खुशखबर : मुख्यमंत्री ने किया सरसों की एमएसपी पर खरीद का शुभारंभ, जानें, कितना मिलेगा रेट

Share Product प्रकाशित - 11 Apr 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : मुख्यमंत्री ने किया सरसों की एमएसपी पर खरीद का शुभारंभ, जानें, कितना मिलेगा रेट

राज्य में सरसों बेचने के लिए क्या की गई मंडी में व्यवस्था और इससे किसानों को कितना मिलेगा फायदा

Mustard MSP 2025: किसानों के लिए खुशखबर है। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में सरसों की खरीद शुरू हो गई है। हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने सरसों की खरीद का शुभारंभ करते हुए किसानों से एमएसपी पर सरसों का विक्रय करने का आह्वान किया है ताकि किसानों को सरसों पर बढ़े हुए एमएसपी का लाभ मिल सके। जैसा कि राजस्थान में सरसों की कटाई के बाद से ही किसान सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद की राह देख रहे थे, इसी बीच राज्य सरकार ने सरसों की खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों और व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलवाना हमारा लक्ष्य है। सरकार एमएसपी पर खरीद कर किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान समय पर सुनिश्चित कर रही है। 

इस बार किसानों से किस रेट पर होगी सरसों की खरीद (sarson ka MSP)

राजस्थान सरकार की ओर से इस साल 13 लाख 22 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार किसानों से केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद करेगी। इसके अलावा किसानों से एमएसपी पर चने की खरीद भी की जाएगी जिसका एमएसपी रेट 5,650 रुपए प्रति क्विंटल है। 

किसान कितने क्विंटल तक एमएसपी पर बेच सकेंगे सरसों

इस साल सरकार ने एमएसपी पर खरीद के लिए प्रति किसान 40 क्विंटल सीमा तय कर दी है, जो पहले 25 क्विंटल थी। अब प्रत्येक किसान 15 क्विंटल अधिक सरसों को एमएसपी पर बेच सकेंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के किसान अधिक से अधिक एमएसपी पर अपनी सरसों बेचकर लाभान्वित हो सकेंगे। 

इस समय बाजार में क्या चल रहा है सरसों का भाव (sarson ka bhav)

यदि बात करें राजस्थान में सरसों के बाजार भाव की तो इस समय यहां की मंडियों में सरसों के बाजार भाव अलग–अलग मंडियों अलग– अलग चल रहे हैं। किसी मंडी में भाव एमएसपी से ऊपर है तो कहीं इसके बराबर या इससे कम चल रहा है। कमोडिटी ऑनलाइन बाजार भाव के अनुसार राजस्थान की प्रमुख मंडियों में सरसों का भाव इस प्रकार से है: 

  • अलवर मंडी में सरसों का भाव–  6000 रुपए प्रति क्विंटल
  • खैरथल मंडी में सरसों का भाव–  5965 रुपए प्रति क्विंटल
  • झुंझुनूं की सूरजगढ़ मंडी में सरसों का भाव–  5700 रुपए प्रति क्विंटल
  • बारां की समरनियान मंडी में सरसों का भाव– 5758  रुपए प्रति क्विंटल 
  • गंगानगर की सूरतगढ़ मंडी में सरसों का भाव– 5660  रुपए प्रति क्विंटल 
  • झालावाड़ की खानपुर मंडी में सरसों का भाव– 6000 रुपए प्रति क्विंटल
  • दौसा की लालसोट मंडी में सरसों का भाव– 6000 रुपए प्रति क्विंटल 
  • जयपुर ग्रामीण की बस्सी मंडी में सरसों का भाव–  6039  रुपए प्रति क्विंटल 
  • टोंक की मालपुरा (टोडारायसिंह) मंडी में सरसों का भाव– 6301 रुपए प्रति क्विंटल 
  • नागौर की डेगाना मंडी में सरसों का भाव– 5500  रुपए प्रति क्विंटल 
  • सवाई माधोपुर मंडी में सरसों का भाव– 5985 रुपए प्रति क्विंटल 
  • दौसा की मंडावरी मंडी में सरसों का भाव– 6151 रुपए प्रति क्विंटल

एमएसपी पर सरसों बेचने से किसानों को कितना होगा लाभ 

जिन जिलों की मंडियों में भाव एमएसपी से कम चल रहे हैं, वहां के किसानों को एमएसपी पर सरसों बेचने से फायदा हो सकता है, जबकि जिन मंडियों में भाव एमएसपी से अधिक मिल रहा है, वहां के किसानों को बाजार में सरसों बेचने से मुनाफा हो सकता है। ऐसे में किसानों को बाजार भाव पर नजर रखते रहना चाहिए ताकि वे अपनी सरसों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सके। हालांकि बाजार भाव में प्रतिदिन उतार–चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सरसों की बिक्री से पहले अपने क्षेत्र की स्थानीय मंडी से बाजार भाव की जानकारी लेनी चाहिए ओर उसके बाद ही अपनी सरसों बेचने के संबंध में उचित निर्णय लेना चाहिए। 

एमएसपी पर सरसों बेचने के लिए किसान कहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए ई–मित्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। सरसों के लिए पंजीयन 1 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और 10 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरू हो गई है। सरसों के लिए पंजीकरण कराने के लिए किसानों को गिरदावरी और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। इसकी कॉपी किसानों को पंजीकरण फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। किसान अपनी फसल को बेचने के लिए अपने क्षेत्र के क्रय–विक्रय या ग्राम सेवा सरकारी समिति केंद्र पर जा सकते हैं। 

राजस्थान में एमएसपी पर सरसों खरीद के भुगतान की क्या रहेगी प्रक्रिया

राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी। सरसों की खरीद के बाद इसका भुगतान किसानों को उनके जनआधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में ऑनलाइन किया जाएगा। खरीद केंद्रों पर किसानों को उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए इस बार एक प्रबंधक को एक ही केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है। राजफेड में कॉल सेंटर 1800-180-6001 स्थापित किया गया है। खरीद प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी सामाने आने या किसानों को परेशानी हुई तो संबंधित उप रजिस्ट्रार व मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top