IOTECH | Tractorjunction

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को सस्ते लोन मंजूर, केसीसी कार्ड धारकों को फायदा

Share Product Published - 29 Jul 2020 by Tractor Junction

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को सस्ते लोन मंजूर, केसीसी कार्ड धारकों को फायदा

खरीफ की बुवाई में किसानों को मिलेगी मदद

बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 90 करोड़ रुपए के सस्ते लोन को मंजूरी दे दी हैं। इससे करीब 1.1 करोड़ किसानों को फायदा होगा। मीडिया को दिए अपने वक्तव्य में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बताया कि बैंकों ने 1.1 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को 89,810 करोड़ रुपए के सस्ते लोन मंजूर किए हैं।

इससे खरीफ की बुवाई में किसानों को काफी मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि 24 जुलाई 2020 तक, आत्म निर्भर भारत पैकेज के तहत दो लाख करोड़ रुपए के रियायती ऋण में से 111.98 लाख किसान क्रेडिट कार्ड पर कुल 89,810 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

इससे मछुआरों और डेयरी किसानों सहित कुल 2.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि 30 जून तक 70.32 लाख केसीसी धारकों को 62,870 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी थी। बता दें कि सरकार ने 20.97 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत केसीसी के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों, मछुआरों और पशुपालन से जुड़े लोगों को कुल दो लाख करोड़ रुपए का रियायती कर्ज देने की घोषणा की थी। 

 

 

किसानों को क्या होगा फायदा

किसानों के लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण है। इस समय खरीफ की फसल की बुबाई का समय चल रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से किसानों सस्ता लोन मुहैया कराना किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। किसान को कृषि से संबंधित कई कार्यों के लिए धन की आवश्यकता होती है। स्थानीय स्तर पर साहूकारों से धन उधार लेने पर किसानों को ऊंची दर पर ब्याज देना पड़ता है जो किसानों के लिए काफी महंगा पड़ता है। इस लिहाज से बैंकों द्वारा सस्ता लोन दिए जाने से किसानों को सस्ता लोन मिल सकेगा जिससे उनके कृषि संबंधी कार्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। 


किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर मिलने वाले लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं, भुगतान की आसान शर्तें  प्रदान करता है। इसके अलावा, फसल बीमा और सिक्योरिटी-मुक्त बीमा भी उपयोगकर्ता को प्रदान किया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना में किसान को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं-

  • लोन पर दी जाने वाली ब्याज दर 2 प्रतिशत तक कम हो सकती है।
  • बैंक 1.60 लाख रुपए तक के लोन पर सुरक्षा/ सेक्योरिटी नहीं मांगेंगे।
  • विभिन्न आपदाओं के खिलाफ फसल बीमा कवरेज उपयोगकर्ताओं को दिया जाता है।
  • किसान को स्थायी विकलांगता, मृत्यु होने पर बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है, किसान को अन्य जोखिम भी प्रदान किए जाते हैं।
  • भुगतान अवधि फसल की कटाई और उसकी व्यापार अवधि के आधार पर तय की जाती है।
  • कार्ड धारक द्वारा अधिकतम  3.00 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। 
  • किसान जो अपना पैसा किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करते हैं, उन्हें उच्च दर पर ब्याज मिलेगा।
  • शीघ्र भुगतान करने पर किसानों से साधारण ब्याज दर ली जाती है।
  • कार्डधारकों द्वारा समय पर भुगतान करने में विफल रहने पर कंपाउंड ब्याज वसूला जाता है।

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back