IOTECH | Tractorjunction

गेहूं की कीमतों में आ सकता है भारी उछाल, जानें, पूरी जानकारी

Share Product प्रकाशित - 05 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गेहूं की कीमतों में आ सकता है भारी उछाल, जानें, पूरी जानकारी

जानें, देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव और आगे बाजार का रूख

गेहूं की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है। बाजार में इस समय गेहूं के भावों को लेकर उथल-पुथल का दौर जारी है। इससे गेहूं की कीमत बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान शुरू हुई गेहूं की विदेशों में मांग की आपूर्ति अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाई है। मांग की अधिकता के कारण गेहूं की बाजार में अच्छी पकड़ बनी हुई है और गेहूं के भावों में तेजी देखी जा रही है। यदि बाजार जानकारों की मानें तो अभी इसके भावों में आगे और उछाल देखा जा सकता है। आने वाले समय में गेहूं का भाव 3 हजार रुपए तक का आंकड़ा छू सकता है। इससे यह खबर उन किसानों के लिए अच्छी है जिन्होंने इस बार अपने खेतों में गेहूं की बुवाई की है। यदि गेहूं में इसी तरह तेजी रही तो किसानों को आने वाले समय में गेहूं के अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।

Buy Used Tractor

तीन हजार पार कर सकता है गेहूं का भाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गेहूं के भावों की चाल 40/50 करके बढ़ेगी। गेहूं अपनी तेजी की चाल चलेगा मिल क्वालिटी 3000 रुपए का आंकड़ा बहुत जल्द बाहर निकल जाएगा। आनेवाले समय में नया गेहूं भी तेजी के भाव से बाजार में आएगा और उसकी मंदी की उम्मीद करना गलत होगा। अभी से बड़े वेयरहाउस एमएनसी कंपनी बुक करने लगी है और दूसरी तरफ एफसीआई के गोदाम में स्टाक का काम अदानी जैसी बड़ी कंपनी ने अपने हाथ में लिया है। ऐसे में बाजार के स्टॉकिस्ट भी अपने लेवर पर तैयार हैं। आने वाला साल 2023 गेहूं के व्यापार के लिए हॉट फेवरेट रहेगा।

भारत में मिनी ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस समय देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

गेहूं के भावों में तेजी का दौर बना हुआ है। गेहूं के इस बार जो भाव एक बार ऊपर चढ़े तो नीचे नहीं आ रहे हैं। गेहूं को लेकर अभी बाजार में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है। देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं के ताजा भाव इस प्रकार से हैं-

उत्तरप्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

उत्तर प्रदेश की मेरठ मंडी में गेहूं का 1890 रुपए से लेकर 2080 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव 1895 रुपए से लेकर 2120 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव 1785 रुपए से लेकर 2160 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव 1861 रुपए से लेकर 2080 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कानपुर मंडी में गेहूं की भाव 1795 रुपए से लेकर 2150 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। 
  • एटा मंडी में गेहूं का भाव 1820 से लेकर 2080 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

मध्यप्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव

इंदौर मंडी में गेहूं का भाव 2260 रुपए से लेकर 2450 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

  • इंदौर मंडी शरबती गेहूं का भाव 3850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • रतलाम मंडी में गेहूं का भाव 2100 रुपए से लेकर 2460 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • जावरा मंडी में गेहूं का भाव 1950 रुपए से लेकर 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव 2000 रुपए से लेकर 2460 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • भावनगर मंडी में गेहूं का भाव 2060 रुपए से लेकर 2530 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • देवास मंडी में गेहूं का भाव 2000 रुपए से लेकर 2030 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • हरदा मंडी में गेहूं का भाव 1950 रुपए से लेकर 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • उज्जैन मंडी में गेहूं का भाव 1880 रुपए से लेकर 2360 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • विदिशा मंडी में शरबती गेहूं का भाव 3850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अशोकनगर मंडी में शरबती गेहूं भाव 3510 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं के भाव

  • नागपुर मंडी में गेहूं का भाव 1790 से 2120 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं शरबती गेहूं का भाव 2840 रुपए प्रति क्विंटल है।
  • अकोला मंडी गेंहू का भाव 1765 रुपए से लेकर 2230 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं अकोला शरबती गेहूं का भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • करंजा मंडी में गेहूं का भाव 1975 रुपए से लेकर 2220 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

राजस्थान की मंडियों में गेहूं के भाव

  • लालसोट मंडी में गेहूं का भाव 1770 रुपए से लेकर 2500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अलवर मंडी में गेहूं का भाव 1695 रुपए से लेकर 2470 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • चौंमू मंडी में गेहूं का भाव 1780 से लेकर 2480 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

गुजरात की मंडी में गेहूं के भाव

राजकोट मंडी में गेहूं का भाव 1790 रुपए से लेकर 2530 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

Tractor Junction Mobile App

हरियाणा मंडी में गेहूं का भाव

हरियाणा मंडी में गेहूं का भाव 1945 से लेकर 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है।

बिहार की मंडी में गेहूं का भाव

बिहार की किशनगंज मंडी में गेहूं का भाव 1670 से लेकर 1890 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

कितना है वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार की ओर से हर रबी और खरीफ सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किए जाते हैं। इस वित्तीय 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। यदि बाजार पर नजर डालें तो किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव बाजार में मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों को इस बार गेहूं से काफी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद की जा रही है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back