प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना : इन किसानों को मिलेंगे अनुदान पर सिंचाई यंत्र

Share Product Published - 07 Nov 2020 by Tractor Junction

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना : इन किसानों को मिलेंगे अनुदान पर सिंचाई यंत्र

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई अनुदान योजना, मध्यप्रदेश : चयनित किसानों की लिस्ट जारी, जानें, कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम?

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चला रखी है। इस योजना में किसानों को अनुदान पर सिंचाई यंत्र कम कीमत पर मिल जाते हैं। इस योजना के तहत अलग-अलग राज्य की सरकारें अपने राज्यानुसार किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है। किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यंत्र अनुदान पर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री कृषि योजना के घटक पर ड्राप मोर क्रॉप (माइक्रोइरीगेशन) योजना चल रही है। इस योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर देने के उद्देश्य से अगस्त माह में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसकी लॉटरी निकाली जा चुकी है। किसान यह लिस्ट अब ऑनलाइन देख सकते हैं एवं चयनित किसान योजना का लाभ लेने के लिए आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

चयनित किसानों लिस्ट जारी, ऐसे देखें सूची में अपना नाम

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई यंत्र स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किए गए थे तथा जिनकी लॉटरी दिनांक 24 अगस्त 2020 को निकाली जानी थी, उन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लॉटरी की कार्रवाई अनिश्चिकाल तक स्थगित कर दी गई थी। अब शासन के निर्णय के बाद कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुए नवीन लक्ष्य अनुसार लॉटरी सम्पादित कर दी गई है। किसान सूचि में अपना नाम देख सकते हैं। इसकेे लिए किसानों को https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx इस लिंक पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं। किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल ई- कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूची देखने के लिए पेज खुल जाएगा। इसमें किसान को वित्तीय वर्ष, अपना जिला, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग, यंत्र, जोत श्रेणी, लॉटरी दिनांक आदि भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आप सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

 


चयनित किसान के यंत्र नहीं लेने पर अन्य किसानों को दिया जाएगा मौका

सभी कृषि यंत्र किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जाएगा। उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को संबंधित कृषि यंत्र के लिए चयन किया गया है और उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग में हैं अर्थात इन किसानों को संबंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जाएगा जब चयनित ऊपर के चार किसानोंं में से कोई किसान किसी कारण कृषि यंत्र नहीं लेता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं।


स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सिंचाई यंत्रों के लिए अगस्त में मांगे गए थे आवेदन

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई ( पीएमकेएसवाई ) के तहत स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सिंचाई यंत्रों हेतु 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिन किसानों ने भी इन यंत्रों हेतु आवेदन ऑनलाइन किए थे वह सूची में अपना नाम देख सकते है। स्प्रिंकलर सेट पर लघु/सीमांत कृषक- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषकों हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं। अन्य कृषक- समस्त वर्ग के अन्य कृषकों हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं। वहीं ड्रिप सिस्टम लघु/सीमांत कृषक -*समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषकों हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं। अन्य कृषक- समस्त वर्ग के अन्य कृषकों हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back