IOTECH | Tractorjunction

पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश से गेहूं की खरीद जोरो पर, उत्तर प्रदेश व राजस्थान पिछड़े

Share Product Published - 12 May 2020 by Tractor Junction

पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश से गेहूं की खरीद जोरो पर, उत्तर प्रदेश व राजस्थान पिछड़े

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में एमएसपी पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत सभी राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद चल रही है। इसमें पंजाब, हरियाणा व मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीद जोरो पर है। वहीं उत्तर प्रदेश व राजस्थान में सीमित मात्रा में ही गेहूं की समर्थन पर खरीद हो पाई है। आंकडों के अनुसार गेहूं की सरकारी खरीद 252 लाख टन को पार कर चुकी है। इसमें सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी मात्र 4.80 फीसदी है। जो चिंता का विषय है।

 

जूट के बारों की कमी आई खरीद में आडे, कोरोना वायरस का भी प्रभाव

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य कि मंडियों से समर्थन मूल्य पर केवल 12.10 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है जबकि राज्य से खरीद का लक्ष्य 55 लाख टन का तय किया हुआ है। उन्होंने बताया कि जूट बोरों की कमी के कारण ही गेहूं की खरीद में तेजी नहीं आ पा रही थी, लेकिन अब राज्य में प्लास्टिक के बोरो के इस्तेमाल की भी अनुमति दी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य के 2,27,583 किसानों का गेहूं खरीदा जा चुका है। कोरोना वायरस के कारण गेहूं की सरकारी खरीद में सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, इसीलिए राज्य में गेहूं की खरीद 5,859 खरीद केंद्रों के माध्यम से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर 37 लाख टन की खरीद हुई थी।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

 

पंजाब में 26 दिनों में 85 फीसदी लक्ष्य पूरा

पंजाब में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का 85 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इस संबंध में पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य से खरीद के 26 दिनों के अंदर ही गेहूं की खरीद के लक्ष्य का 85 फीसदी पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि राज्य से खरीद का लक्ष्य 135 लाख टन का है जबकि 114.90 लाख टन गेहूं की खरीद 10 मई तक पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्य से समर्थन मूल्य पर 129.12 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।

 

हरियाणा में अब तक 57.60 लाख टन गेहूं की खरीद, 3,76,175 किसानों को करीब 1500 करोड़ का भुगतान

हरियाणा से चालू रबी में अभी तक 57.60 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हो चुकी है जो कि तय लक्ष्य 95 लाख टन का 60.64 फीसदी है। राज्य से पिछले रबी सीजन में 93.20 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार अभी तक राज्य के 3,76,175 किसानों से गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा करीब 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।
 

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back