खाद व उर्वरक के दाम बढ़े, देखें इफको की नई रेट लिस्ट

Share Product Published - 25 Oct 2021 by Tractor Junction

खाद व उर्वरक के दाम बढ़े, देखें इफको की नई रेट लिस्ट

जानें, खाद व उर्वरकों के रेट में कितनी हुई है बढ़ोतरी

कई राज्यों में रबी फसल की बुवाई का काम शुरू हो गया है। इसके लिए किसानों को खाद व उर्वरक ( Manure and Fertilizers ) की आवश्कता होगी। ऐसे में इफको ने खाद व उर्वरक के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे अब किसानों को महंगे दामों पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा। हालांकि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी देकर खाद व उर्वरकों के मूल्यों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है की पुराने स्टॉक के रेट में ये बढ़ी हुई कीमतें लागू नहीं होगी। पुराने स्टॉक का खाद और यूरिया प्रिंट पुराने प्रिंट रेट पर ही मिलेगा। ये बढ़ोतरी नए स्टॉक के लिए हैं। 

Buy Used Tractor

खाद व उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी का क्या है कारण

मीडिया में प्रकाशित खबरों में बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल कीमतों में बढ़ोतरी होने से भारत में खाद और उर्वरकों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इधर खाद व उर्वरकों की कमी के कारण किसान खासे परेशान हैं। उसके ऊपर खाद और उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी होना किसानों हित में नहीं है। हालांकि सरकार द्वारा जारी की गई सब्सिडी का लाभ किसानों को मिलेगा जिससे किसानों को राहत मिलेगी। 

यूरिया खाद रेट ( urea fertilizer rate ) / इफको खाद रेट 2021 : खाद व उर्वरक पर कितनी की है बढ़ोतरी

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव (ईफको) ने नाईट्रोजन-फास्फोरस-पोटेशियम व गंधक (एनपीके व एनपी) उर्वरकों के मूल्य में 265 रुपए प्रति बैग तक की वृद्धि अपने उत्पादों में की है। यह बढ़ा हुआ मूल्य 15 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है लेकिन पुराने स्टाक को अभी पुरानी कीमतों पर ही दिया जाएगा इसलिए किसान प्रिंट रेट पर ही उर्वरक की खरीद करें। 

किस उर्वरक के दामों में कितनी की गई है बढ़ोतरी

  • जानकारी के अनुसार नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश युक्त उर्वरक की कीमतों में 265 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। 
  • नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा गंधक युक्त उर्वरक में 70 रुपए प्रति बैग (एक बैग में 50 किलो) तक की वृद्धि की गई है। 
  • वर्तमान में एनपी उर्वरक की 50 किलोग्राम बैग की कीमत 1150 रुपए थी जिसे अब बढ़ाकर 1220 रुपए प्रति बैग कर दिया गया है। 
  • ईफको एनपीके पोषक तत्वों के अनुपात के हिसाब से दो तरह के एनपी के तैयार करता है। अभी 50 किलोग्राम वाला एनपीके (10:26:26 अनुपात) वर्तमान में 1175 रुपए में मिल रहा है इसकी कीमत बढ़ाककर 1440 रुपए कर दी गई है।
  • इसी तरह एनपीके (12:32:16) वर्तमान में 1185 रुपए प्रति बैग मिल रहा है जिसे बढ़ाकर 1450 रुपए प्रति बैग कर दिया गया है।

इफको डीएपी की कीमत ( iffco dap price ) / इन उर्वरकों की कीमतों में नहीं की गई बढ़ोतरी 

  • डीएपी के मूल्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। 50 किलोग्राम का पैकेट 1200 रुपए में ही दिया जाएगा।
  • यूरिया के मूल्य में भी किसी प्रकार का वृद्धि नहीं किया गया है। 45 किलोग्राम का यूरिया 266.50 रुपए में दिया जाएगा।

उर्वरकों के थोक मूल्य में भी हुई बढ़ोतरी ( wholesale prices of fertilizers ) 

ईफको  के उर्वरकों में खुदरा के साथ ही थोक मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है। जो इस प्रकार से है- 

  • एनपीके (10:26:26) - इस उर्वरक की पहले थोक कीमत 23,500 रुपए प्रति मैट्रिक टन थी जिसे बढ़ाकर 28,800 रुपए प्रति मैट्रिक टन कर दिया गया है। 50 किलोग्राम के बैग में यह उर्वरक पहले 1175 रुपए था जो बढ़ाकर 1440 रुपए प्रति बैग हो गया है।
  • एनपीके (12:32:16) - इस उर्वरक की पहले कीमत 23,700 रुपए प्रति मैट्रिक टन थी जो अब बढक़र 29,000 रुपए प्रति मैट्रिक टन हो गई है। 50 किलोग्राम कि बैग में यह उर्वरक पहले 1185 रुपए तथा जो अब बढक़र 1450 रुपए प्रति बैग हो गया है।
  • एनपीके (20:20:0:13) - यह उर्वरक पहले 23000 रुपए प्रति मैट्रिक टन था जो बढक़र 24,400 रुपए प्रति मैट्रिक टन हो गया है। 50 किलोग्राम के बैग में यह उर्वरक पहले 1150 रुपए मेें आता था जिसे बढ़ाकर 1220 रुपए प्रति बैग कर दिया गया है। 

ईफको की बढ़ोतरी के बाद खाद व उर्वरकों की रेट लिस्ट / इफको उत्पाद मूल्य सूची ( IFFCO Product Price List ) 

किसानों की सुविधा के लिए ईफको द्वारा खाद और उर्वरकों में की गई बढ़ोतरी के नए और पुराने रेट को नीचे दी गई तालिका में दिया जा रहा है। 

क्र. सं. खाद व उर्वरक/प्रति बैग पुराना रेट नया रेट
1. एनपी (एक बैग में 50 किलो ) 1150 रुपए 1220 रुपए
2. एनपीके (10:26:26 अनुपात) 1175 रुपए 1440 रुपए
3. एनपीके (12:32:16) 1185 रुपए 1450 रुपए
4. डीएपी (कोई परिवर्तन नहीं) 1200 रुपए 1200 रुपए
5. यूरिया (कोई परिवर्तन नहीं) 266.50 रुपए 266.50 रुपए

नोट- ऊपर दिए गए उर्वरकों के रेट प्रति बैग यानि एक बैग में 50 किलो के रेट हैं। सिर्फ यूरिया का रेट 45 किलो प्रति बैग के हिसाब से है।  

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back