अब डिफाल्टर किसानों को भी मिलेगा फसली ऋण, 31 अगस्त अंतिम तारीख

Share Product Published - 14 Aug 2020 by Tractor Junction

अब डिफाल्टर किसानों को भी मिलेगा फसली ऋण, 31 अगस्त अंतिम तारीख

31 अगस्त तक किया जाएगा फसली ऋण का वितरण

कोरोना संकट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अवधिपार यानि डिफाल्टर किसानों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली ऋण देने का फैसला लिया है। राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने मीडिया को बताया कि ऐसे सभी किसान जो ऋण माफी में अपात्र थे और उन्होंने समय पर अपना फसली ऋण चुका दिया था। उन्हें अब भी फसली ऋण दिया जा रहा है। इसके अलावा कई किसान भी ऐसे थे जो ऋण माफी में अपात्र थे तथा उन्होंने अपना फसली ऋण देरी से चुकाया था वे अवधिपार श्रेणी में आए थे।

ऐसे किसानों को भी अब फसली ऋण मिल सकेगा। जिन किसानों ने अभी तक अपना फसली ऋण नहीं चुकाया है तथा जो अवधिपार या डिफाल्टर हो चुके है वह किसान भी ऋण ले सकते हैं। ऐसे किसान अब अवधिपार मूल राशि एवं ब्याज चुकाकर पात्रता की स्थिति में मूल राशि के बराबर पुन: फसली ऋण ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे किसानों के हित में राज्य सरकार के शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसली ऋण मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से फसली ऋण से जुड़े करीब 3.50 लाख अवधिपार ऋणी किसानों को भी फसली ऋण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋण माफी के अपात्र इन किसानों को भी अब शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसली ऋण मिल सकेगा।

 

23 लाख से अधिक किसानों को 7 हजार 321 करोड़ रुपए का ऋण वितरित

सहकारिता मंत्री ने बताया कि 16 अप्रेल से प्रारंभ हुए खरीफ सीजन के फसली ऋण में अब तक 23 लाख 79 हजार किसानों को 7 हजार 321 करोड़ रुपए का फसली ऋण का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 3 लाख नए किसानों को भी फसली ऋण दिया जा रहा है। खरीफ सीजन में फसली ऋण 31 अगस्त तक वितरित होगा।

 

क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को ही मिलेगा इसका लाभ

सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को फसली ऋण मुहैया कराया जाता है। इसमें किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रुपए का रियायती फसल ऋण 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 3 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान का प्रावधान भी है। वहीं कुछ राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, राजस्थान में किसानों को सहकारी बैंकों से अल्पकालिक फसली ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। ये ऋण सुविधा उन ही किसानों को दी जाएगी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है। 

 

 

किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना जरूरी है

  • ब्याज दर 2.00 प्रतिशत जितनी कम हो सकती है।
  • 1.60 लाख रुपए तक के लोन बिना किसी सिक्योरिटी / सुरक्षा के प्रदान किया जाता है।
  • किसानों को फसल बीमा योजना भी प्रदान की जाती है।

 

निम्नलिखित बीमा कवरेज प्रदान की जाती है


•    स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर 50,000 रुपए तक
•    अन्य जोखिमों के मुकाबले 25,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है
•    भुगतान अवधि फसल की कटाई और व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।
•    कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपए तक की लोन राशि निकाली जा सकती है।
•    1.60 लाख रुपए तक के लोन पर सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है।
•    किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में बचत पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करते हैं।
•    सरल ब्याज दर तब तक चार्ज की जाती है जब तक उपयोगकर्ता शीघ्र भुगतान करता है। अन्यथा चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू हो जाती है।


अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back