किसानों को कराना होगा गेहूं का सत्यापन, इसके बाद ही होगी एमएसपी पर खरीद

Share Product प्रकाशित - 15 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को कराना होगा गेहूं का सत्यापन, इसके बाद ही होगी एमएसपी पर खरीद

राज्य में 6500 केंद्रों पर 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, किसान रखें इन बातों का ध्यान

Purchase of wheat at MSP :  किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद के लिए राज्य सरकारें, इसकी तैयारियाें में जुट गई हैं। किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। कई राज्यों ने किसानों से बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी एमएसपी (MSP) के साथ बोनस का लाभ किसानों को देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 मार्च 2025 से गेहूं की खरीद किए जाने का ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025–26 के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित गेहूं क्रय नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नीति के तहत किसानों को एमएसपी (MSP) पर अपना गेहूं बेचने के लिए पहले इसका सत्यापन कराना होगा, उसके बाद ही उनसे एमएसपी पर गेहूं की खरीद की जा सकेगी। इसके अलावा भी एमएसपी पर फसल बेचने वाले किसानों लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं जिसकी किसानों को जानकारी होनी चाहिए ताकि जब वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए मंडी जाएं तो उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

किसानों से किस दर पर की जाएगी गेहूं की खरीद

यूपी सरकार की ओर से केंद्र सरकार की ओर से घोषित किए गए 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। सरकार द्वारा स्वीकृत नीति के अनुसार किसानों को मूल्य समर्थन योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आने की स्थिति में एमएसपी पर गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। इस साल यूपी में 8 क्रय एजेंसियों द्वारा 6500 खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके तहत खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा 1250 खरीद केंद्र, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ द्वारा 3300 खरीद केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा 100 खरीद केंद्र, उत्तर प्रदेश को–ऑपरेटिव यूनियन द्वारा 700 खरीद केंद्र, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा 350 खरीद केंद्र, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित द्वारा 100 खरीद केंद्र तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 400 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे। 

इन अवकाश के दिन भी खुल रहेंगे गेहूं खरीद केंद्र

रबी मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत यूपी सरकार की ओर से गेहूं की खरीद 17 मार्च 2025 से शुरू होगी जो 15 जून 2025 तक जारी रहेगी। किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर, दूसरे शनिवार, स्थानीय अवकाश और शेष कार्य दिवसों में गेहूं खरीद केंद्र खुले रहेंगे जिसमें किसान अपना गेहूं बेच सकेंगे। जिलाधिकारी रविवार को छोड़कर अन्य राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी लक्ष्य की पूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए खरीद केंद्र खुलवा सकेंगे। खरीद केंद्र पर गेहूं की खरीद “पहले आओ-पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जाएगी। लेकिन यदि किसी खरीद केंद्र पर उसकी दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचते हैं तो किसानों को सुविधा के लिए ऑफ लाइन टोकन की व्यवस्था की जाएगी।

Tractor Junction App

किसानों को गेहूं का कराना होगा सत्यापन

राज्य सरकार ने किसानों के लिए गेहूं का सत्यापन करना जरूरी कर दिया है। गेहूं की उपज के आंकलन के लिए किसान द्वारा जितनी भूमि पर गेहूं बोया गया है, उसका ऑनलाइन सत्यापन (100 क्विंटल को छोड़कर) राजस्व विभाग से कराए जाने के बाद किसान से गेहूं की खरीद की जाएगी। बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण करते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी। बटाईदार व मूल किसान भू–स्वामी के बीच लिखित सहमति से मूल किसान के भूलेख और उसके आधार लिंक्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजकर पंजीकरण कराते हुए बटाईदार किसान द्वारा गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर बेचा जा सकेगा। 

गेहूं की खरीद में होगा ई–पॉप मशीन का इस्तेमाल 

रबी मार्केटिंग सीजन 2025–26 में इलेक्ट्रॉनिक प्लाइंट ऑफ पर्चेज मशीन के जरिये किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा खरीद केंद्र या मोबाइल क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। ई–पॉप मशीन के माध्यम से की गई खरीद के अलावा किसी भी खरीद को मान्यता नहीं दी जाएगी। मोबाइल खरीद केंद्रों पर होने वाली प्रत्येक खरीद का ई–पॉप डिवाइस द्वारा अक्षांश–देशांतर भी कैप्चर किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top