प्रवासी मजदूरों ने संभाली खेती की कमान, खरीफ की बुवाई की रफ्तार बढ़ी

Share Product Published - 02 Jul 2020 by Tractor Junction

प्रवासी मजदूरों ने संभाली खेती की कमान, खरीफ की बुवाई की रफ्तार बढ़ी

25 जून तक 316 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई खरीफ की बुवाई, पिछले साल से 162 लाख हेक्टेयर ज्यादा 

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने-अपने गांव लौटे प्रवासी मजदूरों ने अपने खेतों में परिवार के साथ खेती के काम में हाथ बंटाना शुरू किया। इसका परिणाम यह हुआ कि अच्छे मानसून और श्रम की उपलब्धता के कारण इस साल खरीफ फसलों की बुवाई की रफ्तार में तेजी आई है। इस साल खरीफ फसलों की बुआई पिछले साल के मुकाबले दुगुनी गति से हो रही है।

इस साल 25 जून तक 316 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की जा चुकी है। अच्छे मानसून और गांवों में श्रमिकों की उपलब्धता को इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। कोविड-19 संकट की वजह से शहर छोडक़र गांव गए ज्यादातर लोग खेती के कार्य  में जुटे हुए हैं। ऊपर से डीजल की महंगाई के बीच हुई अच्छी बारिश ने बुआई में और तेजी ला दी। केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल के मुताबिक पिछले वर्ष अब तक 154 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी, जबकि इस साल 316 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

इसमें ग्रीष्मकालीन चावल का बुवाई कवरेज क्षेत्र इस वर्ष अब तक करीब 37.71 लाख हेक्टेयर है। वहीं दलहन का बुवाई कवरेज क्षेत्र इस वर्ष अब तक करीब 19.40 लाख हेक्टेयर, मोटे अनाज का 47.96 लाख हक्टेयर, तिलहन का 83.31 लाख हेक्टेयर, गन्ने का 49.69 लाख हेक्टेयर तथा कपास का बुवाई कवरेज क्षेत्र इस वर्ष अब तक करीब 71.69 लाख हेक्टेयर है। यह गणना 25 जून तक तक की है। इस तरह सभी खरीफ फसलों की बुवाई का कवरेज क्षेत्र इस बार पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा है। 

 

 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back