मध्य प्रदेश सरकार ने लिया फैसला लॉकडाउन के दौरान के बिजली के बिलों में मिलेगी यह छूट

Share Product Published - 01 Jul 2020 by Tractor Junction

मध्य प्रदेश सरकार ने लिया फैसला लॉकडाउन के दौरान के बिजली के बिलों में मिलेगी यह छूट

किसानों को बिजली के बिल में मिलेगी 50% की छूट

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि के साथ–साथ घरेलू बिजली बिल में राहत देने का फैसला लिया है | यह छुट किसानों को 50 प्रतिशत तक दिया जा रहा है | इसके साथ ही राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में हार्स पावर के आधार पर फ्लेट रेट फिक्स कर दिया है | किसान अपने सुविधा के अनुसार हार्स पावर को चयन कर सकता है | राज्य सरकार ने किसानो के सिंचाई के साथ–साथ घरेलू बिजली कि समय भी तय कर दिया गया है | 

प्रदेश के ऐसे सभी घरेलू उपभोगता जो संबल योजना के हितग्राही है एवं जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, उनके आगामी तीन माह अर्थात मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 100 रूपये तक आने पर उनसे इन तीन माहों में मात्र 50 रूपये प्रति माह लिया जा रहा है |

ऐसे सभी घरेलू उपभोगता जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, उनके आगामी तीन माह अर्थात मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 100 रूपये से 400 रूपये तक आने पर उनसे इन तीन माहों में मात्र 100 रूपये प्रति माह की राशि ली जा रही है |

 

 

प्रदेश में एसे घरेलू उपभोक्ता जिनकी माह अप्रैल, 2020 में देयक राशि 100 रूपये से अधिक परन्तु 400 रूपये या उससे कम थी, उनके मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 400 रूपये से अधिक आने पर उनसे इन माहों में देयक की राशि का मात्र 50 प्रतिशत लिया जा रहा है | ऐसे उपभोक्ताओं के देयकों की शेष 50 प्रतिशत राशि के भुगतान के संबंध में देयकों की जांच के बाद निर्णय लिया जायेगा |

 

सभी कंपनियों के ट्रैक्टरों के मॉडल, पुराने ट्रैक्टरों की री-सेल, ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन, कृषि के आधुनिक उपकरण एवं सरकारी योजनाओं के नवीनतम अपडेट के लिए ट्रैक्टर जंक्शन वेबसाइट से जुड़े और जागरूक किसान बने रहें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back