IOTECH | Tractorjunction

गेहूं की सरकारी खरीद 10 लाख टन के पार, उत्तर प्रदेश ने बढ़ाया खरीद लक्ष्य

Share Product Published - 09 Apr 2018 by Tractor Junction

गेहूं की सरकारी खरीद 10 लाख टन के पार, उत्तर प्रदेश ने बढ़ाया खरीद लक्ष्य

चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 10.49 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की है। पंजाब और हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गेहूं के खरीद लक्ष्य में 10 लाख टन की बढ़ोतरी कर दी है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अब तक मध्य प्रदेश से 8.62 लाख टन, राजस्थान से 32,750 टन, गुजरात से 7,000 टन और हरियाणा से 1.37 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। आगामी सप्ताह में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान से गेहूं की सरकारी खरीद में तेजी आने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश ने 10 लाख टन बढ़ाया खरीद का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के अनुसार राज्य में 50 लाख टन गेहूं की खरीद की जायेगी जबकि पहले 40 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया था। पिछले साल राज्य से सरकारी एजेंसियों ने 36.99 लाख टन की खरीद की थी। राज्य के कृषि मंत्री के अनुसार गेहूं की खरीद के लिए राज्य में 5,500 खरीद केंद्र खोले जायेंगे तथा खरीद के 72 घंटों के अंदर किसानों को उनके बैंक खातों के माध्यम से सीधा भुगतान किया जायेगा।

पजाब और हरियाणा भी बढ़ा चुके हैं खरीद लक्ष्य

पंजाब और हरियाणा ने भी चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर क्रमश: 130 और 80 लाख टन कर दिया है जबकि इससे पहले पंजाब से 119 लाख टन और हरियाणा से 74 लाख टन खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। इन राज्यों में गेहूं के उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले साल पंजाब में 117 लाख टन और हरियाणा में 74.32 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।

रबी में 320 लाख टन की खरीद का अनुमान

इस साल केंद्र सरकार ने 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है जबकि पिछले साल 308 लाख टन की खरीद हुई थी।

गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल

चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन में 1,625 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हुई थी।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back