गर्मियों में गाय-भैंसों का दूध बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके, होगा लाभ

Share Product प्रकाशित - 11 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गर्मियों में गाय-भैंसों का दूध बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके, होगा लाभ

जानें, गर्मियों में गाय-भैंसों का दूध बढ़ाने के लिए कारगर उपाय

अक्सर गर्मी के मौसम में गाय-भैंस के दिए जाने वाले दूध की मात्रा कम हो जाती है। पशुपालक इस स्थिति में परेशान हो जाते हैं। इन स्थितियों से बचने के लिए और पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए (Increase Milk Production of Cattle) पशुपालक किसानों को कुछ उपाय अपनाने चाहिए, जिससे वे आसानी से अपने पशु के दुग्ध उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। अक्सर ज्यादा गर्मी की वजह से दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता में होने वाली कमी को देखा जाता है।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम आपको दूध बढ़ाने के तरीके, गर्मियों में गाय भैंस के दूध घटने के कारण और दूध बढ़ाने के उपचार या दवा के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

गर्मियों में क्यों घटता है दूध? (Why Does Milk Decrease in Summer?)

गाय का दूध गर्मियों में घटने का बड़ा कारण गाय के शरीर में पानी की मात्रा के घटते और बढ़ने रहना है। गर्मी के समय में गाय सर्दियों के अपेक्षाकृत अधिक पसीना बहाती है। हालांकि गाय में दूध घटने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे पोषण की कमी, दुधारू तंत्र में किसी प्रकार की अनुपयुक्तता आदि। लेकिन गर्मियों में गर्म जलवायु की वजह से गाय और भैंस के दूध उत्पादन (Milk Production of Cow & Buffalo) की क्षमता में कमी देखने को मिलता है।

क्या करें किसान?

गर्मियों में राहत के लिए पशुओं के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। गर्मियों में हरे चारे (Green Fodder) की मात्रा की बढ़ा कर गाय के शरीर में तापमान का नियंत्रण अच्छे से किया जा सकता है। चूंकि दूध उत्पादन के कम होने से पशुपालक किसानों (Animal Husbandry Farmers) की आय काफी प्रभावित होती है। इसलिए किसान, अपने पशुओं को राहत देने के लिए कूलर या पंखा लगाने की व्यवस्था कर सकते हैं। कूलर या पंखा लगाकर भी गाय के शारीरिक तापमान को बहुत हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

गाय का दूध बढ़ाने की ये है बेहतरीन दवा

दूध बढ़ाने के लिए 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल लें। तेल को 250 ग्राम गेहूं के आटे में मिला कर शाम को पशुओं को चारा खिलाने और पानी पिलाने के बाद खिलाएं। बता दें कि इस दवा को खिलाने के बाद पशुओं को पानी न पिलाएं। ध्यान रखें कि दवा खिलाते हुए भी पशु को पानी नहीं पिलाना है। 7 से 8 दिनों में ही आपको इस दवा का फर्क दिखने लग जाएगा और दूध बढ़ने लगेगा।

लोबिया घास खिला कर भी बढ़ा सकते हैं गाय-भैंस का दूध

लोबिया घास में प्रोटीन और फाइबर (Protein and Fiber) की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये दोनों तत्व पशुओं में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए जरूरी होते हैं। कई विशेषज्ञ बताते हैं कि दुधारू पशुओं को यदि लोबिया घास (Cowpea Grass) खिलाया जाए तो पशु के दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है। इसके अलावा लोबिया घास की एक खासियत ये भी है कि अन्य घास के तुलना में लोबिया घास अधिक पाचक है। 

Tractor Junction Mobile App

दूध बढ़ाने वाली ये औषधि मिश्रण खिलाकर भी बढ़ाया जा सकता है दूध

गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे से एक ऐसा मिश्रण तैयार किया जा सकता है। जिससे गाय की दूध देने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी। गेहूं का दलिया, गुड़ शरबत, जीरा, मैथी, अजवाइन और कच्चा नारियल का मिश्रण गाय के बयाने के 3 दिन बाद तक दिया जाए तो पशु के दुग्ध उत्पादन की क्षमता को बरकरार रखा जा सकता है। इस औषधि की मदद से गाय के पाचन तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र और दुग्ध तंत्र में भी सुधार होता है। 

संभव हो तो पशुओं को खुला छोड़ें, हर दिन ठंडे पानी नहवाएं

आसपास यदि चारागाह की सुविधा हो तो आसपास पशुओं को खुला छोड़ें और चरने दें। खुले में घूमने से पशुओं में एक तरह से ताजगी का संचार होता है। ठंडे पानी से पशुओं को नहलाएं। साथ ही पशु की देखभाल पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि गाय के दूध की मात्रा गाय के उम्र, जाति, गाय के स्वास्थ्य पर भी निर्भर करता है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back