प्रकाशित - 04 Mar 2023
होली का त्योहार आने वाला है और इस दिन होलिका दहन के बाद लोग होली का त्योहार मनाएंगे। पिछले दो सालों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण लोग होली का त्योहार नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार उन्हें जी भर कर होली का त्योहार मनाने का मौका मिलेगा। हांलाकि पानी के निरंतर गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए होली पर सरकार की ओर से पानी की बचत और उसके कम खर्च करने की सलाह दी जाती है। इसलिए आजकल सूखी होली का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। अब लोग सूखी होली खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में होली पर हम कुछ खास बिजनेस शुरू करके इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको होली के त्योहार से संबंधित खास 5 बिजनेस की जानकारी दे रहे हैं।
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है। रंग और गुलाल के बिना ये त्योहार अधूरा माना जाता है। इन दिनों लोगों में हर्बल रंग और गुलाल को इस्तेमाल करने का चलन बढ़ गया है। ऐसे में आप होली से पहले हर्बल रंग-गुलाल का बिजनेस कर सकते हैं। हर्बल गुलाल से त्वचा को नुकसान नहीं होता है और पानी की बचत भी होती है। ये आसानी से छूट जाता है। जबकि केमिकल युक्त रंग और गुलाल त्वचा को नुकसान तो पहंचाते ही है, साथ ही इसे छुड़ाने में पानी की बर्बादी भी होती है। इन दिनों हर्बल गुलाल की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आप हर्बल गुलाल का बिजनेस करके काफी अच्छा रुपया कमा सकते हैं। बता दें कि हर्बल गुलाल बनाने में गुलाब फूल, गेंदा, पलाश, चुकंदर, पालक भाजी, नीम पत्ती जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसके प्रयोग से किसी प्रकार के कोई नुकसान का खतरा नहीं होता है।
होली के त्योहार पर बच्चे पिचकारी और खिलौने खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में आप होली से पहले अलग-अलग डिजाइन की पिचकारी बेचकर उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पिचकारियों को अलग-अलग प्रकार के खिलौनों का रूप देकर भी डिजाइन किया जाता है जिससे बच्चे इन पिचकारियों को खरीदने के लिए आकर्षित होते हैं। इस तरह आप होली से पहले पिचकारी खिलौने बेचकर इससे अच्छा खास मुनाफा कमा सकते हैं।
होली के त्योहार पर हंसी-ठिठौली भी खूब होती है। ऐसे में आप होली के त्योहार के रूप से विशेष डिजाइन की गई होली टोपी, मुखौटे और टी-शर्ट का बिजनेस भी कर सकते हैं। इससे आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है। स्कूलों व ऑफिसों में होने वाले होली मिलन समारोह में होली टोपी, मुखौटे और टी-शर्ट की मांग काफी रहती है।
होली के त्योहार पर लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाब लगाकर गले मिलते हैं और होली की खास मिठाई गुजिया और नमकीन खिलाकर आवभगत करते हैं। रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे के घर आते हैं और होली का आनंद लेते हैं। इसी तरह लोग जो मिठाई पसंद नहीं करते वे ड्राई-फ्रूट गिफ्ट पैक का आदान-प्रदान करके त्योहार मनाते हैं। ऐसे में आप गुजिया या ड्राई-फ्रूट बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप आलू पापड़, साबुदान पापड़, चावल के पापड, मैदे के पापड़, चिप्स, भुजिया, मैदे से बनने मट्ठी, गुजिया बनने का समान कच्चा बेचकर या फिर इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले चीजों को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
होली के त्योहार पर होलिका पूजन का काफी महत्व होता है। होली के त्योहार को भक्त प्रहलाद की कथा से जुड़ा हुआ माना जाता है। वहीं कृषि के संदर्भ में इस दिन रबी नई फसल की बाजार में आने की शुरुआत हो जाती है। इसलिए सदियों से ये परंपरा चली आ रही है कि इस दिन होली का दहन के दौरान नए अनाज की बालियों को सेका जाता है और फिर उसके दाने खाये जाते हैं। इस दिन गोबर से बने बड़कुलों या उससे बनी माला भी जलाने का प्रचलन है। ऐसे में गोबर से बने बड़कुलों को बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। होली पूजन के महत्व देखते हुए आप इसकी पूजा सामग्री के पैकेट बनाकर उसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।