्फोरस तथा 16% पोटैशियम का मिश्रण होता है। एनपीके उर्वरक में फास्फोरस की मात्र डीएपी से 14% कम पाई जाती है। 

किस मात्रा में किया जा सकता है डीएपी की जगह एसएसपी का इस्तेमाल

प्रति बैग डीएपी में 23 किलो फास्फोरस एवं 9 किग्रा नत्रजन पाया जाता है। डीएपी के विकल्प के रूप में 3 बैग एसएसपी एवं 1 बैग यूरिया का प्रयोग किया जाता है तो इन दोनों उर्वरकों से डीएपी की तुलना में कम मूल्य पर नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की अधिक पूर्ति होने के साथ-साथ द्वितीय पोषक तत्व के रूप में सल्फर एवं कैल्शियम भी प्राप्त किया जा सकता है। 

डीएपी से कितना सस्ता पड़ता एसएसपी

जहां डीएपी के एक बैग की लागत 1200 रुपए आती है जिसमें 23 किलोग्राम फास्फोरस और 9 किलोग्राम नत्रजन होता है। जबकि डीएपी की जगह 3 बैग एसएसपी और एक बैग यूरिया की कुल लागत करीब 1166 रुपए आती है। जिसमें पोषक तत्व फस्फोरस 24 किलोग्राम, नाईट्रोजन 20 किलोग्राम ओर 16 किलोग्राम सल्फर होता है। इसलिए किसानों को डीएपी की जगह दूसरे विल्कप यानि एसएसपी और यूरिया के उपयोग की सलाह दी जा रही है।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

डीएपी, एसएसपी और एनपीके की कीमत 2022

इफको ने वर्ष 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक का मूल्य जारी किया गया है। इसके अनुसार किसान जिस कीमत पर बाजार से उर्वरक की खरीद कर पाएंगे, वे इस प्रकार से हैं-

  • यूरिया – 266.50 रुपए प्रति बैग (45 किलोग्राम)
  • डीएपी – 1,350 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
  • एनपीके – 1,470 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)
  • एमओपी – 1,700 रुपए प्रति बैग (50 किलोग्राम)

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back