Posted On - 23 Jul 2020
इस साल देश के अधिकांश राज्यों में सोयाबीन की खेती हो चुकी है और कई जगह पर इसकी बुवाई का कार्य अभी भी जारी है। इस बार देश में किसानों ने करीब 109.95 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती की है। इसे देखते हुए इस बार सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 38.48 प्रतिशत ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक, 17 जुलाई तक देश में 109.95 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती हो चुकी है। जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 38.48 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल 79.40 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती हुई थी। आमतौर पर देश में 111.49 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती होती है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
सोयाबीन के उत्पादन को लेकर सोपा ने जुलाई के दूसरे हफ्ते तक सोयाबीन की बुआई की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में फिलहाल फसल सामान्य स्थिति में है। खास कर मध्य प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते तक बोई गई करीब 50 फीसदी फसल में फूल भी लग चुके हैं। बाकी फसल में अगले एक से दो हफ्ते में फूल आ जाएंगे।
सोयाबीन के दूसरे बड़े राज्य महाराष्ट्र के बारे में सोपा कहा है कि खराब क्वालिटी की बीज की वजह से राज्य में किसानों को करीब 25 प्रतिशत सोयाबीन की दोबारा खेती करनी पड़ी है। अगैती बुआई के बाद सोयाबीन को जमने में देरी से यहां खराब क्वालिटी के बीज के इस्तेमाल का मामला सामने आया था।
हालांकि सोपा का कहना है कि दोबारा बुआई के बाद अब स्थिति बेहतर है, लेकिन अगले एक हफ्ते यानी करीब 5-7 दिनों में खास करके लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिलों में बारिश का जरूरत होगी, क्योंकि यहां जमीन में नमी का स्तर कम है।
सोपा के मुताबिक राजस्थान में भी सोयाबीन की फसल अच्छी स्थिति में है, लेकिन मध्य प्रदेश और महाराट्र की तरह यहां भी अगले एक हफ्ते में बारिश की जरूरत रहेगी। इसके अलावा वैसे तो फसल की स्थिति ठीक है, लेकिन अगले एक हफ्ते में बारिश की जरूरत पड़ सकती है।
इधर निमाड़ इलाके में पीला मोजैक वायरस का भी असर देखने को मिला है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में कीटों का मामला सामने आया था। लेकिन कीटनाशकों के इस्तेमाल से अब इस पर काबू पा लिया गया है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।