प्रकाशित - 18 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
इस समय देश की मंडियों में कपास की आवक बनी हुई है। किसानों को कपास के भाव भी ठीक मिल रहे हैं। खास बात यह है कि कपास के भावों में अधिक-उतार चढ़ाव जैसी स्थिति नहीं है। बाजार का रूख बिलकुल सामान्य बना हुआ है। कपास के भावों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होने से देश की सभी मंडियों में कपास की आवक हो रही है। मंडियों में कपास की आवक बनी रहने से व्यापारी खुश है। बात करें मध्य भारत की तो यहां कपास का सबसे ज्यादा रेट मध्यप्रदेश की खरगोन मंडी में रहा। यहां कपास का अधिकतम रेट 7650 रुपए प्रति क्विंटल रहा और मंडी में कपास की कुल 650 टन की आवक हुई। हालांकि भारत की अन्य कुछ मंडियों में इससे भी ज्यादा रेट देखे गए। राजस्थान और हरियाणा की कई मंडियों में कपास के भाव 8000 रुपए प्रति क्विंटल या इससे ऊपर रहा। लेकिन कपास का स्थिर भाव 7000 से लेकर 7500 रुपए के बीच माना जा सकता है। यदि बात करें राजस्थान के हनुमानगढ़ मंडी की तो यहां कपास का भाव 8150 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं रावतसर मंडी में नरमा का भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 8125 रुपए हो गया। इधर हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में नरमा का भाव 25 रुपए मंदा रहा जिससे यहां नरमा का भाव 7865 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। आदमपुर मंडी में नरमा का भाव 34 रुपए मंदा रहा जिससे यहां नरमा का भाव 8036 रुपए पर आ गया। इस प्रकार सिरसा मंड़ी में 25 रुपए मंदा होकर नरमा का रेट 7965 रुपए हो गया। यदि स्थिर भाव की बात करें तो हरियाणा में कपास का स्थिर भाव 9900 रुपए तक बना रह सकता है। हालांकि हरियाणा की कई मंडियों में कपास के भाव में तेजी भी बनी हुई है जिसमें फतेहाबाद मंडी में नरमा का भाव 7800 रुपए रहा। बरवाला मंडी में नरमा का बोली भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 7931 रुपए हो गया। इसी प्रकार अबोहर मंडी में नरमा का भाव 30 रुपए की तेजी के साथ 7785 रुपए हो गया है। गुजरात कपास का रेट 1400-1600 रुपए प्रति 20 किलोग्राम रहा।
इन दिनों कपास के भावों में थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अभी बाजार में कपास के भावों में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा। मंडियों में कपास की आवक हो रही है। किसान अपनी कपास मंडियों में बेचने ला रहे हैं। जैसे-जैसे कपास की आवक घटेगी वैसे-वैसे कपास के भावों में बढ़ोतरी संभव है लेकिन ये बढ़ोतरी कुछ खास नहीं होगी। कपास के भाव में 100-200 या अधिकतम 500 रुपए की घटत बढ़त हो सकती है बाकी भाव स्थिर ही बने रहने का अनुमान है।
देश की कपास मंडियों में कपास व नरमा के भाव अलग-अलग बने हुए हैं। रोजाना भाव कम या ज्यादा होते रहते हैं। इसलिए किसान भाई अपनी कपास/नरमा की फसल बेचने से पहले स्थानीय मंडी में इसके भावों की जांच जरूर कर लें। आपकी सुविधा के लिए हम यहां देश की प्रमुख मंडियों में कपास/नरमा का भाव दे रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, फोर्स ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।