Posted On - 21 Jul 2020
केंद्र सरकार की ओर से खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को खाद व उर्वरकों की भरपूर आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा खाद व उर्वरकों का भंडारण व कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इससे किसानों को खरीफ की बुवाई में पर्याप्त मात्रा में खाद व उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा और बाजार में भी इसकी कमी नहीं आएगी।
बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में खाद का अवैध भंडारण या कालाबाजारी की शिकायतें आ रही थीं। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने किसानों के लिए खाद का पर्याप्त इंतजाम करने की बात कही है। साथ ही केंद्र सरकार ने हिदायत दी है कि किसी भी राज्य में कहीं से भी किसी ने खाद का अवैध भंडारण या कालाबाजारी की शिकायत आए तो उसके खिलाफ रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाए।
मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उर्वरक के भंडारण, परिवहन और विक्रय पर नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते दिनों उर्वरक के अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
समाचार पत्र व मीडिया में दिए गए अपने बयान में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि चालू खरीफ मौसम के कारण देश भर में उर्वरकों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। गौड़ा ने कहा कि इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार उत्पादकों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। गौड़ा ने कहा है कि अभी पूरे देश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और राज्यों के पास पहले से ही पर्याप्त स्टॉक हैं, लेकिन फिर भी यदि बुवाई के कारण कोई अतिरिक्त मांग है तो आपूर्ति में तेजी लाई जाएगी और किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार के इन प्रयासों से किसानों को खरीफ की बुवाई के समय पर्याप्त मात्रा में उचित कीमत पर खाद, यूरिया व अन्य उर्वरक उपलब्ध हो सकेंगे। इससे किसान जल्दी खरीफ की फसल बुवाई कार्य पूरा कर सकेगा। वहीं अवैध रूप से खाद व उर्वरकों का भंडारण व कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई किए जाने से खाद व उर्वरकों के दाम बाजार में नहीं बढ़ पाएंगे क्योंकि बाजार में पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता के अनुसार खाद व उर्वरक मौजूद रहेगा।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।