अब किसानों को नि:शुल्क ट्रैक्टर व कृषि यंत्र किराए पर मिलेंगे

Share Product Published - 15 May 2020 by Tractor Junction

अब किसानों को नि:शुल्क ट्रैक्टर व कृषि यंत्र किराए पर मिलेंगे

एक एसएमएस पर मिलेगी ये सुविधा

अब किसान एक एसएमएस कर नि:शुल्क ट्रैक्टर व कृषि यंत्र किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए सरकार ने नि:शुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना चलाई है जो टैफे कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है।
यह योजना राजस्थान व उत्तरप्रदेश के अलावा तमिलनाडु में भी संचालित की जा रही है। कंपनी के अनुसार इसके तहत राजस्थान में 11, 000 ट्रैक्टर और 50 हजार कृषि उपकरण व उत्तरप्रदेश में 3, 000 ट्रैक्टर और 12 हजार कृषि उपकरण उपलब्ध कराएगी। टैफे की इस योजना के तहत मैसी फज्र्यूसन और आयशर के ट्रैक्टर भी उपलब्ध होंगे। उपकरणों के किराए का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा। छह अप्रैल से शुरू हुई यह योजना राजस्थान व उत्तरप्रदेश के 20-20 जिलों में 90 दिनों के लिए चलाई जाएगी। टैफे की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया कि तलिनाडु के 30 जिलों में कंपनी 4,400 ट्रैक्टर और 15,000 कृषि उपकरणों को इस योजना के तहत एक अप्रैल से ही उपलब्ध करा चुकी है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

राजस्थान में 12, 500 किसानों को मिला इस योजना लाभ

राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर टैफे कंपनी की ओर से सेवा दी जा रही है। अप्रैल मध्य से अब तक 17 हजार पात्र किसानों के आर्डर स्वीकार किए गए है। इनमें से साढ़े बारह हजार किसानों को 40 हजार घंटों से अधिक की सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है।
इस योजना का लाभ उठाने में सीकर जिला सबसे आगे रहा है। यहां 2 हजार 344 किसानों ने 9 हजार से अधिक घंटों कि सेवा ली है। अलवर में 1880 किसानों को 5796, जयपुर में 1162 किसानों को 3557, भरतपुर में 965 किसानों को 2390, अजमेर में 660 किसानों को 2161, बारां में 660 किसानों को 1638, झालावाड के 644 किसानों को 2620, झुंझुंनू के 625 किसानों को 2051, जोधपुर के 617 किसानों को 1946, नागौर के 592 किसानों को 2243, टोंक के 535 किसानों को 1841, करौली के 498 किसानों को 1322 घंटे कि सेवा मुहैया कराई गई हैं।

 

 

किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ उन लघु एवं सीमांत किसानों को मिल सकेगा जिनके पास 2 हैक्टेयर से कम भूमि है।
  • योजना से जुडऩे के लिए किसान का उस राज्य का मूल निवासी होना जरूरी होगा जिस राज्य में वह इस योजना से जुडऩा चाहता है।

 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना : अब देश के हर खेत में होगी सिंचाई, सरकार देगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

 

ऐसे जुड़ सकते है इस योजना से

  • किराए पर मिलने वाले इन ट्रैक्टरों की बुकिंग जे फार्म सर्विसेज मोबाइल ऐप या टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-4200-100 पर की जा सकती है। इसके अलावा किसान राज्य भर में मौजूद इसके क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न ऑन-ग्राउंड माध्यमों से भी ऑर्डर बुक किए जा सकते है।
  • यदि आप राजस्थान में है तो टैफे कंपनी द्वारा संचालित दिए गए इन नंबर 9282222885 पर एसएमएम कर इससे जुड़ सकते है।

 

 

ऐसे करें अपना आर्डर बुक

यदि किसान पहले से जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए आर्डर करना चाहते हैं तो ए लिखकर संदेश भेजे, अगर पंजीकृत नहीं है तो बी लिखकर संदेश भेजें।

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back