अब गांवों में कोरोना का कहर, किसानों को कोरोना से बचाने के दमदार उपाय

Share Product Published - 09 Jul 2020 by Tractor Junction

अब गांवों में कोरोना का कहर, किसानों को कोरोना से बचाने के दमदार उपाय

बड़े शहरों से होते हुए गांवों तक पहुंचा कोरोना

कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 21 लाख 62 हजार 680 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 70 लाख 29 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 47 हजार 321 की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के 7 लाख 67 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 लाख 76 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 21 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना का कहर बड़े-बड़े शहरों से होता हुआ गांवों तक भी पहुंच गया है। ऐसे में खेती-किसानी करने वाले किसान भाइयों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार शहरों की अपेक्षा अब गांव-कस्बों में यह बीमारी अधिक तेजी से अपने पैर पसार रही है। तो आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको सुरक्षा के कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनका अनुपालना से किसान भाई सुरक्षित रह सकते हैं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय

कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। किसानों को खेती का कार्य करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालना करना बेहद जरूरी है। किसानों को खेती करते समय इस बात को सर्वाधिक तवज्जों देनी चाहिए और अगर अगर संभव हो तो आदमियों की जगह मशीनो का उपयोग खेती में अधिक करना चाहिए।

 

 

मशीनों के उपयोग में बरतें यह सावधानी

किसान भाइयों को खेती के दौरान मशीनों के उपयोग में भी सावधानी बरतनी चाहिए। हस्तचालित यंत्रों जैसे- हंसिया, खुरपी, कुदाल आदि के उपयोग से पहले एवं बाद में उपकरणों को वाशिंग पाउडर के पानी में अच्छे तरह से धोना चाहिए। मशीनों के चालन हैंडल, स्टीयरिंग आदि की सफाई में विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

फसल कटाई के समय कम से कम दो मीटर की दूरी

कोविड-19 से बचाव में विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित स्वास्थ्य विशेषज्ञ सोशल डिस्टेंसिंग को प्रभावी हथियार बना रहे हैं। इसलिए किसानों को फसल कटाई के दौरान दूरी बनाकर काम करना चाहिए। फसल की कटाई के समय आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए। मजदूर लोग प्रयोग में होने वाले बर्तनों को अलग ही रखें। समूह में भोजन करना इस समय सही नहीं है। अगर एक ही कृषि औजार कई लोग उपयोग कर रहे हैं, तो उपयोग के बाद हाथों को धोना चाहिए। 

 

 

मॉस्क का प्रयोग 

किसानों को खेती के काम के अलावा अन्य घरेलू कामों से भी बाहर निकलना पड़ता है ऐसे में मास्का का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए। किसान भाई बाहर निकलते समय या खेती करते समय नाक एवं मुंह को ढकना न भूलें। मास्क का उपयोग हर हाल में करें। अगर किसी मजदूर या साथ काम करने वाले आदमी में सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार के लक्षण दिखाई दे, तो उन्हें लोगों से दूर कर दें। संदेह होने पर निकट के स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें। तो किसान भाई इन छोटी-छोटी सावधानियों को अपनाकर कोरोना के प्रभाव से  बच सकते हैं।

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back