इस वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई अब तक की सबसे ज्यादा खरीद, पुराने सारे रिकार्ड टूटे

Share Product Published - 01 Jul 2020 by Tractor Junction

इस वर्ष समर्थन मूल्य पर हुई अब तक की सबसे ज्यादा खरीद, पुराने सारे रिकार्ड टूटे

73 दिनों में 21 लाख 61 हजार मैट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद मेें इस बार राजस्थान राज्य ने रिकार्ड बना कर कमाल कर दिया है। लॉकडाउन के बावजूद इस बार गेहूं की खरीद ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि कोविड-19 के कारण इस बार गेहूं की खरीद के लिए भी कम समय मिल पाया था, इसके उपरांत इसकी खरीद इस बार सबसे ज्यादा हुई।

प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2014-2015 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 21 लाख 55 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जबकि इस वर्ष लॉकडाउन अवधि के बावजूद भी विभाग ने केवल 73 दिनों में अभी तक 21 लाख 61 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीद कर अब तक की सर्वाधिक खरीद का नया रिकार्ड कायम किया है।

 

 

गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद से प्रदेश में लगभग 2 लाख 12 हजार किसानों को लाभान्वित हुए है। अभी तक 4 हजार 160 करोड़ रुपए के गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि पिछले साल वर्ष रोजाना गेहूं की औसत खरीद 13 हजार 187 मैट्रिक टन थी जबकि इस वर्ष 29 हजार 605 मैट्रिक टन गेहूं की प्रतिदिन खरीद की गई जो कि पिछले साल से ढाई गुना अधिक है।

सबसे ज्यादा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चितौडग़ढ़, भरतपुर, बांसवाड़ा और सवाईमाधोपुर जिलों में विभाग द्वारा ज्यादा गेहूं खरीद की गई।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back