प्रकाशित - 17 Feb 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Krishi Darshan Expo 2025 : कृषि दर्शन एक्सपो 2025 का सोमवार को शानदार तरीके से समापन हो गया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहयोग विभाग, एनआरएफएमटीटीआई, हिसार (हरियाणा) में कृषि एक्सपो के13वें संस्करण कार्यक्रम व सम्मेलन में भारत की कई प्रसिद्ध ट्रैक्टर कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपडेट फीचर्स के साथ अपने बेतहतरीन ट्रैक्टरों व इंप्लीमेंट्स का प्रदर्शन किया। वहीं इस एक्सपो में दो ट्रैक्टर की लॉन्चिंग भी हुई। 17 फरवरी, शनिवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय इस कृषि दर्शन एक्सपो/हिसार मेले में किसानों सहित लाखों की संख्या में लोग पहुंचे और इसे सफल बनाया।
कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में गोपालन एयरोस्पेस की ओर से अक्की 610 एग्री ड्रोन लॉन्च किया गया। इस ड्रोन की खास बात यह है कि यह एक दिन में 30 एकड़ भूमि पर छिड़काव कर सकता है। यह उपयोग में आसान है ओर मात्र 40 से 50 मिनट में चार्ज हो जाता है। यह सिंगल पर्सन ऑपरेशन की सुविधा के साथ आता है। यह ड्रोन एक मिनट में अधिकतम 5 लीटर तक कीटनाशक का स्प्रे कर सकता है। इसमें 10 लीटर कैपेसिटी का टैंक है। यह कृषि ड्रोन 0.5 किलोमीटर की रेंज से उड़ान भरकर 15 मिनट में 2 एकड़ भूमि को कवर कर सकता है।
कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में कुबोटा हार्वेस्टर प्रो 588i-G पेश किया गया। यह हार्वेस्टर 66 एचपी की अधिकतम हाई आउटपुट के साथ आता है। इस कंबाइन हार्वेस्टर में 50 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है जिससे बार-बार ईंधन भरने की समस्या कम हो जाती है। इस हार्वेस्टर में बॉटम थ्रेशिंग, सिंगल ड्रम, एक्सियल फ्लो सिस्टम का उपयोग किया गया है। इससे अनाज को डंठलों से आसानी से अलग किया जा सकता है। इसका थ्रेसिंग यूनिट और 900 एमएम लंबा बड़ा व्यास वाला थ्रेसिंग सिलेंडर है जिसके कारण थ्रेसिंग में कम अनाज का नुकसान होता है। इस तरह यह हार्वेस्टर अनाज कटाई और उसके थ्रेशिंग के काम को आसान बनता है।
कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में शक्तिमान वैक्यूम प्रिसिजन प्लांटर (SVPP-250) को भी प्रदर्शित किया गया। इसकी सहायता से किसान बेहतर अंकुरण के लिए निश्चित गहराई पर पौधे से पौधे के बीच सटीक और समान दूरी रखते हुए किफायती तरीके से बुवाई कर सकते हैं। इसके उपयोग से किसान समय, लागत और श्रम की बचत कर सकते हैं। यह 50 एचपी और इससे ऊपर की रेंज में आता है। यह चार पंक्तियों में बुवाई कर सकता है। इससे किसान मंहगे बीज की 10 से 40 प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं। इससे सरसों, चना, मक्का, मूंगफली, सोयाबीन, कपास के अलावा भिंडी, तरबूज और धनिया जैसी फसलों की बुवाई आसानी से की जा सकती है।
कृषि दर्शन एक्सपो 2025 में जेके टायर कंपनी ने अपना जे के श्रेष्ठा टायर पेश किया। इसमें खास बात ये है कि इस टायर को पहले से मजबूत बनाने के लिए इसमें ऊभरे हिस्से के नीचे ग्रिप दी गई है जिससे यदि टायर घिस जाता है तो यह इस ग्रिप के कारण वह समतल हो जाएगा और घिसने के बाद भी चलता रहेगा। इससे आपका काम रूकेगा नहीं। इस टायर पर कंपनी 7 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी दे रही है और तीन अनकंडीशनल वारंटी दे रही है। ऐसे में यदि तीन साल के दौरान आपका टायर खराब हो जाता है तो कंपनी आपको इसके बदले में नया टायर देगी। ऐसे में यह ऑफर किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।