मंडी में नया गेहूं आने पर भी कम नहीं हो रही कीमतें, 5800 रुपए पहुंचा भाव

Share Product प्रकाशित - 07 Apr 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मंडी में नया गेहूं आने पर भी कम नहीं हो रही कीमतें, 5800 रुपए पहुंचा भाव

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव और आगे बाजार का रूख

Latest Gehu Mandi Bhav 2025 :  देश की मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है। इसके बावजूद भी गेहूं की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) यानी एमएसपी (MSP) से ऊपर बनी हुई हैं। सबसे अधिक गेहूं का भाव पुणे मंडी (Wheat price in Pune Mandi) में दर्ज किया गया। यहां गेहूं का भाव 5800 रुपए प्रति क्विंटल तक देखा गया। इसी प्रकार अन्य राज्यों की मंडियों में नए गेहूं की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है जिससे गेहूं की खेती (Wheat cultivation) करने वाले किसान खुश नजर आ रहे हैं। 

वहीं कई राज्य सरकारों की ओर से एमएसपी पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है तो कहीं शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से रबी फसल मार्केटिंग सीजन 2025–26 (Rabi Crop Marketing Season 2025–26) के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो पिछले साल से करीब 150 रुपए अधिक है। इसके बावजूद किसान खुले बाजार में गेहूं बेचने में रुचि दिखा रहे हैं। 

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें, तो अभी नया गेहूं मंडी आने के कारण और आवक कम होने की वजह से किसानों को गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। ज्यों–ज्यों मंडी में गेहूं की आवक में तेजी आएगी उससे भावों में कमी आने की संभावना है। हालांकि भावों के एमएसपी से नीचे होने की उम्मीद कम ही है, लेकिन बाजार पर नजर रखनी जरूरी है, क्योंकि बाजार भावों में प्रतिदिन उतार–चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है और उसी के अनुसार आगे के अनुमान तय किए जाते हैं। 

महाराष्ट्र की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव (Gehu Bhav in Maharashtra Mandi) 

महाराष्ट्र में गेहूं का औसत मूल्य 3300 रुपए क्विंटल और सबसे अधिक बाजार की कीमत 5800 रुपए प्रति क्विंटल है। महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार हैं : 

  • महाराष्ट्र की छत्रपति संभाजीनगर की सिल्लोड मंडी में गेहूं का भाव – 2630 रुपए प्रति क्विंटल     
  • अहमदनगर की ओम चैतन्य मल्टीस्टेट एग्रो पर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी में गेहूं का भाव – 2600 रुपए प्रति क्विंटल     
  • बुलढाना देओलगांव राजा मंडी में गेहूं का भाव – 2851 रुपए प्रति क्विंटल 
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव– 2534 रुपए प्रति क्विंटल
  • अहमदनगर की शेवगांव (बोधेगांव) मंडी में गेहूं का भाव – 2500 रुपए प्रति क्विंटल 
  • बुलढाना की चिकली मंडी में गेहूं का भाव – 2800 रुपए प्रति क्विंटल 
  • छत्रपति संभाजीनगर की पैठण मंडी में गेहूं का भाव – 2800  रुपए प्रति क्विंटल
  • जालना की पार्टुर मंडी में गेहूं का भाव – 2500  रुपए प्रति क्विंटल 
  • लातूर की निलंगा मंडी में गेहूं का भाव – 3100  रुपए प्रति क्विंटल 
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव –  3500 रुपए प्रति क्विंटल 
  • परभनी की गंगाखेड़ मंडी में गेहूं का भाव – 3000 रुपए प्रति क्विंटल 
  • सतारा की वडूज मंडी में गेहूं का भाव – 2650  रुपए प्रति क्विंटल 
  • वर्धा की सिंडी (सेलु) मंडी में गेहूं का भाव – 2570 रुपए क्विंटल  
  • अहमदनगर की जामखेड़ मंडी में गेहूं का भाव – 3000 रुपए क्विंटल    
  • पुणे मंडी में गेहूं का भाव – 5800 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव (Gehu Bhav in MP Mandi)

मध्य प्रदेश में गेहूं का औसत भाव 2425 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे अधिक बाजार भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल है। मध्यप्रदेश  की मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार हैं : 

  • विदिशा की कुरवाई मंडी में गेहूं का भाव –  2460 रुपए प्रति क्विंटल 
  • भिंड की गोहद मंडी में गेहूं का भाव –  2425 रुपए प्रति क्विंटल 
  • सतना मंडी में गेहूं का भाव – 2450  रुपए प्रति क्विंटल
  • अलीराजपुर की जोबाट मंडी में गेहूं का भाव – 2550 रुपए क्विंटल 
  • अशोकनगर की ईसागढ़ मंडी में गेहूं का भाव – 2800  रुपए क्विंटल 
  • बड़वानी    की सेंधवा मंडी में गेहूं का भाव – 2900 रुपए क्विंटल 
  • भिंड की लहर में गेहूं का भाव – 2407  रुपए क्विंटल 
  • छतरपुर    की बिजावर मंडी में गेहूं का भाव – 2601 रुपए प्रति क्विंटल 
  • देवास की हाटपिपलिया मंडी में गेहूं का भाव – 2481 रुपए प्रति क्विंटल     

उत्तर प्रदेश की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव (Gehu Bhav in UP Mandi)

वर्तमान बाजार दरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गेहूं का औसत भाव 2442.5 रुपए क्विंटल और सबसे अधिक बाजार की कीमत 2800 रुपए प्रति क्विंटल है। उत्तर प्रदेश  की मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार हैं : 

  • खीरी (लखीमपुर) की मैगलगंज मंडी में गेहूं का भाव – 2435 रुपए प्रति क्विंटल 
  • मैनपुरी की बेवर मंडी में गेहूं का भाव – 2455 रुपए प्रति क्विंटल
  • रायबरेली की जायस मंडी में गेहूं का भाव – 2425 रुपए प्रति क्विंटल 
  • बदायूं की दातागंज मंडी में गेहूं का भाव – 2500 रुपए प्रति क्विंटल 
  • बलरामपुर की तुलसीपुर मंडी में गेहूं का भाव – 2750 रुपए प्रति क्विंटल 
  • हमीरपुर    की कुरारा मंडी में गेहूं का भाव – 2550 रुपए प्रति क्विंटल 
  • जालौन (उरई) की माधोगढ़ मंडी में गेहूं का भाव – 2460  रुपए प्रति क्विंटल 
  • उन्नाव की बांगरमऊ मंडी में गेहूं का भाव – 2500  रुपए प्रति क्विंटल 
  • बुलंदशहर की जहांगीराबाद मंडी में गेहूं का भाव – 2520  रुपए प्रति क्विंटल 
  • लखनऊ    की बंथरा मंडी में गेहूं का भाव – 2438  रुपए प्रति क्विंटल 
  • सीतापुर    की हरगांव (लहारपुर) मंडी में गेहूं का भाव – 2455 रुपए प्रति क्विंटल 
  • कानपुर देहात की पुखरायां मंडी में गेहूं का भाव – 2460 रुपए प्रति क्विंटल 
  • ललितपुर की महरौनी मंडी में गेहूं का भाव – 2600 रुपए क्विंटल 
  • मुजफ्फरनगर की खतौली मंडी में गेहूं का भाव – 2800 रुपए क्विंटल 

राजस्थान की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव (Gehu Bhav in Rajasthan Mandi)

राजस्थान में गेहूं का औसत भाव 2456 रुपए क्विंटल और सबसे अधिक बाजार की कीमत 2745 रुपए प्रति क्विंटल है। राजस्थान की मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार हैं : 

  • बूंदी मंडी में गेहूं का भाव – 2550 रुपए प्रति क्विंटल 
  • गंगानगर की सूरतगढ़ मंडी में गेहूं का भाव – 2575 रुपए प्रति क्विंटल 
  • टोंक की दूनी मंडी में गेहूं का भाव – 2400 रुपए प्रति क्विंटल 
  • झुंझुनूं मंडी में गेहूं का भाव – 2600 रुपए प्रति क्विंटल
  • बारां की आट्रू मंडी में गेहूं का भाव – 2486  रुपए प्रति क्विंटल 
  • बारां की नाहरगढ़ मंडी में गेहूं का भाव – 2575  रुपए क्विंटल 
  • बारां की समरनियान मंडी में गेहूं का भाव – 2463 रुपए प्रति क्विंटल 
  • उदयपुर की फतेहनगर मंडी में गेहूं का भाव – 2573  रुपए प्रति क्विंटल 
  • बूंदी की देई मंडी में गेहूं का भाव – 2527 रुपए प्रति क्विंटल
  • हनुमानगढ़ की गोलूवाला मंडी में गेहूं का भाव – 2551 रुपए प्रति क्विंटल 
  • जयपुर ग्रामीण की बस्सी मंडी में गेहूं का भाव – 2745 रुपए प्रति क्विंटल     
  • झालावाड़ की खानपुर मंडी में गेहूं का भाव –  2521 रुपए प्रति क्विंटल 

हरियाणा की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव  (Gehu Bhav in Haryana Mandi)

हरियाणा में गेहूं का औसत भाव – 2425 रुपए क्विंटल और सबसे अधिक बाजार भाव 2524 रुपए प्रति क्विंटल है। हरियाणा की मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से हैं : 

  • पानीपत की पानीपत (भरतपुर) मंडी में गेहूं का भाव –  2425 रुपए प्रति क्विंटल    
  • पानीपत मंडी में गेहूं का भाव – 2524 रुपए प्रति क्विंटल 
  • पंचकुला की बरवाला मंडी में गेहूं का भाव –  2425 रुपए प्रति क्विंटल 
  • फरीदाबाद की बल्लभगढ़  मंडी में गेहूं का भाव– 2425 रुपए प्रति क्विंटल 
  • सोनीपत की न्यू ग्रेन मार्केट मंडी में गेहूं का भाव – 2425 रुपए प्रति क्विंटल 

किसानों को सलाह (Advice to farmers)

ऊपर दिए गए गेहूं के मंडी भाव (Gehu ke Bhav)  सबसे उच्चतम भाव हैं। गेहूं के भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। साधारण गेहूं का भाव कम मिलता है, जबकि शरबती गेहूं का भाव (Sharbati wheat price) अधिक होता है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी गेहूं की फसल की खरीद-फरोख्त करने से पहले अपने क्षेत्र की निकटतम मंडी में बाजार भावों की जानकारी अवश्य कर लें और इसके बाद ही अपनी फसल को बेचने के संबंध में उचित निर्णय लें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top