ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम : पानी की बर्बादी रूकेगी, सरकार से मिलेगा अनुदान

Share Product Published - 21 Sep 2020 by Tractor Junction

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम : पानी की बर्बादी रूकेगी, सरकार से मिलेगा अनुदान

अब प्रदेश में केवल ड्रिप सिस्टम व स्प्रिंकलर से होगी सिंचाई

राजस्थान सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए एक अहम फैसला किया है। इसके तहत अब प्रदेश में नई परियोजनाओं से जिन इलाकों नहर से पानी दिया जाएगा वहां पर खुली सिंचाई पर पाबंदी रहेगी। नई सिंचाई परियोजनाओं के तहत अब बनने वाले नहरी सिंचाई क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर से ही सिंचाई करना अनिवार्य होगा। सीएम अशोक गहलोत ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में नए कमांड क्षेत्रों में केवल ड्रिप और स्प्रिंकलर से ही सिंचाई करने की अनिवार्यता लागू करने के निर्देश दिए है। खुली सिंचाई पर रोक लगाने के पीछे सरकार मकसद पानी की बर्बादी को रोकना है। खुली सिंचाई करने पर पानी काफी लगता है और नहरों से वितरिकाओं तक आने में बीच काफी पानी व्यर्थ ही बह जाता है जिससे पानी की बर्बादी होती है। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

नई परियोजना में केवल ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई होगी लागू

राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद नई परियोजना के तहत अब प्रदेश में केवल ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से ही सिंचाई करना अनिवार्य होगा। राजस्थान सरकार यहां पूर्णतय सांचौर मंडल को लागू कर रही है। बता दें कि जालौर जिले में सांचौर के नर्मदा सिंचाई प्रोजेक्ट के कमांड क्षेत्र में केवल ड्रिप और स्प्रिंकलर से ही सिंचाई का प्रावधान है। सांचौर नहर में परंपरागत नहरी सिस्टम की तरह फ्लड इरिगेशन नहीं है। राजस्थान की यह पहली सिंचाई परियोजना है जिसमें फ्लड इरिगेशन बंद किया गया था। अब सांचौर मॉडल को हर नई सिंचाई परियोजना में लागू किया जाएगा।

 


नए सिस्टम से कैसे होगी पानी की बचत

परंपरागत नहरी सिंचाई से पानी की बर्बादी ज्यादा होती है। इस प्रक्रिया में नहर से पानी वितरिकाओं से होता हुआ किसान के खेत में जाता है। इसमें काफी पानी की बर्बादी होती है जबकि नए जबकि नए सिस्टम में नहर की वितरिका से पाइप से पानी दिया जाएगा। इसमें पानी की बचत होगी। 


क्या है ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति

इस विधि से पानी वर्षा की बूदों की तरह फसलों पर पड़ता है, जिससे खेत में जलभराव नहीं होता है। जिस जगह में खेत ऊंचे - नीचे होते हैं वहां पर सिंचाई कर सकते हैं। इस विधि से सिंचाई करने पर मिट्टी में नमी बनी रहती है और सभी पौधों को एक समान पानी मिलता रहता है। इसमें भी सिंचाई के साथ ही उर्वरक, कीटनाशक आदि को छिडक़ाव हो जाता है। 


ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए सरकार से मिलता है अनुदान

पानी की बचत के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पद्यतियों का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार भी इस पद्धति को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को अनुदान भी दिया जाता है। अलग-अलग राज्य में वहां के नियमानुसार इस पर अनुदान की व्यवस्था अलग-अलग हो सकती है। साधारणत: ड्रिप व फव्वारा सिंचाई के लिए लघु एवं सीमांत किसान को 90 फीसदी अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाता है। इसमें 50 प्रतिशत केंद्रांश व 40 फीसदी राज्यांश शामिल है। दस फीसदी धनराशि किसानों को लगानी होती है। सामान्य किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान मिलता है।


ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई से होते हैं ये लाभ

  • ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई करने पर पानी सीधे पौधों की पत्तियों व जड़ों तक पहुँचता है। इससे पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है। जबकि परंपरागत नहरी खुली सिंचाई में पानी पौधों तक पहुंचते के दरम्यान काफी बर्बाद हो जाता है। 
  • ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई करने पर कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई संभव हो पाती है जिससे उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। 
  • ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई करने पर पौधे में कीटों व खरपतवार पर नियंत्रण होता है। क्योंकि पानी पौधे के आसपास न गिरकर सीधा पौधे की जड़ तक जाता है जिससे पौधे के आसपास अनावश्यक पौधे नहीं उग पाते जिससे कीटों से भी बचाव होता है। 
  • ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई का लाभ एक यह भी है कि इससे भूगर्भ जलस्तर में जो गिरावट हो आ रही है वे भी रूकेगी। क्योंकि इसमें पानी पौधे की जड़ों में जाकर भूमि तक पहुँचाता है जिससे जलस्तर को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा इस पद्धति से सिंचाई करने पर उबड़-खाबड़ भूमि पर भी फसल उगाई जा सकेगी। 
  • ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई करने पर पानी का खर्चा खुली सिंचाई के मुकाबले काफी कम आता है।
     

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back