सरसों व चना की एमएसपी पर खरीद के लिए इस तारीख से शुरू होंगे पंजीयन

Share Product प्रकाशित - 22 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरसों व चना की एमएसपी पर खरीद के लिए इस तारीख से शुरू होंगे पंजीयन

जानें, किस रेट पर होगी सरसों व चना की खरीद और इसके लिए कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

Purchase of Mustard and Gram at MSP : इस समय रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) की घोषणा पहले ही कर दी जाती है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से एमएसपी (MSP) पर चना व सरसों की खरीद के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान में किसानों से चना व सरसों की खरीद 10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जिसके लिए 1 अप्रैल 2025 से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी चना व सरसों फसल काे बेचना चाहते हैं, वे इसके लिए 1 अप्रैल 2025 से पंजीयन कर सकते हैं। 

सरसों व चना कितने बनाए गए हैं खरीद केंद्र

सरसों व चना की खरीद की तैयारियों के संबंध में सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि रबी सीजन 2025–26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद के लिए सभी तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं। इस साल भारत सरकार की ओर से फसल मार्केटिंग सीजन 2025–26 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum support price of mustard) 5950 रुपए प्रति क्विंटल और चने का एमएसपी (MSP of gram) 5650 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। इस साल राज्य में चना की खरीद के लिए 505 और इसी तरह सरसों की एमएसपी पर खरीद के लिए भी 205 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। 

एमएसपी पर कितनी सरसों  व चना खरीदने का रखा लक्ष्य

सहकारिता राज्य मंत्री के अनुसार इस साल राज्य में सरसों की करीब 62 लाख मीट्रिक टन और चने की करीब 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। इसमें से भारत सरकार की ओर से निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुरूप राज्य में सरसों की 13.89 लाख मीट्रिक टन और चने की 6.30 लाख मीट्रिक टन की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना बेचने के लिए किसान पंजीयन 1 अप्रैल 2025 से करा सकते हैं।

कौनसी एजेंसी किस राज्य में करेगी सरसों व चना की खरीद

इस साल राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड के साथ ही एनसीसीएफ की ओर से भी दलहन–तिलहन की खरीद का कार्य राजफैड के माध्यम से कराया जाना है। इसके लिए सरसों व चने के लिए एनसीसीएफ को 217–217 और नैफेड को 288–288 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार राज्य में सरसों व चने के कुल 505–505 खरीद केंद्र स्वीकृत कए गए हैं जिनकी जिलेवार सूची जारी कर दी गई है। एनसीसीएफ द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, जोधपुर, बीकानेर व कोटा के 19 जिलों तथा नैफेड द्वारा राजफैड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और भरतपुर क्षेत्र के 21 जिलों में एमएसपी पर खरीद का काम किया जाएगा।

एमएसपी पर सरसों व चना बेचने के लिए किसान कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान राज्य के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों व चना की फसल को बेचना चाहते हैं, वे एक अप्रैल से अपना पंजीयन ई–मित्र केंद्र (E-Mitra Center) के माध्यम से करा सकते हैं। किसानों को एमएसपी (MSP) पर फसल विक्रय के लिए पंजीयन कराते समय गिरदावरी व पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। ऐसे किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने साथ गिरदावरी व बैंक पासबुक की कॉपी अपने सहित आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। 

किसान गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप विक्रय कर सकेंगे उपज

सहकारिता मंत्री के अनुसार किसान पूर्व की तरह एफएक्यू गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय–विक्रय या ग्राम सेवा सहकारी समिति केंद्र पर विक्रय कर सकेंगे।  किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फसल को साफ–सुधरा कर तथा छानकर क्रय केंद्रों पर लाएं ताकि गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप उनसे जिंस की खरीद की जा सके। किसान भाइयों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए राजफैड में कॉल सेंटर 18001806001 स्थापित किया गया है यहां किसान अपनी एमएसपी पर फसल विक्रय से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top