गेहूं और सरसों की उन्नत किस्मों के बीजों से होगा अधिक उत्पादन

Share Product Published - 19 Oct 2021 by Tractor Junction

गेहूं और सरसों की उन्नत किस्मों के बीजों से होगा अधिक उत्पादन

जानें, कहां से मिलेगा उन्नत बीज और कितनी होगी कीमत 

रबी की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। कई राज्यों में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई शुरू होन वाली है। वहीं सरसों की बुवाई भी किसान करने को तैयार हैं। ऐसे में किसानों को ऐसे बीजों की आवश्यकता होगी जिससे अधिक उत्पादन मिले और फसल में रोग व कीट लगने की संभावना कम हो। यदि बीज अच्छा होगा तो उत्पादन फसल उत्पादन बेहतर होगा। वहीं यदि बीज खराब हुआ तो सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश के किसानों के लिए गेेहूं की क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त गेहूं के उन्नत व प्रमाणिक किस्म बीजों की सिफारिश की गई है। इन बीजों की संतुति मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से की गई है। विश्वविद्यालय ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गेहूं की कुछ अच्छी किस्मों की संतुति की है। इतना ही नहीं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने गेहूं के बीजों की बिक्री की भी व्यवस्था की है।

Buy Used Tractor

गेहूं की इन किस्मों के बीज होंगे उपलब्ध / गेहूं की उन्नत किस्में

मीडिया से मिली जानकारी केे आधार पर विश्वविद्यालय के नोडल बीज अधिकारी के अनुसार गेहूं और सरसों का आधारीय बीज किसानों के लिए उचित कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें गेहूं का फाउंडेशन बीज डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 222, एचडी 3226, डीबीडब्ल्यू 173, डीबीडब्ल्यू 71, डीबीडब्ल्यू 99, डब्ल्यूबी 02 और पीबीडब्ल्यू 226 खरीदा जा सकता है। 

सरसों की इन किस्मों के बीज भी होंगे उपलब्ध / सरसों की उन्‍नत किस्में

गेहूं के अलावा यहां से किसान सरसों के फाउंडेशन बीज भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पूसा विजय (काली सरसों) और एनआरसीवाईएस-0502 (पीली सरसों) का बीज उपलब्ध रहेगा।

एक नवंबर से शुरू होगी बीजों की बिक्री

यूनिवर्सिटी के नोडल बीज अधिकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय के बीज विक्रय केंद्र पर एक नवंबर से गेहूं ओर सरसों की उपरोक्त आधार बीजों का विक्रय किया जाएगा। इसके लिए गेहूं की खेती करने वाले किसान, किसान उत्पादक संघ (एफपीओ), गैर सरकारी संगठन, स्वयं सहायता समूह, सरकारी फर्म, कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों सूचना दी गई है। 

क्या है गेहूं के बीजों की कीमत

  • अब बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत गेहूं के किस्म के हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है। यह इस प्रकार से है-
  • गेहूं की नई किस्म / प्रजातियां- डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 222 और एचडी 3226 के फाउंडेशन बीज की कीमत 50 रुपए प्रति किलोग्राम रखी गई है। 
  • इसके अलावा गेहूं की अन्य किस्मों- डीबीडब्ल्यू 173, डीबीडब्ल्यू 71, डीबीडब्ल्यू 90, डब्ल्यूबी 02 और पीबीडब्ल्यू 226 के फाउंडेशन बीज की कीमत 45 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है। गेहूं के बीज 20 और 40 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध हो सकेंगे।

क्या है सरसों के बीजों की कीमत

अब बात करें सरसों के बीज की कीमत की तो इसके दो तरह के बीज बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें काली व पीली सरसों के बीज किसानों को बेचे जाएंगे। इसमें काली सरसों का बीज 80 रुपए किलोग्राम और पीली सरसों का बीज 85 रुपए किलोग्राम के हिसाब से बेचा जाएगा। 

क्या होता है आधार बीज

आधार बीज वह बीज होता है जो प्रजनक बीज से तैयार किया जाता है। यह बीज प्रमाणीकरण संस्था की देखरेख में तय किए गए पैरामीटर पर पाए जाने पर प्रमाणित किया जाता है। आधार बीज की थैलियों पर सफेद रंग का टैग लगा होता है। इस टैग पर संस्था के अधिकारी के हस्ताक्षर भी होते है। इस तरह यह आधार बीज प्रमाणिक उन्नत बीज होते हैं।

प्रमाणिक बीज बोने से क्या होता है लाभ

उत्तम गुणवत्ता वाला बीज सामान्य बीज की अपेक्षा 20 से 25 प्रतिशत अधिक कृषि उपज देता है। अत: शुद्ध एवं स्वस्थ प्रमाणित बीज अच्छी पैदावार का आधार होता है। प्रमाणित बीजों का उपयोग करने से जहां एक ओर अच्छी पैदावार मिलती है वहीं दूसरी ओर समय एवं पैसों की बचत होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि अच्छे  फसल उत्पादन के  लिए प्रमाणिक बीजों का ही उपयोग करना चाहिए। 

अशुद्ध बीज बोने से क्या होते हैं नुकसान

किसान भाई अगर अशुद्ध बीज बोते व तैयार करते हैं तो उन्हें इससे न तो अच्छी पैदावार मिलती है और न ही बाजार में उसकी अच्छी कीमत। अशुद्ध बीज बोने से एक ओर उत्पादन तो कम होता ही है साथ ही अशुद्ध बीज के फलस्वरूप भविष्य के लिए अच्छा बीज प्राप्त नहीं होता है बल्कि अशुद्ध बीज के कारण खेत में खरपतवार उगने से नींदा नियंत्रण के लिए अधिक पैसा खर्चा करना एवं अंत में उपज का बाजार भाव कम प्राप्त होता है, जिससे किसानों को अपनी फसल का उचित लाभ नहीं प्राप्त होता है। 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back