पिछले 10 दिनों में सोना 5500 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ महंगा

Share Product Published - 07 Aug 2020 by Tractor Junction

पिछले 10 दिनों में सोना 5500 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ महंगा

अभी आगे भी जारी रह सकती है सोने की कीमतों में तेजी

बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तरीके से तेजी का दौर जारी है। बाजार में सोने के आभूषणों की बढ़ती मांग से इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा है। वहीं बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों द्वारा सोने में निवेश को सुरक्षित मानने की बढ़ती सोच सोने के भावों में तेजी ला रही है।

गुरुवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना वायदा का भाव 0.35 प्रतिशत बढक़र 55,290 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इधर 5 अगस्त बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1365 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 56,181 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 5,972 रुपए प्रति किलोग्राम उछाल के साथ 72,726 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बता दें कि पिछले सत्र में, सोने के दाम 55,597 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। इसी तरह आज चांदी सितंबर वायदा 1 प्रतिशत बढक़र 72,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

 

कोरोना संक्रमण काल के दौरान सोना-चांदी की कीमतें बढऩे का कारण

कोरोना संक्रमण काल में सोने की कीमतों में तेजी का दौर लगातार जारी है। इसको लेकर बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण डॉलर में कमजोरी आई है। इससे सोना के भावों में तेजी जारी है, क्योंकि डॉलर की कीमत  ही सोने के भाव में तेजी व गिरावट का उत्तरदायी है। वहीं इस समय केंद्रीय बैंकों की ओर से किए जा रहे राहत  उपायों से भी सोने की कीमतों में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा एक अन्य कारण यह है कि बढ़ते वायरस मामले के कारण लोग सोने में निवेश करने की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

इसके पीछे कारण यह है कि सोने की कीमत सदा बनी रहती  है। इसे बेच कर या गिरवी रख कर आसानी से पैसा प्राप्त किया जा सकता है। जबकि अन्य स्कीम में निवेश करने पर इतनी जल्दी पैसा मिलना मुश्किल होता है। कहने का मतलब है कि सोना-चांदी को रुपए में तब्दील करना अन्य स्कीम के मुकाबले अधिक सहज और सरल है। इसलिए सोना-चांदी की मांग बाजार में अधिक बढ़ रही है। 

 

 

पिछले 10 दिनों में सोने  के भाव ( प्रारंभिक भाव प्रति / दस ग्राम में )

04-08-2020 को 53,600  रुपए
03-08-2020 को 53,564  रुपए 
31-07-2020 को 53,000  रुपए 
27-07-2020 को 51,974  रुपए 
24-07-2020 को 51,047  रुपए
21-07-2020  को 49,163  रुपए 
20-07-2020  को 49,030  रुपए 
17-07-2020  को 48,980   रुपए 
16-07-2020 को 49,280   रुपए 
13-07-2020  को 49,181  रुपए 

 

इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें रही स्थिर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें स्थिर रही। हाजिर सोना 2.039.75 डॉलर प्रति औंस पर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में विदेशी बाजार में सोने के दाम 2055 डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी सोना वायदा 0.3 प्रतिशत चढक़र 2.055.90 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 प्रतिशत गिरकर 26.91 डॉलर प्रति औंस हो गई। जबकि प्लैटिनम 0.4 प्रतिशत बढक़र $.970.67 हो गया।
 

अगर आप अपनी  कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back