IOTECH | Tractorjunction

आलू से महँगा हुआ आलू का बीज, किसानों के लिए बना मुसीबत

Share Product Published - 16 Sep 2020 by Tractor Junction

आलू से महँगा हुआ आलू का बीज, किसानों के लिए बना मुसीबत

आलू के बढ़ते दाम आमजन व किसान दोनों पर भारी

आलू के बढ़ते दाम जहां एक ओर आमजन को परेशान किए हुए हैं वहीं दूसरी ओर आलू किसानों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है। आलू की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही इसके बीज के दाम भी बढ़ गए हैं। अब किसानों के लिए आलू उगाना मुनाफे का सौदा नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार ऊना जिले में आलू का बीज इस बार दुगने दामों में मिल रहा है। इस बार आलू के बीज का भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल हो जाने से किसान आलू की बिजाई से दूरी बना रहे हैं। इस बार आलू के बीज का भाव पिछले सीजन की तुलना में दोगुना है जो किसानों के लिए भारी पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर आलू बीज के लिए विख्यात लाहौल के किसान को बीज के दुगुने दाम मिल रहे हैं जिसको लेकर वे उत्साहित है। इस तरह कहीं आलू किसानों को रूला रहा है तो कहीं आलू के बढ़े भाव कुछ किसानों को फायदा पहुंचा रहे हैं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


सात दिनों में बढ़े आलू बीज के दाम

पिछले साल यहां 50 किलो की बोरी का भाव 900 रुपए था। इस बार उसकी बोरी की कीमत 1700 रुपए से भी ज्यादा है। इस तरह आलू बढ़ते दाम करीब दुगुने हो गए है। इधर लाहौल में 978 हेक्टेयर पर इस बार भी किसानों ने बीज के लिए आलू की बिजाई कर दी है। ऊना जिले में बीते एक सप्ताह पहले आलू के बीज 3600 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल थे, लेकिन अब सात दिनों में ही दाम 600 से 800 रुपए तक की बढ़ोतरी के साथ 4400 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। इससे जिले के करीब 30 फीसदी से अधिक किसानों ने इस बार आलू की बिजाई नहीं करने का फैसला लिया है।

 


इस बार कम क्षेत्र में होगी आलू की बिजाई 

आलू के बीज की बढ़ती कीमतों का असर यह हो रहा है कि इस बार कई छोटे किसान तो आलू की बुवाई बिलकुल नहीं कर रहे हैं। वहीं बड़े किसान भी इससे दूरी बनाकर चल रहे हैं। उन्होंने ने भी इस बार आधे खेत में ही आलू की बुवाई की है। इससे इस बार आलू का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ऊना जिले में इस बार बड़े जम्मीदारों ने भी आलू की फसल की 40 से 50 प्रतिशत तक बिजाई कम की है। जिससे जिले में इस बार करीब 622.8 हेक्टेयर पर आलू की बिजाई नहीं होगी। जिला ऊना 27500 मीट्रिक टन उत्पादन के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक जिला है। कृषि उप निदेशक डॉ. अतुल डोगरा के अनुसार महंगे बीज के कारण किसानों ने बिजाई 50 प्रतिशत की है। उधर, लाहौल घाटी में इस साल आलू बीज के रिकॉर्ड दाम मिलने से यहां के उत्पादकों में खासा उत्साह है।


आगे भी आलू की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी

आलू के बढ़ते दामों से आमजन परेशान है। वहीं किसानों के लिए भी इसने मुसीबत बढ़ा दी है। इससे किसान कम क्षेत्र में आलू की बिजाई कर रहे हैं जिससे उत्पादन पर असर पड़ेगा। इससे इस बार आलू का उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम होने की आशंका है। इससे बाजार में आलू की कीमतों को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिल सकती है। जो आलू की नई फसल आने पर दामों में गिरावट की उम्मीद लगाए बैठे हैं फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। बाजार के रूख को देखे तो इस बार 50 किलोग्राम प्रति बोरी आलू को व्यापारी 1600 से 1700 रुपए देकर खरीद रहे हैं। आने वाले दिनों में कुफरी ज्योति और चंद्रमुखी आलू बीज की कीमतों में और उछाल आने के व्यापारी संकेत दे रहे हैं। लाहौल की पट्टन घाटी में आलू बिजाई और बिक्री का कार्य शुरू हो गया है। 


बीज महँगा होने से बिजाई प्रभावित 

देश और राज्य में इस बार कोरोना महामारी के चलते फसल बिजाई प्रभावित हुई है और उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई है। ऐसे में देश के कई राज्यों समेत निजी कंपनियां भी लाहौल आलू उत्पादक संघ ( एलपीएस ) से आलू खरीद के लिए संपर्क साधने लगे हैं। कांगड़ा के किसानों ने भी लाहौल के किसानों से कुफरी ज्योति बीज आलू की खरीदारी को संपर्क करना शुरू कर दिया है। कृषि उपज विपणन समिति कुल्लू एवं लाहौल के सचिव सुशील गुलेरिया ने बताया कि लाहौल में उत्पादित आलू बीज को इस बार बढ़िया दाम मिलेंगे। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसान पंजाब की निजी कंपनियों से भी आलू बीज लाते हैं। महँगा बीज देने पर सरकार अपने स्तर पर सख्त कदम उठाएगी।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back