किसानों के लिए खुशखबरी: गेहूं के भाव में हुई 5 प्रतिशत की वृद्धि

Share Product प्रकाशित - 26 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों के लिए खुशखबरी: गेहूं के भाव में हुई 5 प्रतिशत की वृद्धि

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव और आगे बाजार का रूख

गेहूं की खेती (wheat farming) करने वाले किसानों के लिए 2022-23 काफी अच्छा साबित हो रहा है। इस वित्तीय सत्र में किसानों को गेहूं के भाव (wheat prices) काफी अच्छे मिल रहे हैं। यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद से ही गेहूं की कीमत में उछाल देखा गया था जिसका असर अभी तक बना हुआ है। हालांकि बीच में गेहूं के भाव कम भी हुए लेकिन एक बार फिर से गेहूं के भावों में एमएसपी (MSP) की तुलना में 5 प्रतिशत का इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि इस बार बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान भी हुआ जिससे गेहूं की क्वालिटी (quality of wheat) प्रभावित हुई लेकिन इसका असर गेहूं की कीमतों पर बहुत कम दिखाई दे रहा है। बता दें कि रबी मार्केटिंग सीजन 2023-2024 के लिए गेहूं का न्यूनमत समर्थन मूल्य (MSP of Wheat) 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि ओपन मार्केट में गेहूं का भाव एमएसपी से 5 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में किसान एमएसपी की जगह ओपन मार्केट में गेहूं बेच रहे हैं। ओपन मार्केट का भाव 2325 रुपए प्रति क्विंटल या इससे अधिक है। इससे पहले अप्रैल माह में ओपन मार्केट में गेहूं का दाम 2600 रुपए के आसपास था। इधर मंडियों में गेहूं की आवक भी अच्छी हो रही है। इस बार गेहूं उत्पादकों को गेहूं की क्वालिटी प्रभावित होने के बाद भी बेहतर भाव मिल रहा है जिससे किसान खुश हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव, आगे गेहूं को लेकर बाजार का क्या रूख रहेगा और भाव में तेजी बनी रहेगी या गिरावट आएगी आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

अब तक एमएसपी (MSP) पर कितनी हुई गेहूं की खरीद

केंद्र सरकार की ओर से रबी सीजन 2022-23 के लिए 341.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध 23 मई तक केवल 265 टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई है। जबकि कई राज्यों में गेहूं की खरीद बंद हो चुकी है। हालांकि सरकार का कहना है कि वह 30 जून तक गेहूं की खरीद जारी रखेगी। अभी केंद्र सरकार की ओर से जो लक्ष्य तय किया गया है उसमें अभी 76.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अभी बाकी है। इसी प्रकार राज्य भी एमएसपी की खरीद में पीछे चल रहे हैं, बात करें यूपी की तो यहां 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है जबकि अब तक यहां 210499 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हुई है। अभी यूपी अपने लक्ष्य से करीब 14 लाख मीट्रिक टन पीछे है। इसी प्रकार पंजाब को भी अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदना पड़ेगा। वहीं मध्यप्रदेश को अपने निर्धारत लक्ष्य को पूरा करने के लिए 9 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करनी होगी। इसी प्रकार हरियाणा को अपने तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर करनी होगी। हालांकि किसान मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे हैं और एमएसपी पर भी गेहूं की खरीद हो रही है लेकिन एमएसपी पर गेहूं की खरीद कमजोर दिखाई दे रही है। किसान एमएसपी से ऊपर दाम मिलने के कारण मार्केट में गेहूं बेच रहे हैं।

इस समय मंडियों में कितनी हो रही है गेहूं की आवक

अब बात करें मंडियों में गेहूं की आवक की तो इस समय मंडियों में एमएसपी से ऊपर रेट मिलने के कारण यहां आवक अच्छी हो रही है। मध्य भारत में सबसे अधिक गेहूं का रेट मध्यप्रदेश की खातेगांव मंडी में था, यहां अधिकतम रेट 2681 रुपए प्रति क्विंटल रहा और इस मंडी में कुल आवक 581 टन रही। इसी अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक बनी हुई है और किसान को अच्छा भाव मिल रहा है। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का अधिकतम भाव इस प्रकार से है। 

राजस्थान प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • बूंदी मंडी में गेहूं का भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • गंगापुर सिटी मंडी में गेहूं का भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • जयपुर (बस्सी) मंडी में गेहूं का भाव 2490 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कोटा मंडी में गेहूं का भाव 2471 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास है।
  • उनियरा मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • भरतपुर मंडी में गेहूं का भाव 2641 रुपए प्रति क्विंटल है।

हरियाणा की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • आदमपुर मंडी में गेहूं का भाव 2126 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • उचाना मंडी में गेहूं का भाव 2184 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • एलानाबाद मंडी में गेहूं का भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • रोहतक मंडी में गेहूं का भाव 2140 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • फारूखनगर मंडी में गेहूं का भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल है।

गुजरात प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • आणंद मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • चोटिला मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • दाहोद मंडी में गेहूं का भाव 2700 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • धोराजी मंडी में गेहूं का भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • हिम्मतनगर मंडी में गेहूं का भाव 2545 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • जामनगर मंडी में गेहूं का भाव 2230 रुपए प्रति क्विंटल है।  
  • जूनागढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2340 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • महुआ स्टेशन रोड मंडी में गेहूं का भाव 3560 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास है।
  • राजकोट मंडी में गेहूं का भाव 2280 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।  

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • भोपाल मंडी में गेहूं का भाव 2260 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • झाबुआ मंडी में गेहूं का भाव 2221 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव 2471 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • पन्ना मंडी में गेहूं का भाव 2150 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • अशोक नगर मंडी में गेहूं का भाव 3205 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बेतुल मंडी में गेहूं का भाव 2260 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • खरगोन मंडी में गेहूं का भाव 2500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • सागर मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।

महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • देवुलगांव राजा मंडी में गेहूं का भाव 2651 रुपए प्रति क्विंटल है।   
  • देवला मंडी में गेहूं का भाव 2240 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।  
  • जळगांव मंडी में गेहूं का भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल है।   
  • कल्याण मंडी में गेहूं का भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।  
  • मालेगांव मंडी में गेहूं का भाव 2641 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव 2441 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। 
  • पालघर मंडी में गेहूं का भाव 2975 रुपए प्रति क्विंटल है।     
  • पुणे मंडी में गेहूं का भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मुंबई मंडी में गेहूं का भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।   

उत्तरप्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव 2280 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • आजमगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 2290 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • बुलंदशहर मंडी में गेहूं का भाव 2220 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • एटा मंडी में गेहूं का भाव 2260 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • इटावा मंडी में गेहूं का भाव 2230 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • झांसी मंडी में गेहूं का भाव 2240 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कानपुर (अनाज) मंडी में गेहूं का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव 2290 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव 2210 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • मथुरा मंडी में गेहूं का भाव 2290 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मेरठ मंडी में गेहूं का भाव 2340 रुपए प्रति क्विंटल है।

गेहूं को लेकर आगे क्या रहेगा बाजार का रूख

बाजार जानकारों के मुताबिक अभी फिलहाल भावों में 200 से 400 रुपए तक की घटत-बढ़त देखी जा सकती हे। लेकिन अभी रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है। देश में गेहूं का उत्पादन अच्छा हुआ है। इसलिए इसमें अधिक उछाल आने की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इस साल गेहूं के भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर ही रहेंगे। इसलिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी गेहूं की उपज मार्केट में एमएसपी से अधिक दाम पर ही बिकेगी। हालांकि कई राज्यों में गेहूं की एमएसपी पर खरीद बंद हो चुकी है। लेकिन सरकार ने कहा है कि एमएसपी पर गेहूं की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, ऑटोनेक्सट ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back