सरकारी गेहूं की खरीद : पंजाब व मध्यप्रदेश के किसानों ने बाजी मारी, उत्तर-प्रदेश पिछड़ा

Share Product Published - 22 May 2020 by Tractor Junction

सरकारी गेहूं की खरीद : पंजाब व मध्यप्रदेश के किसानों ने बाजी मारी, उत्तर-प्रदेश पिछड़ा

तीनों राज्यों में एक साथ शुरू हुई थी गेहूं की खरीद

गेहूं की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद 320 लाख टन पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद पंजाब और मध्यप्रदेश से हुई है। जबकि गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य माना जाने वाला उत्तर प्रदेश इन राज्यों से पिछड़ गया है। बता दें चालू रबी में केंद्र सरकार ने 407 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया हुआ है। पंजाब, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से गेहूं की सरकारी खरीद 15 अप्रैल से शुरू हुई थी। वहीं हरियाणा में गेहूं की खरीद 20 अप्रैल को शुरू की गई।  

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

पंजाब में तय लक्ष्य की 92.43 फीसदी हुई गेहूं की खरीद

राज्य के कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन 185 लाख टन होने का अनुमान है। यहां चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में 21 मई तक कुल गेहूं की खरीद 319.95 लाख टन हुई है। इसमें पंजाब से गेहूं की खरीद 124.78 लाख टन की हो चुकी है जो कि तय लक्ष्य 135 लाख की 92.43 फीसदी है। वहीं पिछले साल राज्य से समर्थन मूल्य पर 129.12 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। 

 

 

मध्यप्रदेश से सबसे ज्यादा 98.70 लाख टन, लक्ष्य पूरा होने की ओर

मध्य प्रदेश राज्य से 100 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया जिसमें चालू रबी में समर्थन मूल्य पर 98.70 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जो तय लक्ष्य को पूरा करने में केवल 1.3 फीसदी ही बचा हुआ है। वहीं पिछले रबी सीजन में राज्य की मंडियों से समर्थन मूल्य पर केवल 67.25 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। चालू रबी में मध्य प्रदेश में 190 लाख टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है। 

 

उत्तर प्रदेश से तय लक्ष्य का केवल 32.2 फीसदी ही पूरा

राज्य उत्तर प्रदेश से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर अभी तक केवल 17.71 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जो कि तय लक्ष्य 55 लाख टन का केवल 32.2 फीसदी ही है। पिछले रबी में राज्य में 37 लाख टन गेहूं खरीदा गया था जबकि पिछले साल भी खरीद का लक्ष्य 55 लाख टन का ही तय किया गया था। चालू रबी में राज्य में 363 लाख टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है।  

 

https://www.tractorjunction.com/hi/

 

हरियाणा में खरीद तय लक्ष्य से कम रहने का अनुमान

हरियाणा से चालू रबी में समर्थन मूल्य पर अभी तक 69.15 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जो कि तय लक्ष्य 95 लाख टन का 72.79 फीसदी है। पिछले रबी सीजन में हरियाणा से 93.20 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के 4.67 लाख किसानों से गेहूं की खरीद हुई है। वहीं राज्य में 115 लाख टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान है।

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back