Posted On - 02 Nov 2020
मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए रबी सीजन में चने का बीज खरीदने के लिए सब्सिडी का अग्रिम भुगतान करने का फैसला किया है। इससे किसानों को फायदा होगा। उनके सामने अब बीज खरीदने को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। सरकार का मानना है कि सब्सिडी का अग्रिम भुगतान करने पर किसान बीज खरीदकर समय पर चने की बुवाई कर पाएंगे। साथ ही इस तरह से उन्हें सरकारी मदद समय पर पहुंच पाएगी। इससे छोटे किसानों को फायदा होगा। सरकार के इस फैसले के साथ ही कृषि विभाग ने भी इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि छोटे किसानों को बीज खरीदने में परेशानी होती थी, उनके पास धन का अभाव रहता है। राज्य सरकार बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी का भुगतान बाद में करती थी। ऐसी स्थिति में किसानों को साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता था। इसी स्थिति को देखते हुए चना बीज पर दी जा रही सब्सिडी के अग्रिम भुगतान का आदेश दिया है। इस पहल से छोटे किसानों साहूकारों के चुंगल में नहीं फसेंगे।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
प्रदेश में एक हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 4300 रुपए का चना बीज दिया जाता है, इसमें 3000 हजार रुपये सब्सिडी दी जाती है। कृषि विभाग चना बीज का पूरा पैसा जमा कर सब्सिडी बाद में खातों में ट्रांसफर करता है। चना बीज के लिए एकमुश्त पैसों का इंतजाम नहीं कर पाने के कारण बड़ी संख्या में छोटे, दलित, आदिवासी और वनवासी किसान इसका लाभ नहीं उठा पाते थे, उन्हें बीज के लिए परेशान होना पड़ता था। अब चूंकि प्रदेश सरकार बीज खरीदने के पैसे का अग्रिम भुगतान कर रही है, इससे किसानों के सामने अब बीज खरीदने को लेकर रुपयों की दिक्कत नहीं होगी।
बीजों की अंकुरण क्षमता मानक स्तर की है या नहीं इसके लिए अंकुरण परीक्षण आवश्यक है। अंकुरण परीक्षण के लिए कम से कम 400 बीजों का 3-4 आवृत्ति में परीक्षण करना चाहिए। बीजों के अंकुरण परीक्षण के लिए किसान 3-4 पेपर लें और उन्हें एक के ऊपर एक रखकर सतह बनाए और उन्हें पानी से भिगोएं। फिर सतह पर सौ-सौ बीज गिनकर लाइन में रखें तथा पेपर को मोडक़र रख दें। पेपर को समय-समय पर पानी डालकर नम बनाए रखें। तीन-चार दिन बाद अंकुरित बीजों को गिन लें। अंकुरण ही स्थिति देखकर आपको स्वत: ही पता चल जाएगा कि बीज सही है या नहीं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।