किसान मेला 2025 : 8 जनवरी से हो रहा है मेला, यह होंगे कार्यक्रम

Share Product प्रकाशित - 07 Jan 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान मेला 2025 : 8 जनवरी से हो रहा है मेला, यह होंगे कार्यक्रम

जानें, 3 दिवसीय इस कृषि मेले में क्या है किसानों के लिए खास

Kisan Mela 2025 : किसानों को नई कृषि तकनीकों की जानकारी से अवगत कराने और उनकी कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कृषि विभाग की ओर से समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कृषि विभाग उत्तरप्रदेश की ओर से जनपद रायबरेली में तीन दिवसीय किसान मेले (Kisan Mela) का आयोजन 8 जनवरी को किया जा रहा है। यह किसान मेला कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत एग्रीक्लाइमेट जोन विषय पर आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से आई.टी.आई. मैदान रायबरेली में लगेगा। कृषि विभाग ने अधिक से अधिक किसानों को इस मेले में शामिल होने की अपील की है। 

तीन दिवसीय किसान मेले में क्या होंगे कार्यक्रम

यूपी के रायबरेली में आयोजित इस किसान मेले में प्रतिदिन किसानों के लिए संगीत टोली और जादूगर के कार्यक्रम हाेंगे। साथ ही मेले में अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इस तीन दिवसीय मेले में होने वाले कार्यक्रम का तिथि वार विवरण इस प्रकार से है-

  • किसान मेले (Kisan Mela) में 8 जनवरी 2025 के दिन होने वाले कार्यक्रम में मेला उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद  जैविक खेती पर परिचर्चा, प्राकृतिक खेती पर परिचर्चा, सनातन यौगिक खेती पर परिचर्चा और उद्यानिकी कृषि पर परिचर्चा होगी। 
  • मेले में 9 जनवरी 2025 के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कृषि यंत्रीकरण पर परिचर्चा, फार्मर रजिस्ट्री पर परिचर्चा, डिजिटल क्रॉप सर्वे पर परिचर्चा और कृषि विभाग एवं सहयोगी विभागों की योजनाओं पर वैज्ञानिक जानकारी एवं सुविधाओं पर परिचर्चा की जाएगी। 
  • किसान मेले (Kisan Mela) में 10 जनवरी 2025 के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तहत कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) पर परिचर्चा, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) पर परिचर्चा,  प्रधानमंत्री फसल बीमा पर परिचर्चा, किसान क्रेडिट कार्ड पर परिचर्चा और इसके बाद मेला समापन सत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। 

बागवानी महोत्सव 2025 में बिके 50 लाख रुपए के पौधे, 12 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित

हाल ही में बिहार सरकार की ओर से पटना के गांधी मैदान में बागवानी महोत्सव 2025 (Horticulture Festival 2025) का आयोजन किया गया। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव (Horticulture Festival) में तीन दिन में 50 लाख रुपए के पौधों की बिक्री हुई। इसमें सबसे ज्यादा गुलाब, गेंदा, मनी प्लांट, एंथेरियम और पंसटिया के कई वैरायटी के पौधे बिके। इसके अलावा छत पर बागवानी योजना (Rooftop Gardening Scheme) के तहत 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। बागवानी महोत्सव के अंतिम दिन कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने तीन दिनों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सबसे अधिक पुरस्कार भागलपुर, उसके बाद पटना और वैशाली के किसानों ने जीते। 

प्रतियोगिता के 297 विजेताओं को 12 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित

बागवानी महोत्सव 2025 (Horticulture Festival 2025) के दौरान हुई प्रतियोगिता में 297 विजेताओं को 12 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य में साढ़े 13 लाख हैक्टेयर में बागवानी हो रही है। इसका रकबा बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र में विशेष फल–फूल व सब्जियों की खेती कराई जाएगी। इस तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव में पौधों के बिचड़ाें, बीजो, शहद और मखानों सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री हुई। तीन दिनों में 2 लाख लोग महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव में 788 किसानों ने 100 स्टॉलों पर 1200 से भी अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए। सबसे अधिक उत्पाद दिखाने में पहले स्थापन पर पूर्णिमा, फिर वैशाली और अन्य जिले रहे। इस बार कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ नर्सरी, बीज, बिचड़ा, सजावटी पौधों, शहद व मखाना आदि के स्टॉल लगाए गए। इनकी करीब 25 लाख रुपए की बिक्री हुई।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back