घरेलू रसोई गैस के दाम : गैस बुकिंग का यह तरीका अपनाएं, 500 रुपए तक की छूट पाएं

Share Product Published - 19 Dec 2020 by Tractor Junction

घरेलू रसोई गैस के दाम : गैस बुकिंग का यह तरीका अपनाएं, 500 रुपए तक की छूट पाएं

देश के करोड़ों घरेलू गैस उपभोक्ताओं के फायदे की बात, एलपीजी गैस रेट में मिलेगी छूट

नमस्कार किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन की इस खास पोस्ट में आपका स्वागत है। ट्रैक्टर जंक्शन का हमेशा यह प्रयास रहा है कि किसानों के हित और फायदे की बात को बताएं जिससे देश का किसान खुशहाल हो सके। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आप 31 दिसंबर से पहले अपना घरेलू गैस सिलेंडर बुक कराकर कैसे 500 रुपए तक का फायदा पा सकते हैं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

जानिएं, देश में घरेलू रसोई गैस के दाम और कितनी मिलेगी छूट

आपको बता दें कि पिछले एक माह के दौरान घरेलू रसोई गैस के दामों में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। अब उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर अलग-अलग राज्यों में 650 रुपए से 700 रुपए के बीच मिल रहा है। अब हम आपको गैंस बुकिंग का एक आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आपको गैस बुक कराने पर 500 रुपए तक की छूट मिलेगी। यह खॉस ऑफर 31 दिसंबर तक मान्य है। आप जानते हैं कि आज हर गांव तक पेटीएम एप ने अपनी पकड़ बना ली है। पेटीएम एप ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए 31 दिसंबर 2020 तक खॉस ऑफर लांच किया है। इसके तहत अगर आप पेटीएम एप से अपना गैस सिलेंडर बुक कराकर भुगतान करते हैं तो आपको 500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। आईए जानते हैं पेटीएम के कैशबैक स्कीम के बारे में।

 

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : 25 दिसंबर को आएगी किस्त

 

एलपीजी सिलेंडर : बुकिंग पर ऐसे मिलेगा 500 रुपए का फायदा

आप सभी जानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दे रही है। इससे कई मोबाइल पेमेंट कंपनियां अस्तित्व में आई हैं। ऐसी ही एक मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने बहुत कम समय में देश में बहुत बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है। पेटीएम समय-समय पर अपने ऐप के माध्मम से ग्राहकों को कई खास ऑफर उपलब्ध कराती है। साल 2020 के अंतिम दिनों में पेटीएम एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 500 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। यह एक बहुत ही खास ऑफर है। यह ऑफर पहली बार ऐप के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने पर दिया जाएगा। अगर आप पेटीएम ऐप से इंडेन या भारत गैस सिलेेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको 500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है।

 


पेटीएम कैशबैंक की खास बातें

  • 500 रुपए का पेटीएम कैशबैक ऑफर उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जो ऐप के माध्यम से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। 
  • कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता को प्रोमो सेक्शन में 'FIRSTLPG' कोड एंटर करना होगा। 
  • उपभोक्ता अगर प्रोमो सेक्शन में प्रोमो कोड एंटर करना भूल जाते हैं तो उन्हें कैशबैंक का लाभ नहीं मिल सकेगा।
  • उपभोक्ताओं के लिए पेटीएम के माध्यम से पहला एलपीजी सिलेंडर बुक करते समय प्रोमो कोड एंटर करना बहुत जरूरी है।
  • उपभोक्ता ऑफर अवधि के दौरान एक बार ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

जानें, पेटीएम से कैसे बुक कराएं एलपीजी सिलेंडर

  • अगर आपके मोबाइल में पेटीएम ऐप नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप ओपन करना होगा।
  • पेटीएम पर केवाईसी कराने वाले उपभोक्ताओं को ही कैशबैक का लाभ मिलेगा।
  • अगर आपको होम स्क्रीन पर एलजीपी सिलेंडर बुकिंग पर कैशबैक का ऑप्शन दिखाई नहीं दे तो आपको शो मोर पर क्लिक करना होगा। 
  • अब लेफ्ट साइड में रिचार्ज एंड पे बिल्स ऑप्शन पर जाएं, इसमें कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको बुक ऐ सिलेंडर पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको गैस प्रोवाइडर कंपनी जैसे भारत गैस, इंडेन या एचपी गैस का चुनाव करके बुक सिलेंडर पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी डालना होगा।
  • अब आपको एलपीजी आईडी, कंज्यूमर नेम और एजेंसी नेम दिखाई देगा, इसे चेक कर लें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • गैस सिलेंडर की कीमत का भुगतान करना होगा।
  • जब एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी होगी, तब आपको कैशबैक पेटीएम वॉलेट में मिल जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें : चीनी निर्यात पर सब्सिडी : 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा फायदा


भारत में रसोई गैस उपभोक्ताओं की स्थिति

भारत दूनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलजीपी गैस उपभोक्ता देश है। देश में एलपीजी की मांग 2025 तक 34 प्रतिशत बढऩे का अनुमान है।  एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। वर्ष 2014-15 में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 14.8 करोड़ थी जो 2017-18 में बढक़र 22.4 करोड़ हो गई। जनसंख्या में तेज बढ़ोतरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी पहुंच बढऩे से एलपीजी उपभोग में औसतन 8.4 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे 2.25 करोड़ टन के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता बन गया है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुमान के अनुसार 2025 तक एलपीजी उपभोग बढक़र 3.03 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। 2040 तक यह आंकड़ा 4.06 करोड़ टन होगा।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back