Subsidy of Rs 25 Lakh for Agriculture Based Business : सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इसका लाभ किसानों को मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी कृषि स्टार्टअप, प्रोसिसिंग यूनिट या फार्मिंग प्रोजेक्ट के लिए मिल रही है।
यदि आपके पास भी कोई कृषि व कृषि से संबंधित बिजनेस करने का आइडिया है, तो चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से 25 लाख रुपए तक की अनुदान मिल सकता है। आइए जानते हैं, कैसे मिलेगा अनुदान और इसके लिए क्या रहेगी आवेदन की प्रक्रिया।
हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.आर काम्बोज के मुताबिक इस सेंटर के माध्यम से युवा, छात्र, किसान, महिला व उद्यमी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिंग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप आगे बढ़ा सकते सकते हैं। इसके लिए “छात्र कल्याण प्रोग्राम”, “पहल” एवं “सफल 2025” नाम से तीन प्रोग्रामों का चलाए जा रहे हैं।
यह प्रोग्राम छात्रों के लिए प्रारंभ किया गया है जो छात्रों को स्वयं रोजगार की शुरुआत कर उद्यमी बनाने में सहायता प्रदान करेगा। इस प्रोग्राम के तहत केवल पढ़ने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण व 4 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि चयनित छात्र को एकमुश्त दी जाएगी। इस प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण और 5 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है, यह राशि चयनित उम्मीद्वार को एकमुश्त प्रदान की जाएगी।
इस प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण व 25 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किस्तों में दी जाएगी। बता दें कि पिछले 6 सालों 73 स्टार्टअप्स को केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा करीब 9 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। कुलपति ने उक्त कार्यक्रमों से संबंधित विवरण पुस्तिका का विमोचन किया।
कुलपति ने कहा कि युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का यह एक सुनहरा मौका है। एबिक सेंटर से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता प्राप्त करके युवा रोजगार खोजने की बजाय देने वाले बन सकते हैं। इस सेंटर जरिये स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है। इसके साथ ही युवा, किसान, उद्यमी, एबिक सेंटर के माध्यम से कृषि क्षेत्र में प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, सर्विसिंग, पैकेजिंग व ब्रांडिंग करके व्यापार की आपार संभावनाएं तलाश सकते हैं। ये तीनों कार्यक्रम उनको आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि इस सेंटर से अब तक जुड़े युवा उद्यमी व किसानों ने न केवल अपनी कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों रुपए तक पहुंचाया है बल्कि उन्होंने दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है।
योजना के तहत आवेदक को अपने आईडिया का प्रपोजल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU ) की वेबसाइट hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन निःशुल्क है। उसके बाद उस आइडिया का यूनिवर्सिटी वैज्ञानिक व इनक्यूबेशन कमिटी की ओर से एक महीने के प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा। एक महीने के प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी आवेदक के आइडिया को प्रस्तुत करवाएगी। इसके बाद चयनित आवेदक को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा अनुदान राशि स्वीकृत की जाएगी। योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2025 है। योजना व आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
{Vehicle Name}
आम महोत्सव 2025 : लंदन और दुबई के लिए आमों के कंटेनर को हरी झंडी...
अधिक पढ़ेंकृषि विभाग ने आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन, लाइसेंस के साथ मिलेगा स्वरोजगार का अवसर Agri...
अधिक पढ़ेंकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी, समय पर खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश...
अधिक पढ़ेंजानिए कितनी कीमत पर होगी मक्का की खरीदी और कितना मिलेगा अतिरिक्त बोनस किसानों के...
अधिक पढ़ेंजानें, देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव और आगे...
अधिक पढ़ेंकिसानों को मिलेगा ₹15,351 प्रति एकड़ तक का अनुदान, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन...
अधिक पढ़ेंपीएम मोदी मोतीहारी से जारी कर सकते हैं किस्त, जानें, योजना से जुड़ी अपडेटेड जानकारी PM...
अधिक पढ़ेंजयपुर संयंत्र में निर्मित इन तीन ट्रैक्टरों में मिलेगी नई हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी, खरीफ सीजन को...
अधिक पढ़ेंConsidering purchasing a new tractor in 2025, but unsure whether Massey Ferguson or Powertrac is...
अधिक पढ़ें08-July-2025: Mahindra Tractors has launched its new mLIFT Precision Hydraulic System in Rajasthan, aimed at...
अधिक पढ़ेंकॉल बैक का अनुरोध करें
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
ट्रैक्टर से जुडी किसी भी सहायता के लिए
तुरंत अपनी जानकारी भरे और हम आपसे जल्दी संपर्क करेंगे !
Report Incorrect Price -