प्रकाशित - 01 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
इन दिनों मंडियों में मूंग की आवक होने लगी है। रबी और खरीफ के बीच के समय में बोई गई मूंग की फसल किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। मंडियों में आवक शुरू होने के साथ ही मूंग के भावों में भी चमक दिखाई देने लगी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे किसानों को मूंग के बेहतर भाव मिल सकेंगे। इससे किसानों को लाभ होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों कर्नाटक और राजस्थान के विभिन्न बाजारों में नई फसल की आवक शुरू होने से इसकी शुरुआती कीमतें ऊंची हो गई हैं। इससे कर्नाटक की मंडियों में मूंग की कीमत 8,800 से लेकर 11,000 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गई है। इसमें अच्छी क्वालिटी वाली मूंग की कीमत 10,000 से 11,000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच है। वहीं इससे कम क्वालिटी वाली मूंग की कीमत 8,800 से 10,000 रुपए तक है जो विगत वर्षों के मुकाबले अधिक है। अक्सर देखा गया है कि मूंग का शुरुआती भाव एमएसपी से कम होता है, लेकिन इस बार बाजार में मूंग का शुरुआती भाव काफी अच्छा मिल रहा है जिससे किसान खुश हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मूंग के भावों में बढ़ोतरी का कारण, मूंग का प्रमुख मंडियों में भाव, मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित मूंग को लेकर आगे बाजार के रूख से संबंधित जानकारी दे रहे हैं ताकि किसानों को अपनी मूंग की फसल बेहतर कीमत पर बेचने में मदद मिल सके।
बताया जा रहा है कि इस साल कर्नाटक में मूंग का रकबा 57 प्रतिशत कम होने और मानसून की खराब स्थिति रहने के कारण फसल को नुकसान हुआ है। इससे मूंग के भाव बाजार में बढ़ रहे हैं। इसके शुरुआती भाव एमएसपी से ऊंचे होने से अनुमान है कि आगे इसके भाव और बढ़ सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने मूंग का 2023 के लिए एमएसपी 8,558 रुपए घोषित किया है। जबकि अभी इसके बाजार भाव इससे ऊपर चल रहे हैं। उत्तरी कर्नाटक के उत्पादन केंद्रों के विभिन्न बाजारों में मॉडल भाव 9,388 व 11,143 चल रहा है। मॉडल भाव से यहां तात्पर्य ऐसे भाव से हैं जिस रेट पर अधिकांश तौर पर व्यापार होता है।
यदि बात राजस्थान की करें तो यहां जल्दी बोई गई मूंग की फसल पकने लगी है। बारिश नहीं होने से जल्दी बोई गई मूंग की फसल की स्थिति अच्छी है। जबकि मध्यम और देर से बोई गई मूंग की फसल के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। यदि बारिश नहीं होती है तो इसका आकार घट सकता है। ऐसे में इस समय राजस्थान में बारिश होना फसलों के लिए अच्छा साबित होगा। जोधपुर में नई फसल को मंडी दरें 7,200 व 8,300 के बीच चल रही हैं। जबकि पुरानी फसल का कारोबार 6,500 से 7600 के बीच हो रहा है।
देश की प्रमुख मंडिया में मूंग का भाव अलग-अलग चल रहा है। इसमें बात करें मध्यभारत की यहां टिमरनी मंडी में मूंग का अधिकतम रेट 9001 रुपए प्रति क्विंटल रहा। देश के अलग-अलग मूंग उत्पादक राज्य की मंडियों में इसके भाव इस प्रकार रहे।
(नोट- उपरोक्त् दिए गए मूंग के प्रमुख मंडियों के भावों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव बना रहता है। ऐसे में किसान फसल बेचने से पहले एक बार अपने निकट की मंडी में भावों की जानकारी अवश्य कर लें।)
हर वर्ष की भांति इस विपणन वर्ष 2023-24 के् लिए मूंग का एमएसपी 8,558 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। इससे पहले मूंग का एमएसपी वर्ष 2022-23 में 7,755 रुपए प्रति क्विंटल था। इस बार मूंग के एमएसपी में 10.35 प्रतिशत प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है।
बाजार एक्सपर्ट्स की मानें, तो इस बार विपरित मौसम परिस्थितियों के चलते बारिश कम हुई है। अभी भी मूंग की फसल पक रही है लेकिन बारिश नहीं हो पाई है। अगस्त का महीना पूरा बिना बारिश के गुजर गया है। इससे मूंग की फसल प्रभावित हो सकती है। इसका दाना छोटा रह सकता है और उत्पादन में भी कमी आने की संभावना है। ऐसे में मूंग के भावों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि भावों में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है। कुल मिलाकर इस बार किसानों को मूंग से अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद नजर आ रही है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।