आम का उत्पादन : आम की ये सदाबहार किस्म कराएगी पूरे साल कमाई

Share Product Published - 10 Apr 2021 by Tractor Junction

आम का उत्पादन : आम की ये सदाबहार किस्म कराएगी पूरे साल कमाई

जानें, इस किस्म की विशेषता और लाभ?

फलों में आम का विशेष महत्व है। इसे फलों का राजा भी कहा जाता है। आम खाना और इसका ज्यूस पीना सभी पसंद आता है। गर्म प्रकृति का होने के कारण इसका सेवन मिल्क शेक के रूप में किया जाता है। इसके अलावा आम से कई प्रकार की रेसिपी भी बनाई जाती है। बाजार में आम पापड़, आम से बनी कैंडी सहित डिब्बा बंद मैगो ज्यूस साल भर बिकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो आम का उत्पादन किसानों को काफी फायदा पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। वैसे आम की अधिकतर किस्में साल में एक बार ही फल देती है। लेकिन आम की ये सदाबहार किस्म जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह पूरे साल फल देती है यानि आप इसे एक बार लगाकर कई सालों तक इससे फल प्राप्त करके कमाई कर सकते हैं वे भी पूरे बारह महीने। तो आइए आज हम अपने किसान भाइयों को इस नई किस्म के बारे में जानकारी देते हैं जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है।

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


कोटा के किसान ने विकसित की है ये नई किस्म

राजस्थान के कोटा जिले के किसान श्रीकृष्ण सुमन ने आम की एक ऐसी नई किस्म विकसित की है जिसमें नियमित तौर पर पूरे साल सदाबहार नाम का आम पैदा होता है। आम की यह किस्म आम के फल में होने वाली ज्यादातर प्रमुख बीमारियों और आमतौर पर होने वाली गड़बडिय़ों से मुक्त है। ये आम की बौनी किस्म है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक किसान श्रीकृष्ण सुमन ने सन् 2000 में अपने बागान में आम के एक ऐसे पेड़ को देखा जिसके बढऩे की दर बहुत तेज थी, जिसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की थी। 

उन्होंने देखा कि इस पेड़ में पूरे साल बौर आते हैं। यह देखने के बाद उन्होंने आम के पेड़ की पांच कलमें तैयार की। इस किस्म को विकसित करने में उन्हें करीब 15 साल का समय लगा और इस बीच उन्होंने कलम से बने इस पौधों का संरक्षण और विकास किया। उन्होंने पाया कि कलम लगाने के बाद पेड़ में दूसरे ही साल से फल लगने शुरु हो गए। इस तरह ये किस्म विकसित हुई जिसे बारहमासी सदाबहार किस्म का के नाम से जाना जाता है। इस नई किस्म को नेशनल इन्वोशन फाउंडेशन (एनआईएफ) इंडिया ने भी मान्यता दी। एनआईएफ भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्तसाशी संस्थान है। इतना ही नहीं इस सदाबहार किस्म के आम का विकास करने के लिए श्रीकृष्ण सुमन को एनआईएफ का नौवां राष्ट्रीय तृणमूल नवप्रवर्तन एवं विशिष्ट पारंपरिक ज्ञान पुरस्कार (नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन एंड ट्रेडिशनल नॉलेज अवार्ड) दिया गया है और इसे कई अन्य मंचों पर भी मान्यता दी गई है।


बारहमासी सदाबहार आम की किस्म की विशेषताएं

  • इस किस्म का पेड़ काफी घना होता है और इसे कुछ साल तक गमले में भी लगाया जा सकता है।
  • इसका गूदा गहरे नारंगी रंग का और स्वाद में मीठा होता है। इसके गूदे में बहुत कम फाइबर होता है जो इसे अन्य किस्मों से अलग करता है।
  • पोषक तत्वों से भरपूर आम स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
  • इस किस्म से प्राप्तफल का स्वाद ज्यादा मीठा, लंगड़ा आम जैसा होता है।
  • बौना पेड़ होने के कारण ये किचन गार्डन में लगाने के लिए भी उपयुक्त है।


देशभर से पौधे खरीदने के लिए आ रहे हैं आर्डर

श्रीकृष्ण सुमन को 2017 से 2020 तक देश भर से और अन्य देशों से भी सदाबहार आम के पौधों के 8,000 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। वह 2018 से 2020 तक आंध्र प्रदेश, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और चंडीगढ़ को 6,000 से ज्यादा पौधों की आपूर्ति कर चुके हैं। 500 से ज्यादा पौधे राजस्थान और मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों और अनुसंधान संस्थानों में वे खुद लगा चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के विभिन्न अनुसंधान संस्थानों को भी 4,00 से ज्यादा कलमें भेज चुके हैं।


आम की इस नई किस्म को पंजीकरण कराने की प्रक्रिया जारी

इस नई किस्म को नेशनल इन्वोशन फाउंडेशन (एनआईएफ) इंडिया ने भी मान्यता दी। एनआईएफ भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्तसाशी संस्थान है। एनआईएफ ने आईसीएआर- राष्ट्रीय बागबानी संस्थान इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ हार्टिकल्चरल रिसर्च (आईआईएचआर), बैंगलौर को भी इस किस्म का स्थल पर जाकर मूल्यांकन करने की सुविधा दी। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर के जोबनर स्थित एसकेएन एग्रीकल्चर्ल यूनिवर्सिटी ने इसकी फील्ड टेस्टिंग भी की। अब इस किस्म का, पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम तथा आईसीएआर- नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज (एनवीपीजीआर) नई दिल्ली के तहत पंजीकरण कराने की प्रक्रिया चल रही है।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back