न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश, किसानों का बढ़ेगा मुनाफा

Share Product Published - 26 May 2020 by Tractor Junction

न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश, किसानों का बढ़ेगा मुनाफा

धान, कॉटन व दाल सहित 17 खरीफ उपज उत्पादक किसानों को मिलेगी राहत

ट्रैक्टर जंक्शन पर किसान भाइयों का स्वागत है। कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के किसानों के लिए एक और राहत भरी खबर सामने आई है। अब किसानों को खरीफ फसल पर ज्यादा मुनाफा होगा। केंद्र सरकार खरीफ फसल की खरीदारी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कृषि एवं लागत मूल्य आयोग ( सीएसीपी) ने खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के लिए धान और अरहर के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) में वृद्धि करने की सिफारिश की है। सीएसीपी के प्रस्ताव को लेकर फूड एवं अन्य संबंधित मंत्रालयों के सात विचार विमर्श चल रहा है। इसके बाद ही इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। यदि सीएसीपी की सिफारिशों पर अमल होता है तो किसानों को फसल पर ज्यादा मुनाफा होगा और उसकी आय में वृद्धि होगी। सामान्य तौर पर सीएसीपी की सिफारिशों को पूरी तरह से मान लिया जाता है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

कृषि एवं लागत मूल्य आयोग की प्रमुख सिफारिश 2020

कृषि एवं लागत मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के लिए धान और अरहर सहित 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की सिफारिश की है। सिफारिशों के अनुसार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 53 रुपए और खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 2.1 से 12.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। इस बीच सीएसीपी ने खरीफ की प्रमुख फसल धान का एमएसपी केवल 53 रुपये प्रति क्विंटल यानी 2.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी तथा कॉमन वैरायटी का 1,868 रुपए और ग्रेड ए वैरायटी का 1,888 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की है।

जानिएं खरीफ की किस फसल का कितना समर्थन मूल्य बढ़ाने की हुई सिफारिश           

फसल एमएसपी 2019 प्रस्तावित एमएसपी 2020-21 मूल्य में बढ़ोत्तरी
धान (सामान्य) 1815 1868 53
धान (ग्रेड-ए) 1835 1888 53
बाजरा 2000 2150 150
मक्का 1760 1850 90
तूर दाल 5800 6000 200
उड़द 5700 6000 300
मूंगदाल 7050 8196 146
मूंगफली 5090 5275 185
सोयाबीन 3710 3880 170
कॉटन (मीडियम स्टेपल) 5255 5515 260
कॉटन (लॉंग स्टेपल) 5550 5825 275


                    
नोट : सभी दरें रुपए प्रति क्विंटल में है।

खरीफ सीजन में धान सबसे प्रमुख फसल

खरीफ सीजन में धान की फसल सबसे प्रमुख है। सीएसीपी ने धान (ग्रेड-ए) की एमएसपी को 2.9 फीसदी बढ़ाकर 1888 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है। यदि सीएसीपी की सिफारिश को मान लिया जाता है तो धान की एमएसपी में 53 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसी प्रकार से सामान्य धान की एमएसपी को 1815 रुपए से बढ़ाकर 1868 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है। वहीं सीएसीपी ने कॉटन की एमएसपी 260 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की सिफारिश की है। मौजूदा समय में कॉटन (मीडियम स्टेपल) की एमएसपी 5255 रुपए प्रति क्विंटल है और इसे बढ़ाकर 5515 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की गई है। इसी प्रकार से कॉटन (लॉन्ग स्टेपल) की एमएसपी को 5550 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5825 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है।

 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना :  किसानों को आधी कीमत पर मिलेंगे ट्रैक्टर

 

दलहन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ेगा

सीएसीपी ने खरीफ की 17 फसलों की एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश की है। इसमें उड़द के समर्थन मूल्य को 5700 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6 हजार रुपए करने की सिफारिश की गई है। इस प्रकार प्रति क्विंटल 300 रुपए बढ़ाने की सिफारिश की है जो सर्वाधिक बताई जा रही है। इसके अलावा खरीफ की प्रमुख दालों तूर और मूंग दाल की एमएसपी बढ़ाने की सिफारिश की है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसीपी ने तूर दाल की एमएसपी 5800 रुपए से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग दाल की एमएसपी 7050 रुपए से बढ़ाकर 7196 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है।

 

मोटे अनाजों के एमएसपी में वृद्धि की सिफारिश

आयोग ने मोटे अनाजों में बाजरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की सिफारिश की गई है। बाजरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी और मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) में आयोग द्वारा नब्बे रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। इसके अतिरिक्त रागी के एमएसपी में 145 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य 3295 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार के एमएसपी में 70 रुपये की वृद्धि कर हाईब्रिड का एमएसपी 2,620 रुपये और मालदंडी ज्वार का 2,640 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है। सीएसीपी ने सोयाबिन और मूंगफली के न्यूनतम समर्थन मूल्य में क्रमश: 170 और 185 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ एमएसपी 3880 और 5275 रुपए करने की सिफारिश की है। इसके अलावा सनफ्लावर सीड के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 235 रुपए की बढ़ोत्तरी कर 5,885 रुपए और शीशम सीड के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 370 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 6,855 रुपए जबकि नाइजर सीड में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी के साथ मूल्य 6,695 रुपए प्रति क्विटंल एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य ) निर्धारित करने की सिफारिश की है।

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।
 

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back